You are currently viewing Class 12 Geography MCQs Chapter –11
Class 12 Geography MCQs Chapter –11

Class 12 Geography MCQs Chapter –11

1. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार का लिंगानुपात है ।

( a ) 893

( b ) 925

( c ) 918

( d ) 947

Ans . ( c )

 

2. उत्तर प्रदेश के बाद भारत की जनसंख्या का अत्याधक अनुपात किस राज्य का है ?

( a ) बिहार

( b ) महाराष्ट्र

( c ) आन्ध्र प्रदेश

( d ) पश्चिम बंगाल

Ans . ( c )

 

3. भारत में कितने प्रतिशत लोग कृषि पर आश्रित हैं ?

( a ) 69 प्रतिशत

( b ) 73 प्रतिशत

( c ) 67 प्रतिशत

( d ) 70 प्रतिशत

Ans . ( d )

 

4. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रति वर्ग कि.मी. जनसंख्या घनत्व है

( a ) 1006

( b ) 1106 )

( c ) 1136

( d ) 1166 में

Ans . ( b )

 

5. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है ?

( a ) मणिपुर

( b ) अरुणाचल प्रदेश

( c ) नागालैण्ड

( d ) सिक्किम

Ans . ( d )

 

6. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता का प्रतिशत है ?

( a ) 65.4

( b ) 74.04

( C ) 76.10

( d ) 77.18

Ans . ( b )

 

7. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक जनसंख्या वाला मेगानगर है ?

( a ) मुम्बई

( b ) दिल्ली

( c ) कोलकाता

( d ) चेन्नई

Ans . ( a )

 

8. भारत का प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व ( 2011 ) है

( a ) 267

( b ) 325

( c ) 330

( d ) 382

Ans . ( d )

 

9. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य का जनसंख्या घनत्व निम्नतम है ?

( a ) अरूणाचल प्रदेश

( b ) मेघालय

( c ) बिहार

( d ) केरल

Ans . ( a )

 

10. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था ? ‘

( A ) तमिलनाडु

( B ) गोवा

( C ) महाराष्ट्र

( D ) केरल

Ans . ( c )

 

11. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तरी मैदान में बसता है ?

( a )  2/3 %

( b )  1/4 %

( c )  1/3 %

( d )  1/2 %

Ans . ( c )

 

12. भारत में राज्यों की कुल संख्या कितनी है ?

( a ) 28

( b ) 30

( c ) 29

( d ) 38

Ans . ( c )

 

13. किस नगरीय क्षेत्र में प्रवासी जनसंख्या का अंश सर्वाधिक है ?

( a ) मुंबई

( b ) दिल्ली

( c ) चेन्नई

( d ) कोलकाता

Ans . ( a )

 

14. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है ?

( a ) पश्चिम बंगाल

( b ) पंजाब

( c ) उत्तर प्रदेश

( d ) केरल

Ans . ( a )

 

15. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात है ?

( a ) 950

( b ) 930

( c ) 943

( d ) 960

Ans . ( c )

 

16. बिहार के लोग किस भाषा परिवार समूह से संबंधित हैं ?

( a ) आस्ट्रिक

( b ) द्रविडियन

( c ) यूरोपियन

( d ) चीनी

Ans . ( b )

 

17. निम्नलिखित में से कौन 2011 की भारत की जनसंख्या है ?

( a ) 98 करोड़

( b ) 100 करोड़

( c ) 121.08 करोड़

( d ) 103.7 करोड़

Ans . ( c )

 

18. निम्नांकित में से कौन भाषा आर्य भाषा वर्ग में नहीं आती है ?

( a ) ओडिया

( b ) बंगाली

( c ) तेलुगु असमिया

( d ) असमिया

Ans . ( c )

 

19 . भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में स्त्री साक्षरता निम्नतम है ?

( a ) जम्मू – कश्मीर

( b ) झारखण्ड

( c ) अरूणाचल प्रदेश

( d ) बिहार

Ans . ( d )

 

20. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है

( a ) मध्य प्रदेश

( b ) उत्तर प्रदेश

( c ) राजस्थान

( d ) महाराष्ट्र

Ans. ( c )

 

Leave a Reply