Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter 1 along with their answers are given here. Students preparing for Class 12 History Board Exam will find these NCERT based questions extremely helpful For You.
Check out Important MCQs for Bihar Board Class 12 History. The given questions are from all the chapters of ‘Bihar Board Class 12 History. Go through the set of questions given here according to NCERT Pattern . These selected questions are very important for Bihar Board Class 12 Exam 2021-2022. Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter 1 is very important so go through these questions.
1. पहली बार हड़प्पा को किस वर्ष उत्खनित किया गया ?
( a ) 1921
( b ) 1924
( c ) 1927
( d ) 1930
Ans . ( a )
2. सिन्धु सभ्यता में गोदीबाड़ा कहाँ से मिला है ?
( a ) कालीबंगान
( b ) रोपड़
( c ) बनवाली
( d ) लोथल
Ans . ( d )
3. मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे स्थित है ?
( a ) सतलज
( b ) सरस्वती
( c ) रावी
( d ) सिन्यु
Ans . ( d )
4. हया सभ्यता भारत के किस भाग में विकसित हुई थी ?
( a ) दक्षिण
( b ) पूर्वोत्तर
( c ) पश्चिमोत्तर
( d ) मध्य भारत
Ans . ( c )
5. लोथल किस नदी के किनारे स्थित है ?
( a ) सिंध
( b ) व्यास
( c ) भोगवा
( d ) रावी
Ans . ( c )
6. सिन्धु सभ्यता में मुहर बनता था
( a ) सेलखड़ी का
( b ) लोहा का
( c ) ताँबा का
( d ) इनमें सभी का
Ans . ( a )
7. हड़प्या किस नदी के किनारे स्थित है ?
( a ) सिन्धु
( b ) व्यास
( c ) सतलज
( d ) रावी
Ans ( d )
8. लोथल स्थित है
( a ) गुजरात में
( b ) पश्चिम बंगाल में
( c ) राजस्थान में
( d ) पंजाब में
Ans . ( a )
9. सिन्यु घाटी सभ्यता में हल का प्रमाण कहाँ से मिला है ?
( a ) हड़प्पा
( b ) मोहनजोदड़ो
( c ) रोपड़
( d ) कालीबंगा
Ans . ( d )
10. हड़प्पा सभ्यता का नगर था
( a ) दो स्तरीय
( b ) तीन स्तरीय
( c ) एक स्तरीय
( d ) इनमें सभी
Ans . ( a )
11. भारतीय उपमहाद्वीप की पहली सभ्यता का विकास हुआ
( a ) गोदावरी के मैदान में
( b ) गंगा के मैदान में
( c ) सिंधु के मैदान में
( d ) महानदी के मैदान में
Ans . ( c )
12. हड़प्पा की बस्तियों की खुदाई की
( a ) सर जॉन मार्शल
( b ) सर विलियम जोन्स
( c ) मार्टिमर ह्वीलर
( d ) ( a ) और ( c ) दोनों
Ans . ( d )
1 3. सिन्धुघाटी सभ्यता की जुड़वाँ राजधानी थी
( a ) मोहनजोदड़ो – चन्दूदड़ो
( b ) हड़प्पा – लोथल
( c ) हड़प्पा – मोहनजोदडो
( d ) लोयल कालीबंगा
Ans . ( c )
14. कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की
( a ) कनिघम
( b ) फ्लीट
( c ) डी.सी. सरकार
( d ) विलियम जोन्स
Ans . ( d )
15. हड़प्पा सभ्यता का प्रशासन था
( a ) राजतंत्रात्मक
( b ) लोकतंत्रात्मक
( c ) नगरपालिका जैसा
( d ) गणतंत्रात्मक
Ans . ( c )
16. निम्न में से किस पुरातत्वविद / पुरातत्वविदों द्वारा हड़या में खुदाई सम्पन्न कराया गया ?
( a ) दयाराम साहनी
( b ) एम.एस. वैट्स
( c ) मार्टिमर ह्वीलर
( d ) इनमें सभी
Ans . ( d )
17. हड़प्पा सभ्यता की संभवत : सबसे प्रसिद्ध कलाकृति नृत्य की मुद्रा में नग्न स्त्री की एक कांस्यमूर्ति प्राप्त हुई
( a ) मोहनजोदड़ो से
( b ) हड़प्पा से
( c ) धौलावीरा से
( d ) सूरकोटड़ा से
Ans . ( a )
18. निम्न किस स्थल में कारखाने के पाए जाने से मनकों को बनाए जाने की प्रक्रिया स्पष्ट हो जाती है ?
( a ) राखीगढ़ी
( b ) रोपड़
( c ) चन्हूदड़ो
( d ) धौलावीरा
Ans . ( c )
19. हड़प्पा की बस्तियों से 2000 से अधिक महरें पाई गई हैं , ये बनी होती है ।
( a ) लोहे की
( b ) चाँदी की
( c ) फिरोजा पत्थर की
( d ) शेलखड़ी की
Ans . ( d )
20. निम्न किस स्थल में खाँचेदार खेत के प्रमाण मिले हैं ?
( a ) बनावली
( b ) लोथल
( c ) कालीबंगा
( d ) राखीगढ़ी
Ans . ( c )