You are currently viewing Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –11
Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –11

Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –11

 

Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –11

21. 1857 की क्रान्ति के दौरन सागर एवं आस – पास के क्षेत्र में किसने अंग्रेजों को परेशान किया ?

( a ) बख्तवली

( b ) मर्दन सिंह

( c ) बोधन दौआ

( d ) इनमें से सभी ने

Ans . ( d )

 

22. 3 फरवरी 1858 को सागर में विद्रोह का दमन किसने किया ?

( a ) हैवलाक

( b ) ह्यूरोज

( c ) आउटून

( d ) टेलर

Ans . ( b )

 

23. हारोज ने किस नगर के सामरिक महत्व को अत्यधिक माना है एवं उसे जबलपुर से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया है

( a ) झाँसी

( b ) कानपुर

( C ) सागर

( d ) लखनऊ

Ans . ( c )

 

24. झोकन बाग हत्याकाण्ड 8 जून को कहाँ पर हुआ ?

( a ) झाँसी

( b ) कानपुर

( c ) सागर

( d ) लखनऊ

Ans . ( a )

 

25. बुन्देलखण्ड के किस स्थान पर पूरीज के दमन चक्र के समय विद्रोही नेवा तात्या टोपे , रानी लक्ष्मीबाई , राय साहब , बावली , 24 . पर्दन सिंह एवं अलीबहादुर द्वितीय आदि एकत्रित हुए ?

( a ) झाँसी

( b ) सतारा

( c ) कालपी

( d ) ललितपुर

Ans . ( b )

 

26. तात्या टोपे ने अंग्रेजों को अत्यधिक सताया । उसे किस स्थान पर 18 अग्रल , 1859 को फाँसी दी गई ?

( a ) झाँसी

( b ) शिवपुरी

( c ) कानपुर

( d ) दिल्ली

Ans . ( a )

 

27. शाहमल कहाँ का रहने वाला था ?

( a ) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का

( b ) उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना का

( c ) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

28. 1857 ई . के विद्रोह के दिनों में जो भविष्यवाणी की गई थी उनके अनुसार प्लासी की जंग के 100 साल जिस तिथि को पूरा होना था , बह घी

( a ) 13 जून , 1957 ई . में

( b ) 23 जून , 1857 ई . में

( c ) 3 जून , 1957 ई . में

( d ) 30 जून , 1857 ई . में

Ans . ( b )

 

29. ‘ बंगाल आमी की पौधशाला ‘ किसे कहा जाता था ?

( a ) हैदराबाद को

( b ) अवध को

( c ) झाँसी को

( d ) कानपुर को

Ans . ( b )

 

30. अवध में बेलेजली द्वारा सहायक संधि लागू की गई थी

( a ) 1801 ई . में

( b ) 1781 ई . में

( c ) 1856 ई . में

( d ) 1819 ई . में

Ans. ( a )

 

31 ‘ द ग्रेट रिवोल्ट ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी है ।

( a ) पट्टाभिसीतारमैया

( b ) अशोक मेहता

( c ) जेम्स आउट्रम

( d ) राबर्टस

Ans . ( b )

 

32. क्रान्ति के दमन के बाद कौन क्रांतिकारी नेता नेपाल गया है ।

( a ) नाना साहब

( b ) बेगम हजरत महल

( c ) ( a ) और ( b ) दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

33. 1857 की क्रान्ति के प्रमुख नेता बहादुरशाह जफर को हडमल ने कहाँ से गिरफ्तार किया था ?

( a ) लाल किले से

( b ) हुमायूँ के मकबरे में

( c ) अलाई दरवाजे से

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

34. दक्षिण भारत में किस स्थान पर विद्रोह हुआ था ?

( a ) कोल्हापुर

( b ) सतारा

( c ) पूना

( d ) इनमें से सभी जगह

Ans . ( a )

 

35 .1857 की क्रान्ति से पूर्व अफवाह फैल रही थी , कौन – सी अफवाह सही है ?

( a ) कारतूसों में गाय एवं सुअर की चर्बी भरी हुई है ।

( b ) घी , आटा व शक्कर में गाय व सुअर की हड्डियों का चूरा मिला है ।

( c ) गाँवों में चपातियाँ एवं छावनी में कमल के फूल भेजे जा रहे हैं

( d ) उक्त सभी अफवाहें फैल रही थी

Ans . ( d )

 

36. रानी लक्ष्मीबाई को किस नाम से जाना जाता था ?

( a ) छबीली

( b ) मनु

( c ) मणिकर्णिका

( d ) इनमें से सभी नामों से

Ans . ( d )

 

37. निम्न में से किस महिला ने 1857 की क्रान्ति में भूमिका निभाई

( a ) ताईबाई

( b ) अजीनन

( c ) शीलादेवी

( d ) इनमें से सभी ने

Ans . ( d )

 

38. किस महिला ने सतारा , उज्जैन , ग्वालियर आदि में 1838 से 1863 ई . तक अंग्रेजों के विरुद्ध षड्यन्त्र किया ?

( a ) रानी लक्ष्मीबाई

( b ) महारानी बैजाबाई सिधिया

( c ) बेगम हजरत महल

( d ) अजीनन

Ans . ( b )

 

39. अके गदर को किसने ‘ क्रान्ति ‘ कहा ?

( a ) कार्ल मार्क्स

( b ) आर.सी. मजूमदार

( c ) जवाहरलाल नेहरू

( d ) टी.आर. होम्स

Ans . ( a )

 

40. अवध में 1857 में विद्रोह का नेतृतव किसने किया था ?

( a ) मंगल पांडेय ने

( b ) तात्या टोपे ने

( c ) बेगम हजरतमहल ने

( d ) लक्ष्मीबाई ने

Ans . ( c )

 

Leave a Reply