You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter – 10
Class 10 Science MCQs Chapter – 10

Class 10 Science MCQs Chapter – 10

 

Class 10 Science MCQs Chapter – 10

121. प्रकाश हमें निम्नांकित संचार के साधन प्रदान करता है

 ( A ) काँच रेशों से बनी तंतु 

 ( B ) प्रकाशिक केवल

 ( C ) टेलीफोन

 ( D ) इनमें सभी 

Ans: -( D )

 

122. प्रकाश की निर्वात में चाल ( c1 ) , प्रकाश की माध्यम में चाल ( V2 ) तो अपवर्तनांक ( n ) का मान होगा

 ( A ) n = C1/ V1

 ( B ) n = V1/C1

 ( C ) n = V1 + C1

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: -( A )

 

123. काँच के स्लैब से होकर गुजरने वाली किरण के दूसरे के लिए आपतित किरण और निर्गत किरण एक दूसरे के

 ( A ) असमांतर होती है

 ( B ) एक ही सरल रेखा में होती 

 ( C ) समांतर होती है

 ( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans: -( C )

 

124. क्रांतिक कोण सघन माध्यम में वह आपतन कोण है जिसके लिए विरल माध्यम में अपवर्तन कोण

 ( A ) 45 ° है 

 ( B ) 60 ° है

 ( C ) 90 ° है

 ( D ) 20 ° है 

Ans: -( C )

 

125. वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण ही आकाश में

 ( A ) चंद्रमा टिमटिमाते हैं

 ( B ) तारे टिमटिमाते हैं

 ( C ) अन्य ग्रह टिमटिमाते हैं

 ( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans: -( B )

 

126. आँखों में प्रवेश करने वाले तारे के प्रकाश फ्लक्स में निरंतर परिवर्तन के कारण तारों की स्थिति हमेशा बदलती है जिससे आँखों को तारे दिखते हैं

( A ) टिमटिमाते हुए 

 ( B ) चमकते हुए 

 ( C ) धुंधला होते हुए

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: -( A )

 

127. सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण सूर्य की स्थिति का पता चलता है

 ( A ) वास्तविक स्थिति का

 ( B ) आभासी स्थिति का 

 ( C ) किसी स्थिति का नहीं 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: -( B )

 

128. किस कारण से सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य की चक्रिका चपटी प्रतीत होती है

 ( A ) वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण 

 ( B ) वायुमंडलीय परावर्तन के कारण

 ( C ) वायुमंडलीय कंपन के कारण 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans: -( A )

 

129. जिस लेंस का एक तल उभरा हुआ हो लेकिन दूसरा तल समतल हो तो

 ( A ) अभिसारी ( converging ) 

 ( B ) अपसारी ( diverging ) 

 ( C ) एक तरफ से प्रकाश डालने पर अभिसारी और दूसरी तरफ प्रकाश डालने पर अपसारी 

 ( D ) समतलोत्तल लेंस

Ans: -( D )

 

130. किसी बिम्ब का ∞ पर प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिम्ब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखें ?

 ( A ) लेंस के मुख्य फोकस पर 

 ( B ) फोकस दूरी की दुगुनी दुरी पर

 ( C ) अनंत पर 

 ( D ) लेंस के प्रकाशिक केंद्र और मुख्य फोकस के बीच 

Ans: -( A )

 

131. u , vऔर f के विशिष्ट मान लिए लेंस सूत्र है

 ( A ) 1/v+1/u = 1/f

 ( B ) 1/v – 1/u = 1/f

 ( C ) 1/u – 1/v= 1/ f

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: -( B )

 

132. अवतल लेंस के प्रकरण में प्रतिबिम्ब हमेशा आभासी बनता है , तो आवर्धन ( m ) सदा होता है

 ( A ) धनात्मक 

 ( B ) ऋणात्मक 

 ( C ) कभी धनात्मक तो कभी ऋणात्मक

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: -( A )

 

133. उत्तल लेंस के प्रकरण में जब प्रतिबिम्ब वास्तविक होता है तब आवर्धन ( m ) है

( A ) धनात्मक

 ( B ) ऋणात्मक

 ( C ) ( A ) और ( B ) दोनों 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans: -( B )

 

134. किसी अवतल लेंस के लिए फोकस दूरी होती है

 ( A ) ऋणात्मक

 ( B ) धनात्मक

 ( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: -( A )

 

135. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का S.I. मात्रक क्या है ? 

 ( A ) मी ०

 ( B ) सेटीमीटर

 ( C ) मिमी ० 

 ( D ) मात्रक विहीन 

Ans: -( D )

 

136. किसी उत्तल लेंस के प्रकरण में आवर्धन ( m ) जब प्रतिबिम्ब आभासी होता है तो

 ( A ) धनात्मक होगा

 ( B ) ऋणात्मक होगा

 ( C ) ( A ) और ( B ) दोनों 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: -( A )

 

137. प्रकाशिक माध्यम कितने प्रकार के होते हैं ? 

 ( A ) दो प्रकार 

 ( B ) तीन प्रकार 

 ( C ) एक प्रकार

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: -( A )

 

138. निम्नलिखित में से प्रकाशिक माध्यम कौन है ?

 ( A ) लकड़ी 

 ( B ) शीशा

 ( C ) लोहा

 ( D ) ताँबा

Ans: -( B )

 

139. विरल माध्यम से सघन माध्यम में गमन करने वाली प्रकाश की किरण धीमी हो जाती है । अत : इसका झुकाव

 ( A ) अभिलंब से दूर होता है

 ( B ) अभिलंब के समांतर होता है

 ( C ) अभिलंब की ओर होता है

 ( D ) अभिलंब के लम्बवत् होता है 

Ans: -( C )

 

140. जब प्रकाश की किरणें सघन माध्यम से विरल माध्यम में गमन करती हैं तो इसकी चाल बढ़ जाती है । अत : किरण अभिलंब

 ( A ) की ओर झुक जाता है 

 ( B ) से दूर हट जाता है

 ( C ) से 45 ° के कोण रहता है

 ( D ) के समांतर हो जाता है 

Ans: -( B )

 

141. प्रतिबिंब की ऊँचाई और वस्तु की ऊँचाई के अनुपात को कहते हैं

 ( A ) आवर्धन

 ( B ) संवर्धन

 ( C ) प्रवर्धन

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: -( A )

 

Leave a Reply