Class 10 Science MCQs Chapter-12
21. दो आवेशित वस्तुओं पर लगने वाले बल पर कौन – सा नियम लागू होता है ?
( a ) फैराड का नियम
( b ) एम्पियर का नियम
( c ) कुलॉम का नियम
( d ) ओम का नियम
Answer-( c )
22. 1 किलोवाट घंटा का व्यावहारिक मात्रक क्या है ?
( a ) यूनिट
( b ) वाट
( c ) वाट – घंटा
( d ) जूल / घंटा
Answer-( a )
23. निम्नलिखित में से कौन – सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत – शक्ति को निरूपित नहीं करता है ?
( a ) I2R
( b ) IR2
( c ) VI
( d ) V2/R
Answer-( b )
24. रेशम द्वारा रगड़ने पर काँच की छड़ में उत्पन्न आवेश है
( a ) ऋण आवेश
( b ) धन आवेश
( c ) a और b दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( b )
25.1 जुल का मान होता है
( a ) 4.18 कैलोरी
( b ) 0.24 कैलोरी
( c ) 0.42 कैलोरी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( b )
26. बल्ब के तंतुओं के बनाने में टंगस्टन का उपयोग क्यों किया जाता है ?
( a ) क्योंकि इसका गलनांक 3380°C
( b ) क्योंकि यह निम्न ताप पर पिघलता है
( c ) क्योंकि इसका गलनांक 100°C से 200°C तक है
( d ) क्योंकि इसका गलनांक 3000°C है
Answer-( a )
27. 1eV ( इलेक्ट्रॉन वोल्ट ) बराबर होता है
( a ) 1.6x 10-19 J
( b ) 1.6 x 10-30J
( c ) 1.6 x 1027J
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
28. 1 वाट निम्नलिखित में से किसके तुल्य है ।
( a ) 1A/V
( b) 1V/A
( c ) 1VA
( d ) V – A
Answer-( c )
29. अगर दो आवेशों ql और q2 एक दूसरे से r दूरी पर स्थित हो तो कुलॉम के नियम से उत्पन्न बल होगा
( a ) F = k(ql q2 / r2 )
(b ) F = (ql q2 / r2 )
( c ) F = -(ql q2 / r )
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
30. कुलाम के नियम में K को क्या कहा जाता है ?
( a ) एक नियतांक
( b ) समानुपाती नियतांक
( c ) a और b दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( b )
31. दो सजातीय आवेशों के बीच किस प्रकार का बल लगता है ?
( a ) आकर्षण का
( b ) प्रतिकर्षण का
( c ) गुरुत्व बल
( d ) चुम्बकीय बल
Answer-( b )
32. विजातीय आवेशों के बीच किस प्रकार का बल लगता है ।
( a ) आकर्षण बल
( b ) प्रतिकर्षण बल
( c ) गुरुत्वाकर्षण बल
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
33. दो पिण्डों को आपस में रगड़ने पर दोनों पिण्ड समान रूप से धनाविष्ट और ऋणाविष्ट हो जाते है| इसे कहा जाता है
( a ) ऊर्जा संरक्षण का नियम
( b ) आवेश संरक्षण का नियम
( c ) संहति संरक्षण के नियम
( d ) इनमे से कोई नहीं
Answer-( b )
34. क्या प्रोटॉन आवेशन प्रक्रम में भाग लेता
( a ) नहीं
( b ) हाँ
( c ) a और b दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
35. दो वस्तुओं को आपस में लगाने पर जो इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है वह हो जाता है
(a) ऋणावेशित
(b) धनावेशित
(c) कोई आवेशित नही होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer-( b )
36. जिन वस्तुओं को रगड़ने पर जो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है वह हो जाता है
( a ) धनावेशित
( b ) ऋणावेशित
( c ) किसी पर कोई आवेश नहीं होता
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( b )
37. स्थिर विद्युत में आवेश
( a ) विरामवस्था में रहते हैं
( b ) गतिकी अवस्था में रहते है
( c ) दोनों अवस्था में रहते हैं
( d ) किसी भी अवस्था में नहीं रहते हैं
Answer-( a )
38 . धारा विद्युत में आवेश रहते हैं
( a ) बीरामावसथा मे
( b ) गतिकी अवस्था में
( c ) किसी भी अवस्था में
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( b )
39. जिन पदार्थों में विद्युत मुक्त रूप से प्रवाहित हो सकती है उन्हें कहा जाता है ?
( a ) अर्द्ध – विद्युत चालक
( b ) विद्युतरोधी
( c ) विद्युत चालक
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( c )
40. जिन पदार्थों से विद्युत प्रवाह आसानी से नहीं होती है उसे कहते हैं
( a ) विद्युतरोधी
( b ) विद्युत चालक
( c ) a और b दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )