You are currently viewing Class 12 Geography MCQs Chapter –14
Class 12 Geography MCQs Chapter –14

Class 12 Geography MCQs Chapter –14

 

 Class 12 Geography MCQs Chapter –14

21. निम्न में से कौन एक उत्तर – पूर्वी भारत के दक्षिणतम राज्य है ?

( a ) तमिलनाडु

( b ) त्रिपुरा

( c ) मणिपुर

( d ) असम

Ans . ( d )

 

22. भारत में केन्द्र शासित प्रदेशों की संख्या कितनी है ?

( a ) 7

( b ) 9

( c ) 28

( d ) 10

Ans . ( a )

 

23. पिकिर पहाड़ी अवस्थित है ?

( a ) अरुणाचल प्रदेश

( b ) मध्य प्रदेश

( c ) असम

( d ) मेघालय

Ans . ( b )

 

24. निम्नलिखित में से कौन सागर तट पर अवस्थित है ?

( a ) आगरा

( b ) पटना

( c ) भोपाल

( d ) मुम्बई

Ans . ( d )

 

25 भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन – सी विशेषता नगर की परिभाषा का अंग नहीं है ?

( a ) जनगणना घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

( b ) नगरपालिका , निगम का होना

( c ) 75 % से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक खण्ड में संलग्न होना

( d ) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्ति से अधिक

Ans . ( c )

 

26. निम्नलिखित में से किस पर्यावरण में परिक्षिप्त ग्रामीण बस्तियों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है ?

( a ) गंगा का जलोढ़ मैदान

( b ) राजस्थान के शुष्क और अर्ध -शुष्क प्रदेश

( c ) हिमाचल की निचली घाटियाँ

( d ) उत्तर – पूर्व के वन और पहाड़ियाँ

Ans . ( a )

 

27. निम्नलिखित में से नगरों का कौन – सा वर्ग अपने पदानुक्रम के  अनुसार क्रमबद्ध है ?

( a ) वृहत मुंबई , बंगलौर , कोलकाता , चेन्नई

( b ) दिल्ली , वृहत मुंबई , चेन्नई , कोलकाता

( c ) कोलकाता , बृहत मुंबई , चेन्नई , कोलकाता

( d ) बृहत मुंबई , कोलकाता , दिल्ली , चेन्नई

Ans . ( d )

 

28. पास – पास बने घरों वाली ग्रामीण बस्ती को क्या कहते हैं ?

( a ) गुच्छित

( b ) अर्धगुच्छित

( c ) पुरखे

( d ) संहत

Ans . ( a )

 

29.500 से कम जनसंख्या के आकार के गाँव में ग्रामीण जनसंख्या का प्रशित कितना है ?

( a ) 17 %

( b ) 16.8 %

( c ) 7.8 %

( d ) 29.8 %

Ans . ( b )

Leave a Reply