Class 10 Science MCQs Chapter – 11
21. स्पेक्ट्रम के किस वर्ण का झुकाव न्यूनतम है ?
( a ) नीला
( b ) आसमानी
( c ) पीला
( d ) लाल
उत्तर:-( d )
22. रेटिना पर किसी वस्तु का उल्टा तथा वास्तविक प्रतिबिंब किसके द्वारा बनता है ?
( a ) परितारिका द्वारा
( b ) पक्ष्माभि पेशियों द्वारा
( c ) अभिनेत्र लेंस द्वारा
( d ) काचाभ द्रव द्वारा
उत्तर:-( c )
23. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?
( a ) काला
( b ) लाल
( c ) हरा
( d ) नीला
उत्तर:-( a )
24. अभिनेत्र लेंस की वक्रता में कुछ सीमाओं तक रूपान्तरण करने का जिम्मेवार है :
( a ) परितारिका
( b ) काचाभ द्रव
( c ) पुतली
( d ) पक्ष्माभि पेशियाँ
उत्तर:-( d )
25. पुतली के साइज को नियंत्रण करनेवाला गहरा पेशिए डायफ्राम क्या कहलाता है ?
( a ) परितारिका
( b ) अभिनेत्र लेंस
( c ) नेत्र – पटल
( d ) रेटिना
उत्तर:-( a )
26. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है
( a ) आयरिस द्वारा
( b ) नेत्र लेंस द्वारा
( c ) सिलियरी पेशियों द्वारा
( d ) कॉर्निया द्वारा
उत्तर:-( c )
27. जब नजदीक की चीज को देखा जाता है , तो अभिनेत्र लेंस की वक्रता त्रिज्या में क्या परिवर्तन होता है ?
( a ) फोकस दूरी बढ़ जाता है
( b ) फोकस दूरी घट जाता है
( c ) लेंस पतला हो जाता है
( d ) कोई परिवर्तन नहीं होता है
उत्तर:-( b )
28. जो नेत्र निकट की वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है
( a ) दूर – दृष्टि दोष
( b ) निकट – दृष्टि दोष
( c ) जरा – दृष्टि दोष
( d ) वांधता
उत्तर:-( a )
29. जब वायुमंडल से होकर सूर्य प्रकाश गुजरता है तो आकाश का रंग नीला दिखता है क्योंकि :
( a ) वायु के सूक्ष्म कण सूर्य – प्रकाश के बैंगनी रंग को तीव्रता से प्रकोर्णित करता है
( b ) वायु के सूक्ष्म कण सूर्य – प्रकाश के नीले रंग को तीव्रता से प्रकीर्णित करता है
( c ) वायु के सूक्ष्म कण सूर्य – प्रकाश के पीले रंग को प्रकीर्णित करता
( d ) वायु के सूक्ष्म कण सूर्य – प्रकाश के लाल रंग को तेजी से प्रकीर्णित करता है
उत्तर:-( b )
30. अभिनेत्र लेंस की वह क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है ।
( a ) समंजय कहलाता है
( b ) लॅस मोटा हो जाता है
( c ) लेंस पतला हो जाता है
( d ) सिलियरी पेशियाँ सिकुड़ जाती है
उत्तर:-( a )
31. किसी नेत्र का निकट – बिन्दु होता है ।
( a ) 25 cm
( b ) 2.5 m
( c ) 25cm
( d ) 3m
उत्तर:-( c )
32 . वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अन्तर होता है ?
( a ) 1 मिनट का
( b ) 2 मिनट का
( c ) 3 मिनट का
( d ) 4 मिनट का
उत्तर:-( b )
33. चलचित्र में निम्नलिखित में से किसकी उपयोग होता है ?
( a ) समंजन
( b ) दृष्टि निबंध
( c ) सुस्पष्ट दृश्यता की अल्पतम दूरी
( d ) द्विफोकस लेंस निकाय
उत्तर:-( b )
34. निकट – दृष्टि दोष उत्पन्न होने का क्या कारण है ?
( a ) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का बढ़ना
( b ) अभिनेत्र लेंस की वक्रता घटना
( c ) नेत्र गोलक की लम्बाई का घटना
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )
35. अगर प्रकीर्णन करनेवाले कणों का साइज काफी बड़ा हो , तो प्रकीर्णित प्रकाश
( a ) श्वेत होगा
( b ) नीला होगा
( c ) नारंगी होगा
( d ) लाल होगा
उत्तर:-( a )
36. किसी प्रिज्म से होकर गुजरनेवाली प्रकाश के लिए आपतन कोण ( i ) और अपवर्तन कोण ( r ) हो , तो निर्गत कोण का मान क्या होगा ?
( a ) ∠r के बराबर
( b ) ∠r से छोटा
( c ) ∠i + ∠r के बराबर
( d ) ∠i के बराबर
उत्तर:-( a )
37. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है
( a ) आभासी और सीधा
( b ) आभासी और उल्टा
( c ) वास्तविक और उल्टा
( d ) वास्तविक और सीधा
उत्तर:-( c )
38. विद्युत सिग्नल किसके द्वारा मस्तिष्क तक पहुँचता है ?
( a ) दृक् – तंत्रिकाओं द्वारा
( b ) मांसपेशियों द्वारा
( c ) काचाभ द्रव द्वारा
( d ) सामान्य स्नायुओं द्वारा
उत्तर:-( a )
39. कॉर्निया के पीछे एक संरचना होती है उसे कहते हैं :
( a ) पुतली
( b ) नेत्र पटल
( c ) रेटिना
( d ) परितारिका
उत्तर:-( d )
40. तारों का टिमटिमाना वायु माध्यम के किस गुण पर निर्भर करता है ?
( a ) ऊपर की अपेक्षा नीचे वायु का अपवर्तनांक अधिक होता है ।
( b ) नीचे से ऊपर की ओर वायु अपवर्तनांक बढ़ता है ।
( c ) वायु का अपवर्तनांक स्थिर रहता है ।
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )