Class 10 Science MCQs Chapter – 15
41. निम्न में कौन मैदानी पारिस्थितिक तंत्र को निरूपित करता है ?
( A ) घास → हिरण → बाघ
( B ) घास → ग्रास हॉपर → मेढक → सर्प → गिद्ध
( C ) घास → जलीयकीट → मछली → सारस
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( B )
42. किसी भी पारितंत्र के सभी जैविक घटकों के मध्य एक संबंध होता है
( A ) अन्योन्याश्रय
( B ) उत्पादक – उपभोक्ता
( C ) सहजीवी – परजीवी
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( A )
43. ऊर्जा का पिरामिड हमेशा …………………. होता है ।
( A ) स्लोपिंग
( B ) व्युत्क्रमित
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( A )
44. सही आहार श्रृंखला है
( A ) चिड़िया → साँप → घास
( B ) मछली → घास → गाय
( C ) बकरी → घास → हिरण
( D ) घास → हिरण → शेर
Ans:- ( D )
45. एक पोषी स्तर से दूसरे में स्थानांतरण में-
( A ) ऊर्जा की मात्रा बढ़ती है
( B ) ऊर्जा की मात्रा स्थिर रहती है
( C ) ऊर्जा की कमी होती है
( D ) इनमें से सभी
Ans :- ( C )
46. अधिकतम ऊर्जा किस स्तर पर संचित होती है ?
( A ) उत्पादक स्तर पर
( B ) प्राथमिक उपभोक्ता में
( C ) तृतीयक उपभोक्ता में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
47. उच्च पोषी जीवों को आवश्यकतानुसार भोजन ( ऊर्जा ) प्रदान करने हेतु निचले पोषी स्तर के जीवों की संख्या अधिक होती है , यह एक आकृति बनाती है
( A ) ऊर्जा का पिरामिड
( B ) संख्या का पिरामिड
( C ) पारितंत्र
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
48. ऊर्जा का प्रवाह होता है
( A ) दो दिशाओं में
( B ) अनेक दिशाओं में
( C ) एक दिशा में ( एकपथीय )
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )
49. हमेशा किसी आहारशृंखला का प्रारंभ निम्नलिखित में किसके द्वारा होता है ?
( A ) उपभोक्ता से
( B ) उत्पादक से
( C ) प्राथमिक उपभोक्ता से
( D ) सूक्ष्म उपभोक्ता से
Ans :- ( B )
50. निम्नलिखित में कौन एक आहार श्रृंखला बनाते हैं ?
( A ) घास , मछली तथा मेढक
( B ) शैवाल , घास तथा ग्रासहॉपर
( C ) घास , बकरी तथा मनुष्य
( D ) गेहूँ , आम तथा मनुष्य
Ans :- ( C )
51. किसी भी आहार श्रृंखला में प्रथम पोषी स्तर प्राय : किनसे निर्मित होता है ?
( A ) शाकाहारी
( B ) मांसाहारी
( C ) उत्पादक
( D ) परिमार्जक
Ans :- ( C )
52. ऊर्जा का प्रवाह होता है , जबकि जैव एवं अजैव वातावरण के बीच पथ होता है ।
( A ) एकदिशीय , चक्रीय
( B ) बहुदिशीय , चक्रीय
( C ) एकदिशीय , अचक्रीय
( D ) बहुदिशीय , अचक्रीय
Ans :- ( A )
53. आहार जाल में , जीव अवस्थित होते हैं
( A ) एक पोषी स्तर पर
( B ) दो पोषी स्तर पर
( C ) एक से अधिक पोषी स्तर पर
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )
54. संख्या का पिरामिड होता है
( A ) हमेशा उर्ध्वाधर
( B ) हमेशा व्युत्क्रमित
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )
55. आहार श्रृंखलाओं के जाल को क्या कहते हैं ?
( A ) आहार स्तर
( B ) ऊर्जा प्रवाह
( C ) आहार जाल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )
56. एक आहार श्रृंखला में शाकाहारी से निर्माण होता है
( A ) प्रथम पोषी स्तर का
( B ) द्वितीय पोषी स्तर का
( C ) तृतीय पोषी स्तर का
( D ) चतुर्थ पोषी स्तर का
Ans :- ( B )
57. तालाब की आहार श्रृंखला में मछली किस स्थान पर है ?
( A ) उत्पादक
( B ) प्राथमिक उपभोक्ता
( C ) द्वितीय उपभोक्ता
( D ) तृतीय उपभोक्ता
Ans :- ( C )
58. पारितंत्र में आहार श्रृंखला का क्या महत्त्व है ?
( A ) ऊर्जा का उत्पादन
( B ) ऊर्जा का असंतुलन
( C ) पर्यावरण का असंतुलन
( D ) ऊर्जा का एक स्तर से दूसरे स्तर तक प्रवाह
Ans :- ( D )
59. निम्न में से कौन पर्यावरण – मित्र व्यवहार कहलाते है ?
( A ) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना ।
( B ) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट ( बल्ब ) तथा पंखे का स्विच बंद करना
( C ) माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारे विद्यालय तक पैदल जाना
( D ) उपर्युक्त सभी ।
Ans :- ( A )
60. जो पदार्थ जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं , उन्हें क्या कहते हैं ?
( A ) अजैव निम्नीकरणीय
( B ) जैव निम्नीकरणीय
( C ) अक्रिय ( inert )
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )