Class 10 Science MCQs Chapter – 6
181. हृदय के वेश्मों का शिथिलन कहलाता है
( A ) सिस्टॉल
( B ) डायस्टॉल
( C ) हृदय संकुचन
( D ) तालबद्ध संकुचन
Ans: -( B )
182. सरीसृप के हदय में होते हैं
( A ) एक अलिन्द एवं दो निलय
( B ) एक अलिन्द एवं एक निलय
( C ) दो अलिन्द एवं एक निलय
( D ) दो अलिन्द एवं दो निलय
Ans: -( C )
183. मछली के हृदय में कितने कोष्ट होते हैं ?
( A ) एक
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार
Ans: -( B )
184. पौधों में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं ?
( A ) उत्सर्जन
( B ) वाष्पोत्सर्जन
( C ) अवशोषण
( D ) प्रकाश – संश्लेषण
Ans: -( B )
185. पौधों में खाद्य – पदार्थों का स्थानांतरण कैसे होता है ?
( A ) अधिक सांद्रता से कम सांद्रता की ओर
( B ) कम सांद्रता से अधिक सांद्रता की ओर
( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( A )
186. किसका अवशोषण पौधे अपने जड़ों से करते हैं ?
( A ) नाइट्रोजन
( B ) फॉस्फोरस
( C ) जल
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
187. ऑक्सीजन का वाहक कौन है ?
( A ) WBC
( B ) RBC
( C ) लसीका
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
188. किस अभिक्रिया द्वारा पौधों में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?
( A ) प्रकाशसंश्लेषण
( B ) विसरण
( C ) किण्वन
( D ) दहन
Ans: -( B )
189. कौन – सा ऊतक जल तथा घुलनशील लवण को मूलरोम से पत्तियों तक पहुँचाती है ?
( A ) फ्लोएम
( B ) जाइलम
( C ) पैरेनकाइमा
( D ) पैलिसेड
Ans: -( B )
190. रक्त के लाल होने का मुख्य कारण इनमें से कौन है ?
( A ) हीमोग्लोबिन की उपस्थिति
( B ) थ्रॉम्बिन की उपस्थिति
( C ) थ्रोम्बोप्लास्टिन का पाया जाना
( D ) फाइब्रिन के कारण
Ans: -( A )
191. S – A नोड द्वारा जनित विद्युत धारा को कौन – सा यंत्र अंकित करता है ?
( A ) स्फाईग्मोमैनोमीटर
( B ) डायलाइजर
( C ) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ
( D ) इनमें से काई नहीं
Ans: -( B )
192 …………. शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण करता है ।
( A ) लिम्फोसाइट
( B ) मोनोसाइट
( C ) बेसोफिल
( D ) न्यूट्रोफिल
Ans: -( A )
193. वाष्पोत्सर्जन में जल के निष्कासन को प्रदर्शित करना
( A ) एक जटिल प्रक्रिया है
( B ) काफी आसान है
( C ) शिक्षक के लिए आसान है
( D ) संभव नहीं है
Ans: -( B )
194. निम्न में सबसे तेज हृदय धड़कन किसका होता है ?
( A ) हवेल
( B ) चूहा
( C ) हाथी
( D ) आदमी
Ans: -( A )
195. फ्लोएम ऊतकों द्वारा कार्बोहाइड्रेट का परिवहन होता है
( A ) ग्लूकोज के रूप में
( B ) फ्रक्टोज के रूप में
( C ) लैक्टोज के रूप में
( D ) सुक्रोज के रूप में
Ans: -( D )
196. पौधों में जाइलम निम्नांकित में से किसके परिवहन के लिए जिम्मेदार है ?
( A ) ग्लूकोज के रूप में
( B ) फ्रक्टोज के रूप में
( C ) लैक्टोज के रूप में
( D ) सुक्रोज के रूप में
Ans: -( A )
197. भोज्य पदार्थ का परिवहन किनके द्वारा होता है ?
( A ) फ्लोएम
( B ) जाइलम
( C ) स्टोमाटा
( D ) इनमें सभी
Ans: -( A )
198. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरुद्ध करता है ?
( A ) लाल रक्त कोशिकाएँ ( R.B.C. )
( B ) श्वेत रक्त कोशिकाएँ ( W.B.C. )
( C ) प्लेट्लैट्स
( D ) लसीका
Ans: -( C )
199. ब्ल्ड समूह AB में कौन – सा एन्टीजेन पाये जाते हैं ?
( A ) एन्टीजेन A
( B ) एन्टीजेन B
( C ) एन्टीजेन O
( D ) एन्टीजेन ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘
Ans: -( D )
200. कौन – सा रक्त समूह सबसे रक्त ले सकता है ?
( A ) A
( B ) B
( C ) AB
( D ) O
Ans: -( C )