1. भारत में तम्बाकू का पौधा लाया गया
( a ) अंग्रेजों द्वारा इंग्लैण्ड से
( b ) हूणों द्वारा
( c ) पुर्तगालियों द्वारा पुर्तगाल से
( d ) अरबों द्वारा
Ans . ( c )
2. आइन – ए – अकबरी के अनुसार भूमि को कितने भागों में बाँटा था ?
( a ) दो भागों में
( b ) पाँच भागों में
( c ) चार भागों में
( d ) छ : भागों में
Ans . ( c )
3. अकबर का वित्तमन्त्री कौन था ?
( a ) बीरबल
( b ) मानसिंह
( c ) टोडरमल
( d ) अबुलफजल
Ans . ( c )
4. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया था ?
( a ) जहाँगीर
( b ) शाहजहाँ
( c ) बाबर
( d ) अकबर
Ans . ( d )
5. ‘ आइन – ए – अकबरी ‘ कितने भागों में विभक्त है
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) पाँच
Ans . ( d )
6. ‘ अकबरनामा ‘ की रचना किसने की थी ?
( a ) अमीर खुसरो
( b ) अलवरुनी
( c ) इब्नबतूता
( d ) अबुल फजल
Ans . ( d )
7. ‘ दीन – ए – इलाही ‘ संबंधित है-
( a ) बाबर
( b ) हुमायूँ
( c ) अकबर
( d ) औरंगजेब
Ans . ( c )
8. 16 वीं सदी में भारतीय गाँवों में जो अनेक बाहरी ताकतें दाखिल हुई , वे थीं
( a ) मुगल राज्य
( b ) व्यापार
( c ) मुद्रा और बाजार
( d ) इनमें सभी
Ans . ( d )
9. मुगलकालीन ऐतिहासिक स्रोतों में शामिल थे
( a ) ऐतिहासिक ग्रंथ
( b ) सरकारी तथा गैर – सरकारी दस्तावेज
( c ) उस कालांश में बनी इमारतें एवं स्मारक
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans . ( d )
10. खरीफ फसल किस ऋतु में होती है ?
( a ) शीत
( b ) पतझड़
( c ) बसन्त
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( d )
11. रबी फसल किस प्रस्तु में होती है ?
( a ) बसन्त
( b ) ग्रीष्म
( c ) वर्षा
( d ) पतझड़
Ans . ( a )
12. आइने अनुसार सिंचाई वाले क्षेत्रों में वर्ष में कुल फसलें होती थीं
( a ) पाँच
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) सात
Ans . ( b )
13. भारत में सत्रहवीं सदी में जो भी फसल के रूप में अफ्रीका और स्पेन के रास्ते आयी थी , उसकी नाम था
( a ) मक्का
( b ) गेहूँ
( c ) चावल
( d ) कपास
Ans . ( a )
14. मुगल काल में एक सामूहिक ग्रामीण समुदाय का हिस्सा हुआ करते थे
( a ) पत्रकार , पटवारी और पंचायत
( b ) खेतिहर किसान , पंचायत और गाँव का मुखिया ( या मुकद्दम )
( c ) विधायम , डॉक्टर तथा साहूकार
( d ) किसान , अध्यापक तथा पण्डित
Ans . ( b )
15. पंचायत का सरदार एक मुखिया होता था , जिसे कहते थे
( a ) मुकद्दम या मुखिया
( b ) अमिल या अमीर
( c ) चौधरी या सरपंच
( d ) पंच या पितामह
Ans . ( a )
16. राजस्थान और महाराष्ट्र दोनों प्रांत भारत के जिस भाग में आते हैं , वे हैं
( a ) पश्चिमी
( b ) दक्षिणी
( c ) पूर्वी
( d ) उत्तरी
Ans . ( a )
17. परगना मुगल काल में था
( a ) एक प्रशासनिक प्रमंडल
( b ) प्रांतों की राजधानी
( c ) विशालतम प्रांत
( d ) इनमें से कोई भी नहीं
Ans . ( a )
18. पेशकश का अर्थ था
( a ) हिन्दुओं द्वारा दिये जाने वाला एक धार्मिक कर
( b ) मुगल राज्य के द्वारा ली जाने वाली एक प्रकार की भेंट
( c ) युद्ध स्थल से लूटा हुआ माल
( d ) मराठा द्वारा अंग्रेजों से वसूला गया तटकर
Ans . ( b )
19. अकबर ने टोडरमल को दीवाने – ए – अशरफ कब नियुक्त किया ?
( a ) 1582 ई . में
( b ) 1583 ई . में
( c ) 1584 ई . में
( d ) 1585 ई . में
Ans . ( a )
20. जजिया किससे लिया जाता था ?
( a ) व्यापारियों से 12018A )
( b ) बुद्धिजीवियों से
( c ) सैनिकों से
( d ) जिम्मियों से
Ans . ( d )