Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –11
21. 1857 की क्रान्ति के दौरन सागर एवं आस – पास के क्षेत्र में किसने अंग्रेजों को परेशान किया ?
( a ) बख्तवली
( b ) मर्दन सिंह
( c ) बोधन दौआ
( d ) इनमें से सभी ने
Ans . ( d )
22. 3 फरवरी 1858 को सागर में विद्रोह का दमन किसने किया ?
( a ) हैवलाक
( b ) ह्यूरोज
( c ) आउटून
( d ) टेलर
Ans . ( b )
23. हारोज ने किस नगर के सामरिक महत्व को अत्यधिक माना है एवं उसे जबलपुर से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया है
( a ) झाँसी
( b ) कानपुर
( C ) सागर
( d ) लखनऊ
Ans . ( c )
24. झोकन बाग हत्याकाण्ड 8 जून को कहाँ पर हुआ ?
( a ) झाँसी
( b ) कानपुर
( c ) सागर
( d ) लखनऊ
Ans . ( a )
25. बुन्देलखण्ड के किस स्थान पर पूरीज के दमन चक्र के समय विद्रोही नेवा तात्या टोपे , रानी लक्ष्मीबाई , राय साहब , बावली , 24 . पर्दन सिंह एवं अलीबहादुर द्वितीय आदि एकत्रित हुए ?
( a ) झाँसी
( b ) सतारा
( c ) कालपी
( d ) ललितपुर
Ans . ( b )
26. तात्या टोपे ने अंग्रेजों को अत्यधिक सताया । उसे किस स्थान पर 18 अग्रल , 1859 को फाँसी दी गई ?
( a ) झाँसी
( b ) शिवपुरी
( c ) कानपुर
( d ) दिल्ली
Ans . ( a )
27. शाहमल कहाँ का रहने वाला था ?
( a ) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का
( b ) उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना का
( c ) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
28. 1857 ई . के विद्रोह के दिनों में जो भविष्यवाणी की गई थी उनके अनुसार प्लासी की जंग के 100 साल जिस तिथि को पूरा होना था , बह घी
( a ) 13 जून , 1957 ई . में
( b ) 23 जून , 1857 ई . में
( c ) 3 जून , 1957 ई . में
( d ) 30 जून , 1857 ई . में
Ans . ( b )
29. ‘ बंगाल आमी की पौधशाला ‘ किसे कहा जाता था ?
( a ) हैदराबाद को
( b ) अवध को
( c ) झाँसी को
( d ) कानपुर को
Ans . ( b )
30. अवध में बेलेजली द्वारा सहायक संधि लागू की गई थी
( a ) 1801 ई . में
( b ) 1781 ई . में
( c ) 1856 ई . में
( d ) 1819 ई . में
Ans. ( a )
31 ‘ द ग्रेट रिवोल्ट ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी है ।
( a ) पट्टाभिसीतारमैया
( b ) अशोक मेहता
( c ) जेम्स आउट्रम
( d ) राबर्टस
Ans . ( b )
32. क्रान्ति के दमन के बाद कौन क्रांतिकारी नेता नेपाल गया है ।
( a ) नाना साहब
( b ) बेगम हजरत महल
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
33. 1857 की क्रान्ति के प्रमुख नेता बहादुरशाह जफर को हडमल ने कहाँ से गिरफ्तार किया था ?
( a ) लाल किले से
( b ) हुमायूँ के मकबरे में
( c ) अलाई दरवाजे से
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
34. दक्षिण भारत में किस स्थान पर विद्रोह हुआ था ?
( a ) कोल्हापुर
( b ) सतारा
( c ) पूना
( d ) इनमें से सभी जगह
Ans . ( a )
35 .1857 की क्रान्ति से पूर्व अफवाह फैल रही थी , कौन – सी अफवाह सही है ?
( a ) कारतूसों में गाय एवं सुअर की चर्बी भरी हुई है ।
( b ) घी , आटा व शक्कर में गाय व सुअर की हड्डियों का चूरा मिला है ।
( c ) गाँवों में चपातियाँ एवं छावनी में कमल के फूल भेजे जा रहे हैं
( d ) उक्त सभी अफवाहें फैल रही थी
Ans . ( d )
36. रानी लक्ष्मीबाई को किस नाम से जाना जाता था ?
( a ) छबीली
( b ) मनु
( c ) मणिकर्णिका
( d ) इनमें से सभी नामों से
Ans . ( d )
37. निम्न में से किस महिला ने 1857 की क्रान्ति में भूमिका निभाई
( a ) ताईबाई
( b ) अजीनन
( c ) शीलादेवी
( d ) इनमें से सभी ने
Ans . ( d )
38. किस महिला ने सतारा , उज्जैन , ग्वालियर आदि में 1838 से 1863 ई . तक अंग्रेजों के विरुद्ध षड्यन्त्र किया ?
( a ) रानी लक्ष्मीबाई
( b ) महारानी बैजाबाई सिधिया
( c ) बेगम हजरत महल
( d ) अजीनन
Ans . ( b )
39. अके गदर को किसने ‘ क्रान्ति ‘ कहा ?
( a ) कार्ल मार्क्स
( b ) आर.सी. मजूमदार
( c ) जवाहरलाल नेहरू
( d ) टी.आर. होम्स
Ans . ( a )
40. अवध में 1857 में विद्रोह का नेतृतव किसने किया था ?
( a ) मंगल पांडेय ने
( b ) तात्या टोपे ने
( c ) बेगम हजरतमहल ने
( d ) लक्ष्मीबाई ने
Ans . ( c )