You are currently viewing Class 12 Political Science MCQs Chapter – 2
Class 12 Political Science MCQs Chapter – 2

Class 12 Political Science MCQs Chapter – 2

 

1. दूसरी दुनिया के देशों में किस प्रकार के देश आते हैं ?

( a ) पूँजीवादी देश

( b ) विकासशील देश

( c ) गुटनिरपेक्ष देश

( d ) साम्यवादी देश

Ans . ( d )

 

2. ग्लासनास्ट व पेरिस्ट्रोयका के मन्त्र किसने दिए ?

( a ) लेनिन

( b ) स्टालिन

( c ) खुश्चेव

( d ) गोर्बाच्योव

Ans . ( d )

 

3. किसने सामरिक भागीदारी का सुझाव रखा ?

( a ) अमरीकी राष्ट्रपति क्लिंटन

( b ) रूसी राष्ट्रपति पुतिन

( c ) भारतीय प्रधानमन्त्री वाजपेयी

( d ) चीनी राष्ट्रपति जेमिन

Ans . ( b )

 

4. वरसा सुन्धि को सबसे पहले किस राज्य ने छोड़ा ?

( a ) पोलैण्ड

( b ) यूगोस्लोविया

( c ) अल्बानिया

( d ) पूर्वी जर्मनी

Ans . ( c )

 

5. 1975 में यूरोप में सुरक्षा च सहयोग सम्मेलन कहाँ हुआ ?

( a ) लन्दन में

( b ) पेरिस में

( c ) मॉस्को में

( d ) हेलसिंकी में

Ans . ( d )

 

6. शाई सहयोग संगठन में कितने देश शामिल हैं ।

( a ) 4

( b ) 5

( c ) 6

( d ) 7

Ans . ( c )

 

7. पूर्व साम्यवादी देशों ने कौन – सी व्यवस्था अपनाई है ?

( a ) समाजवादी

( b ) मार्क्सवादी

( c ) उदारवादी

( d ) फासीवाद

Ans . ( c )

 

8.दो ध्रुवीयता का क्या अर्थ है ।

( a ) अमेरिका का प्रभुत्व

( b ) सोवियत संघ का प्रभुत्व

( C ) अमेरिका व सोवियत संघ का प्रतिद्वन्द्वी प्रभुत्व

( d ) सोवियत संघ व चीन का प्रभुत्व

Ans . ( c )

 

9. द्विधुवीय विश्व व्यवस्था में पूर्वी गठबन्धन का नेतृत्व किसने किया

( a ) ग्रेट ब्रिटेन

( b ) फ्रांस

( c ) अमेरिका

( d ) सोवियत संघ

Ans . ( d )

 

10. निम्नलिखित में से कौन एक शीतयुद्ध की समाप्ति का परिणाम नहीं है ?

( a ) एक ध्रुवीय विश्व – व्यवस्था का उदय 10

( b ) अमेरिका और सोवियत संघ के बीच वैचारिक युद्ध की समाप्ति

( c ) सी.एस.आई. का जन्म

( d ) भारत और पाकिस्तान द्वारा परमाणु परीक्षण

Ans . ( d )

 

11. निम्नलिखित कौन नाटो का सदस्य नहीं है ?

( a ) भारत

( b ) ब्रिटेन

( c ) फ्रांस

( d ) जर्मनी

Ans . ( a )

 

12. निम्नलिखित में से कौन – सा एक देश नाटो का सदस्य है ?

( a ) चीन

( b ) रूस

( c ) भारत

( d ) ब्रिटेन

Ans . ( d )

 

13. निम्नलिखित में से कौन एक सोवियत संघ के विखण्डन का परिणाम नहीं है ?

( a ) सी.आई.एस. का जन्म

( b ) अमेरिका व सोवियत संघ के बीच वैचारिक युद्ध की समाप्ति

( c ) शीत युद्ध की समाप्त

( d ) मध्य पूर्व में संकट

Ans . ( d )

 

14. 1991 में सोवियत संघ के विघटन के उपरान्त कौन – सा देश महाशक्ति के रूप में उभरा ?

( a ) जर्मनी

( b ) इटली

( c ) अमेरिका

( d ) चीन

Ans . ( c )

 

15. सोवियत संघ के अन्तिम राष्ट्रपति कौन थे ?

( a ) ब्रेसनेव

( b ) एण्ड्रोपोव

( c ) मिखाइल गोर्वाच्योव

( d ) स्टालिन

Ans . ( c )

 

16. ” मनुष्य स्वतंत्र उत्पन्न होता है , किन्तु सर्वत्र वह महन्धनों में अंधा हुआ है । ” किसने कहा ?

( a ) हॉब्स

( b ) लॉक

( c ) रूसो

( d ) मार्क्स

Ans . ( c )

 

17. द्वितीय विश्व युद्ध के उपरान्त दो महाशक्तियाँ उभर कर सामने आयी थी

( a ) संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन

( b ) सोवियत संघ और यूनाइटेड किंगडम

( c ) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ

( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

18 . सोवियत संघ का विघटन का हुआ ?

( a ) 25 दिसम्बर , 1991

( b ) 25 दिसम्बर , 1990

( c ) 25 दिसम्बर , 1992

( d ) 25 दिसम्बर , 1993

Ans. ( a )

 

19. यूरोपीय आर्थिक समुदाय की स्थापना कब हुई ?

( a ) 1957 ई . में

( b ) 1992 ई . में

( c ) 2005 ई . में

( d ) 2006 ई . में

Ans . ( b )

 

20. मई , 1945 में राइस्टैग बिल्डिंग ( बर्लिन , जर्मनी ) पर जिस देश के सैनिकों ने झण्डा फहराया था , उसका नाम था

( a ) सोवियत संघ

( b ) फ्रांस

( c ) ब्रिटेन

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

Leave a Reply