Class 10 Science MCQs Chapter-12
61. लम्बाई बढ़ने से चालक तार का प्रतिरोध –
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) कोई परिवर्तन नहीं होता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
62. यदि पांच समान प्रतिरोधों को समांतर क्रम में जोड़ने पर उनका तुल्य प्रतिरोध 10 ओम है तो प्रत्येक प्रतिरोध क्या है ?
( a ) 50Ω
( b ) 25Ω
( c ) 100Ω
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
63. श्रेणीक्रम में संयोजित समान मान के चार प्रतिरोधों का समतुल्य प्रतिरोध 16 Ω है । प्रत्येक प्रतिरोध का मान है
( a ) 1 Ω
( b ) 2 Ω
( c ) 3 Ω
( d ) 4 Ω
Answer-( d )
64. एकांक समय में विद्युत आवेश के परिमाण के प्रवाह को क्या कहा जाता है ?
( a ) विद्युत विभव
( b ) विद्युत प्रतिरोध
( c ) विद्युत धारा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( c )
65. प्रतिरोध R के किसी तार के टुकड़ों को पांच बराबर भागों में काटा जाता है । इन टुकड़ों को फिर पार्शवकर्म मे संयोजित कर देते हैं । अगर संयोजन का समतुल्य प्रतिरोध R’ है . तो R / R’ का अनुपात होगा
( a ) 1/25
( b ) 1/5
( c ) 5
( d ) 25
Answer-( d )
66. 1KW के विद्युत हीटर को 220V के स्रोत से जोड़ने पर इससे कितनी विद्युत धारा प्रवाहित होगी ?
( a ) 5.45 A
( b ) 54.5 A
( c ) 45.5A
( d ) 4.55A
Answer-( d )
67. 2KW के विद्यत हीटर में कितनी विद्युत धारा का प्रवाह होगा जब उसे 100 V के स्रोत से जोड़ा गया हो
( a ) 1A
( b ) 10A
( c ) 20A
( d ) 40A
Answer-( c )
68. यदि किसी चालक से एक कुलॉम आवेश प्रवाहित होने से 1 जूल कार्य हो तो उस पर चालक के सिरों के बीच विभवान्तर होगा
( a ) 1वोल्ट
( b ) 2 वोल्ट
( c ) 3 वोल्ट
( d ) 4वोल्ट
Answer-( a )
69. 20 Ω, 5 Ω तथा 4 Ω के प्रतिरोध समांतर क्रम में संयोजित है तो समतुल्य प्रतिरोधी होगा
( a ) 2 Ω
( b ) 29 Ω
( c ) 0.5 Ω
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
70 . 20 ° C पर सिल्वर का विद्युत प्रतिरोध है
( a ) 6.84 x 10-8 Ω
( b ) 1012 Ω
( c ) 49 x 10-6 Ω
( d ) 1.60 x 10-8 Ω
Answer-( d )
71. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है
( a ) 1.6 x 1020C
( b ) 1.6 x 1027C
( c ) 1.6 x 10-19C
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( c )
72. समांतर क्रम में संयोजित 10 प्रतिरोधों जिनमें से प्रत्येक का मान 10 Ω है , समतुल्य प्रतिरोध है
( a ) 10 Ω
( b ) 100 Ω
( c ) 1 Ω
( d ) 20 Ω
Answer-( c )
73. धातुओं तथा मिश्र धातुओं की प्रतिरोधकता बहुत कम होती है जिसका परिसर है
( a ) 10-8 Ω m से 10-6 Ω m
( b ) 10-2 Ω m से 10-3 Ω m
( c ) 108 Ω m से 106 Ω m
( d ) 104 Ω m से 1010 Ω m
Answer-( a )
74. अर्द्धचालक का ताप बढ़ने पर उसका प्रतिरोध
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) अपरिवर्तित रहता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
75. यदि चांदी के तार का ताप बढ़ाया जाय तो उसका प्रतिरोध
( a ) बढ़ेगा
( b ) घटेगा
( c ) अपरिवर्तित रहेगा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
76. यदि R1 और R2 दो प्रतिरोध समांतर क्रम में जुड़े हों तो समतुल्य प्रतिरोध होगा
( a ) R1 से अधिक
( b ) R2 से अधिक
( c ) प्रत्येक से कम
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( c )
77. यदि चार समान प्रतिरोधकों को श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है तो उनका समतुल्य प्रतिरोध 20 ओम होता है तो प्रत्येक प्रतिरोध होगा
( a ) 5 Ω
( 6 ) 10 Ω
( c ) 2.5 Ω
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
78. सेल का विद्युत वाहक बल
( a ) उसके भीतर विभव का वितरण है
( b ) उससे संबंधित एक अभिकर्ता है उसे
( c ) उसकी उर्जा है
( d ) भीतरी आयनों का घनत्व है
Answer-( b )
79. रासायनिक ऊर्जा का कुछ भाग खर्च होता है
( a ) यांत्रिक कर्जा में
( b ) नाभिकीय ऊर्जा में
( c ) गतिज ऊर्जा में
( d ) सौर ऊर्जा में
Answer-( a )
80. विभवान्तर किसमें गति प्रदान करने का काम करता है ?
( a ) प्रोटॉन में
( b ) इलेक्ट्रॉन में
( c ) न्यूट्रॉन में
( d ) विद्युत धारा में
Answer-( b )