1. श्वेताम्बर और दिगम्बर का सम्बन्ध किस धर्म से है ?
( a ) हिन्दू
( b ) बौद्ध
( c ) शैव
( d ) जैन
Ans . ( d )
2. ” हीनयान ‘ और ‘ महायान ‘ सम्प्रदाय किस धर्म से सम्बन्धित है ?
( a ) जैन
( b ) बौद्ध
( c ) हिन्दू
( d ) सिक्ख
Ans . ( b )
3. तलवंडी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ था ?
( a ) कबीर
( b ) रैदास
( c ) मीरा
( d ) गुरुनानक
Ans . ( d )
4. बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक की रचना हई
( a ) महात्मा बुद्ध के जन्म से
( b ) महात्मा बुद्ध के निर्वाण प्राप्त करने के बाद
( c ) महात्मा बुद्ध के जीवन काल में
( d ) उपुर्यक्त में से कोई नहीं
Ans . ( b )
5. सुतविभग , खंधका , परिवार ये तीन भाग है
( a ) विनयपिटक के
( b ) सुत्तपिटक के
( c ) अभिधाम पिटक के
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
6. निम्न में से किस वेद में 10 मंडल , 1028 सूक्त तथा 10,580 ऋचाएँ हैं ?
( a ) ऋग्वेद
( b ) यजुर्वेद
( c ) सामवेद
( d ) अथर्ववेद
Ans . ( a )
7. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धान्तों में नया सिद्धान्त क्या जोड़ा ?
( a ) अहिंसा
( b ) ब्रह्मचर्य
( c ) सत्य
( d ) अपरिग्रह
Ans . ( b )
8. कौन – सा उपनिषद् अथर्ववेद से संबंधित नहीं है ?
( a ) प्रश्न उपनिषद्
( b ) मुंडक उपनिषद्
( c ) मांडूक्य उपनिषद्
( d ) श्वेताश्वतर उपनिषद्
Ans . ( d )
9. बौद्ध ग्रंथ में बुद्ध के समय कितने जनपदों के मौजूद होने का 105 उल्लेख मिलता है ?
( a ) 8
( b ) 16
( c ) 6
( d ) 10
Ans . ( c )
10. बौद्ध साहित्य में छह महानगरों का संदर्भ आता है , निम्न में से कौन उसमें शामिल नहीं था ?
( a ) राजगृह और चम्पा
( b ) काशी और श्रावस्ती
( c ) साकेत और कौशाम्बी
( d ) उज्जयिनी और तोसली
Ans . ( b )
11. ऋग्वैदिक कालीन लोग किसकी पूजा करते थे ?
( a ) विष्णु
( b ) प्रकृति
( c ) लक्ष्मी
( d ) शिव
Ans . ( b )
12. उत्तर वैदिक काल के अन्त तक किसकी पूजा होने लगी ?
( a ) ब्रह्मा , विष्णु , महेश
( b ) गायत्री
( c ) लक्ष्मी
( d ) पार्वती
Ans . ( a )
13. ‘ बुद्धचरित ‘ की रचना किसने की ?
( a ) कालिदास
( b ) अश्वघोष
( c ) वाणभट्ट
( d ) चाणक्य
Ans . ( b )
14. साँची मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
( a ) विदिशा
( b ) रायसेन
( c ) सागर
( d ) भोपाल
Ans . ( b )
15. निम्न में से गौतम बुद्ध के शिष्य थे
( a ) आनन्द एवं उपालि
( b ) कश्यप
( c ) सारिपुत्र एवं गौद्रलायन
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
16. कुण्डलवन ( कश्मीर ) में चतुर्थ बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुई ?
( a ) अजातशत्रु
( b ) कनिष्क
( c ) अशोक
( d ) कालाशोक
Ans . ( b )
17. सल्लेखन ( कायाक्लेश ) द्वारा मृत्यु का विधान किस धर्म में है ?
( a ) जैन धर्म
( b ) बौद्ध धर्म
( c ) शैव धर्म
( d ) वैष्णव धर्म
Ans . ( a )
18. नाथमुनि का सम्बन्ध है
( a ) जैन धर्म से
( b ) बौद्ध धर्म से
( c ) शैव धर्म से
( d ) वैष्णव धर्म से
Ans . ( d )
19. आत्मा का पुनर्जन्म मुख्य विषय है
( a ) ऐतरेय उपनिषद् का
( b ) कौशितकी उपनिषद् का
( c ) तैतरीय उपनिषद् का
( d ) केनोवनिषद् का
Ans . ( b )
20. भगवान बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग में कौन – सा सिद्धांत नहीं था ?
( a ) सम्यक् दृष्टि
( b ) सम्यक् वाक्
( c ) सम्यक् चरित्र
( d ) सम्यक् स्मृति
Ans . ( c )