Class 10 Science MCQs Chapter-12
81. सेल के भीतर होने वाली रासायनिक अधिक्रिया सेल के दो टर्मिनलों के बीच उत्पन्न करता है
( a ) विभवान्तर
( b ) आवेश
( c ) विद्युत धारा
( d ) प्रोटॉन
Answer-( a )
82. किसी चालक की किसी भी अनुप्रस्थ काट से समय t में नेट आवेश Q प्रवाहित होता है तो प्रवाहित विद्युत धारा का मान होता है
( a ) Q=I / t
( b ) I = Qt
( c ) 1 =Q/t
( d ) 1 = Ql
Answer-( c )
83. बल्ब की आयु में वृद्धि के लिए इसमें मुख्यतः कौन से गैस भरे जाते
( a ) H2 अथवा O2 गैस
( b ) N2 तथा Ar गैस
( c ) He तथा Ne गैस
( d ) O2 या Cl2 गैस
Answer-( b )
84. 100W का विद्युत बल्य 250V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है तब बल्ब से प्रवाहित धारा का मान है
( a ) 0.1 A
( b ) 0.4A
( c ) 2.5 A
( d ) 10 A
Answer-( b )
85. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं
( a ) परमाणु
( b ) आयन
( c ) प्रोटॉन
( d ) इलेक्ट्रॉन
Answer-( d )
86. किसी चालक में उत्पन्न ऊष्मा अनुक्रमानुपाती है
( a ) धारा में
( b ) धारा के वर्ग के
( c ) धारा के वर्गमूल के
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( b )
87. जब कोई सेल परिपथ में जुड़ा नहीं है तब उनके ध्रुवों के बीच 1.5V का विभवान्तर है । सेल का विद्युत वाहक बल होगा
( a ) 1.5V
( b ) 1V
( c ) 0.5V
( d ) 0.3V
Answer-( a )
88. किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है
( a ) चालक की लम्बाई पर
( b ) चालक के अनुप्रस्थ परिच्छेद के काट पर
( c ) चालक की प्रकृति पर
( d ) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है
Answer-( d )
89. किसी विद्युत बल्व का अनुमतांक 220V – 100 W है । जब इसे 110V पर प्रचालित किया जाता है तो इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति क्या है ?
( a ) 100 W
( b ) 75 W
( c ) 50 W
( d ) 25 W
Answer-( c )
90. अगर किसी चालक से 1C आवेश प्रवाहित होने में 1 जूल कार्य हो तो चालक से सिरों के बीच विभवान्तर होगा
( a ) 1V
( b ) 2V
( c ) 3V
( d ) 4V
Answer-( a )
91. यदि प्रतिरोधक का प्रतिरोध R हो और परिपथ में । सेकेण्ड तक I विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो ताप H को व्याक्त किया जाता है
( a ) H = IRt
( b ) H = l2R/t
( c ) H = l2Rt
( d ) H =Rt/I2
Answer-( c )
92. किसी स्थायी विद्युत धारा I द्वारा समय । में उत्पन्न कमा H की मात्रा क्या है ?
( a ) H = Vt
( b ) H = Vlt
( c ) H = Vl / t
( d ) A = Vt / l
Answer-( b )
93. किसी विद्युत स्रोत द्वारा परिपथ में निवेशित शक्ति का मान क्या होगा जब Q आवेश V विभवान्तर पर 1 सेकेण्ड तक प्रवाहित की जाती है
( a ) VI
( b ) VQ
( c ) Qt / V
( d ) V/ Qt
Answer-( a )
94. 1mA = कितना ?
( a ) 10-3A
( b ) 10-2 A
( c ) 10-1A
( d ) 10-11 A
Answer-( a )
95. 1μA = कितना ?
( a ) 10-5 A
( b ) 10-4 A
( c ) 10-7A
( d ) 10-6 A
Answer-( d )
96. चालक में इलेक्ट्रॉन तभी गमन कर सकता है जब चालक में अनुदिश
( a ) विद्युत दाब में कोई अन्तर न हो
( b ) विद्युत दाब में अन्तर होता है
( c ) विद्युत दाब सभी स्थानों पर समान रहता है
( d ) विद्युत दाब का कोई महत्त्व नहीं है
Answer-( b )
97. अगर Q आवेश विभवान्तर V से प्रवाहित हो तो किया गया कार्य होगा –
( a ) V/Q
( b ) Q/V
( c ) VQ
( d ) V + Q
Answer-( c )
98. 1C आवेश के लिए इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी
( a ) 6.25 x 1018
( b ) 6.25 x 1020
( e ) 6.25 x 1029
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer-( a )
99. किसी चालक में प्रवाहित धारा के लिए ओम के नियम लागू होता है
( a ) जब चालक का ताप अचर रहता है
( b ) जव चालक का ताप चर रहता है
( c ) जब चालक के सिरों के बीच विभवान्तर अचर रहता है
( d ) जब चालक के सिरों के बीच विभवान्तर चर रहता है
Answer-( a )