Class 10 Science Important MCQs Chapter – 4 is providing by study point and make this by an expert team so student can get benefit from it.
1. प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था-
( a ) कोल्वे ने
( b ) बोहर ने
( c ) बजिलियस ने
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( b )
2 . कैल्सियम कार्बोहाइड जल के साथ अभिक्रिया कर देता है-
( a ) मिथेन
( b ) इथेन
( c ) एथीन
( d ) एथाइन
उत्तर:-( d )
3. निम्न में से हाइड्रोकार्बन कौन है
( a ) H2O
( b ) C6H12O6
( c ) CO2
( d ) HNO3
उत्तर:-( b )
4. -CHO अभिक्रिया मूलक को कहते हैं
( a ) एल्डिहाइड
( b ) एल्कोहल
( c ) कीटोन
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )
5. -COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?
( a ) कीटोन
( b ) एल्डिहाइड
( c ) अम्ल
( d ) इथर
उत्तर:-( c )
6 . निम्नलिखित में से कौन समावयवी है ?
( a ) C2H6 और C6H6
( b ) C5H10 और C2H12
( c ) C2H5OH और CH3 OCH3
( d ) CH4 और C2H6
उत्तर:-( c )
7 . निम्नलिखित में से कौन सह – संयोजी यौगिक है ?
( a ) CH4
( b ) NaCl
( c ) CaCl2
( d ) Na2O
उत्तर:-( a )
8. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन के तीन आबंध है
( a ) CH4
( b ) C2H6
( c ) C3H8
( d ) C2H2
उत्तर:-( c )
9. ब्यूटनॉन एक कार्बनिक यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह है
( a ) कार्बोक्सिलिक अम्ल
( b ) एल्डिहाइड
( c ) कीटोन
( d ) एल्कोहल
उत्तर:-( c )
10. नाइट्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध होते हैं
( a ) एक आबंध
( b ) द्विआबंध
( c ) त्रिआबंध
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( c )
11. एल्कीन का सामान्य सूत्र है
( a ) CnH2n + 2
( b ) CnH2n
( c ) CnH2n – 1
( d ) CnH2n – 2
उत्तर:-( b )
12. एथाइल एल्कोहल का अणु – सूत्र है
( a ) CH3OH
( b ) C2H5OH
( c ) C2H6OH
( d ) C2H2OH
उत्तर:-( b )
13. चीनी का रासायनिक सूत्र है
( a ) CH3 COOH
( b ) C2H12O6
( c ) C12H22O11
( d ) CH3 CHO
उत्तर:-( c )
14. Cn + H2n + 2 निम्न में से किसका सामान्य सूत्र है ?
( a ) एल्काइन का
( b ) एल्कीन का
( c ) एल्केन का
( d ) प्रोपाइल का
उत्तर:-( c )
15. ग्लूकोज का रसायनिक सूत्र है
( a ) C2H5OH
( b ) C6H12O6
( c ) C6H6O6
( d ) C6H6
उत्तर:-( b )
16. कार्बोनिल ग्रुप प्रतिकारक कौन है ?
( a ) –CHO
( b ) > CO
( c ) –COOH
( d ) –O–
उत्तर:-( c )
17. हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्या हैं ?
( a ) समावयवी
( b ) समस्थानिक
( d ) अपररुप
( c ) बहुलक
उत्तर:-( d )
18. मेथेनॉइक अम्ल का सामान्य नाम क्या है ?
( a ) फार्मिक अम्ल
( b ) एसिटीक अम्ल
( c ) प्रोपियोनिक अम्ल
( d ) ब्यूटरिक अम्ल
उत्तर:-( a )
19. एल्कोहल श्रेणी के यौगिकों में कौन – सा अभिक्रियाशील समूह विद्यमान होता है ?
( a ) – CHO
( b ) >C=
( c ) – OH
( d ) – O –
उत्तर:-( c )
20. आक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाए जाते है
( a ) एक
( b ) दो
( c ) तीन
( d ) कोई आबंध नहीं
उत्तर:-( b )