Class 10 Science MCQs Chapter – 15
81. सन् 1980 से वायुमंडल में ओजोन की मात्रा में भारी गिरावट क्यों आने लगी ?
( A ) पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से
( B ) क्लोरोफ्लोरो कार्बन ( CFCs ) के इस्तेमाल से
( C ) कार्बन डाइऑक्साइड के कारण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
82. क्लोरोफ्लोरोकार्बन ( CFCs ) पृथ्वी पर जीवन के लिए क्यों हानिकारक है ?
( A ) इससे CO2 ओजोन परत का क्षय होता है
( B ) इससे का क्षय होता है ।
( C ) इससे ऑक्सीजन का क्षय होता है ।
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
83. 1987 के संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) में सहमति बनी थी ।
( A ) .CFC के उत्पादन को 1986 के स्तर पर ही सीमित रखा जाए
( B ) CFC के उत्पादन को 1985 के स्तर पर सीमित रखा जाए
( C ) कचरे का वैज्ञानिक तरीके से समुचित निपटारा करना
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
84. इनमें से कौन जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट ( biodegradable waste ) है ?
( A ) मल मूत्र
( B ) मृत शरीर
( C ) कागज
( D ) इनमें सभी
Ans :- ( D )
85. इनमें से जैव अनिम्नीकरणीय ( non biodegra dable ) अपशिष्ट कौन है ?
( A ) कीटनाशक
( B ) शीशा
( C ) ऐलुमिनियम
( D ) इनमें सभी
Ans :- ( D )
86. कागज के डिस्पोजेबल कप से पर्यावरण स्वच्छ क्यों रह सकता है ?
( A ) क्योंकि कागज जैव अनिम्नीकरणीय है
( B ) क्योंकि कागज जैव निम्नीकरणीय है
( C ) यह सस्ता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
87. कचरा प्रबंधन क्या है ?
( A ) कचरे को फेंक देना
( B ) कचरे को जमा करना
( C ) कचरे का वैज्ञानिक तरीके से समुचित निपटारा करना
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )
88. कचरे का प्रबंधन इसके द्वारा हो सकता है
( A ) कुछ कचरे का पुनः चक्रण
( B ) शहर से बाहर जला देना
( C ) गड्ढों को भरने में उपयोग करना
( D ) इनमें सभी
Ans :- ( D )
89. किस क्रिया द्वारा हानिकारक रसायन खाद्य पदार्थों में एकत्र हो जाते हैं , जो धोने से भी नहीं हटते ।
( A ) ऊर्जा प्रवाह
( B ) भोजन
( C ) जैव – आवर्धन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )
90. रेडियोधर्मी ( Radioactive ) पदार्थ किस प्रकार के अपशिष्ट है ?
( A ) जैव निम्नीकरणीय
( B ) जैव अनिम्नीकरणीय
( C ) पुनः चक्रण वाले पदार्थ
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
91. अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन स्तर में आई कमी को कहते हैं
( A ) CFC
( B ) ऐरोसॉल
( C ) ओजोन छिद्र
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )
92. वायुमंडल में ओजोन परत के क्षय का मुख्य कारक इनमें से किसका बढ़ना है ?
( A ) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
( B ) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
( C ) सल्फर डाइऑक्साइड
( D ) कार्बन मोनोऑक्साइड
Ans :- ( A )
93. सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत हरे पौधे प्रकाश संश्लेषण में उपयोग करते हैं ?
( A ) 50 %
( B ) 5 %
( C ) 2 %
( D ) 1 %
Ans :- ( D )
94. हरे पौधों में सौर ऊर्जा का रूपांतरण किस रूप में होता है ?
( A ) सिर्फ रासायनिक ऊर्जा में
( B ) सिर्फ ऊष्मा ऊर्जा में
( C ) ऊष्मा एवं रासायनिक ऊर्जा में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( C )
95. सौर ऊर्जा किस रूप में हरे पौधों में संचित रहती है ?
( A ) रासायनिक ऊर्जा में
( B ) ऊष्मा ऊर्जा में
( C ) मेटाबोलिज्म में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
96. पौधे मेटाबोलिज्म द्वारा किस ऊर्जा को वातावरण में मुक्त करते हैं ?
( A ) ऊष्मा ऊर्जा
( B ) रासायनिक ऊर्जा
( C ) सौर ऊर्जा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
97. वायुमंडल में सामान्यत :CO2 क्या जाता है
( A ) 78 %
( B ) 0.03 % :
( C ) 21 %
( D ) 4 %
Ans :- ( B )