You are currently viewing Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –12
Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –12

Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –12

1. चॉल इमारतें इस नगर की प्रमुख विशेषता है

( a ) दिल्ली

( b ) बम्बई

( c ) मद्रास

( d ) कलकत्ता

Ans . ( b )

 

2. स्वेज नहर व्यापार हेतु खोली गई

( a ) 1870 ई . में

( b ) 1869 ई . में

( c ) 1978 ई . में

( d ) 1860 ई . में

Ans . ( b )

 

3. सात द्वीपों का नगर कहा जाता है

( a ) बम्बई

( b ) शिमला

( c ) कलकत्ता

( d ) बैंगलोर

Ans . ( a )

 

4. छोटे स्थायी बाजार को क्या कहते थे ?

( a ) कस्बा

( b ) सिविल लाइन्स

( c ) गंज

( d ) हाइट टाउन

Ans. ( c )

 

5.नगर का प्रधान अधिकारी कहलाता था

( a ) पुरपाल

( b ) नागरक

( c ) कोतवाल

( d ) प्रधान

Ans . ( a )

 

6. ‘ फोर्ट विलियम ‘ किस शहर में स्थित है ?

( a ) बम्बई

( b ) मद्रास )

( c ) दिल्ली

( d ) कोलकाता

Ans . ( d )

 

7. ‘ गेटवे ऑफ इण्डिया ‘ किस शैली का उदाहरण है

( a ) नवशास्त्रीय शैली

( b ) नव – गॉथिक शैली

( c ) इण्डो – सारासेनिक शैली

( d ) इनमें से कोई नही

Ans . ( c )

 

8. गेटवे ऑफ इण्डिया का निर्माण कब हुआ ?

( a ) 1910 ई . में

( b ) 1912 ई . में

( c ) 1911 ई . में

( d ) 1914 ई . में

Ans . ( c )

 

9. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई ?

( a ) 1753 ई . में

( b ) 1973 ई . में

( c ) 1853 ई . में

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

10 . भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित हुई थी-

( a ) 1909 ई . में

( b ) 1910 ई . में

( c ) 1911 ई . में

( d ) 1912 ई . में

Ans . ( c )

 

11. 18571. के कौन विद्रोह के पहले दिल्ली के कोतवाल हुआ

( a ) गंगाधर नेहरू

( b ) मोतीलाल नेहरू

( c ) अरुण नेहरू

( d ) जवाहरलाल नेहरू

Ans . ( a )

 

12. प्लासी में अंग्रेजों तथा बंगाल के नवाब में युद्ध हुआ था –

( a ) 1764 ई . में

( b ) 1805 ई . में

( c ) 1757 ई . में

( d ) 1856 ई . में

Ans . ( c )

 

13. अखिल भारतीय जनगणना का पहला प्रयास जिस वर्ष किया गया था , वह था

( a ) 1872 ई . में

( b ) 1772 ई . में

( c ) 1716 ई . में

( d ) 1657 ई . में

Ans . ( a )

 

14. भारत में जिस वर्ष के उपरान्त दशकीय ( प्रत्येक 10 वर्षो में ) जनगणना शुरू हुई वह था

( a ) 1681 ई . में

( b ) 1781 ई . में

( c ) 1881 ई . में

( d ) 1951 ई . में

Ans . ( c )

 

15. सर्वे ऑफ इंडिया का गठन किया गया था

( a ) 1878 ई . में

( b ) 1778 ई . में

( c ) 1978 ई . में

( d ) 2007 ई . में

Ans . ( a )

 

16. भारत में शहरीकरण की रफ्तार जिस वर्ष के बाद बीमी रही थी वह था

( a ) 1700 ई . में

( b ) 1800 ई . में

( c ) 1900 ई . में

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

17. कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेबन्दी बस्ती का नाम था –

( a ) फोर्ट सेंट जॉर्ज

( b ) फोर्ट सेंट डेविड

( c ) फोर्ट विलियम

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

18 . कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई-

( a ) 1885 ई . में

( b ) 1773 ई . में

( c ) 1771 ई . में

( d ) 1673 ई . में

Ans . ( b )

 

19. औपनिवेशिक शहरों में प्रायः निम्नलिखित तीन शहर शामिल किये जाते हैं

( a ) मद्रास , कलकता तथा बम्बई

( b ) विशाखापट्टनम , कोच्चि तथा मैसूर

( c ) दिल्ली , सूरत तथा आगरा

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

20. मद्रास , कलकर्ता तथा बम्बई तीनों शहरों की एक सामान्य प्रमुख विशेषता क्या थी ?

( a ) तीनों शहर मूलतः मत्स्य ग्रहण तथा बुनाई के गाँव थे ।

( b ) तीनों शहर ब्रिटिश राज की राजधानियाँ थीं ।

( c ) तीनों शहर विदेशी टकराव के एक समान केन्द्र निरंतर रहे ।

( d ) तीनों शहरों के लोग केवल अंग्रेजी भाषा – भाषायी ही थे ।

Ans . ( a )

 

Leave a Reply