You are currently viewing Class 12 Political Science MCQs Chapter – 3
Class 12 Political Science MCQs Chapter – 3

Class 12 Political Science MCQs Chapter – 3

1. इतिहास के अन्त का सूत्र किसने दिया ?

( a ) फ्रांसिस फुकुयामा

( b ) डैनियल बेल

( c ) एन . चोमस्की

( d ) जिबिगन्यु ब्रेजेजिन्सकी

Ans . ( a )

 

2. भारत के किस प्रधानमन्त्री ने अमरीका के साथ असैनिक कार्यों के हेतु परमाणु समझौते का सबल समर्थन किया ?

( a ) इन्दिरा गाँधी

( b ) राजीव गाँधी

( c ) अटल बिहारी वाजपेयी

( d ) मनमोहन सिंह

Ans . ( d )

 

3. इंग्लैंड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?

( a ) जॉन मेजर

( b ) टोनी ब्लेयर

( c ) डेविड कैमरून

( d ) इनमें से कोई नही

Ans . ( d )

 

4. किस राज्य में मदरसे चल रहे है जहाँ तालिबान को आतंकवाद का शिक्षण व प्रशिक्षण दिया जाता है ?

( a ) अफागानिस्तान

( b ) पाकिस्तान

( c ) ईरान

( d ) इराक

Ans . ( b )

 

5. किस देश के साथ सम्बन्ध स्थापित करके आपरीका ने अपनी  शक्ति को बहुत बढ़ाया जिससे एक- मुवीपला की प्रवृति उभरी ?

( a ) भारत

( b ) चीन

( c ) ब्रिटेन

( d ) जापान

Ans . ( b )

 

6. किस तत्व ने भारत – अमरीकी सम्बन्धों को टूटने के कगार तक  पहुँचा दिया ?

( a ) भारत का परमाणु अप्रसार सन्धि पर हस्ताक्षर न करना

( b ) बांग्लादेश युद्ध

( c ) भारत का परमाणु परीक्षण

( d ) भारत में वामपंथी दलों की भूमिका

Ans. ( b )

 

7. अमेरिका के बल्ड ट्रेट सेंटर पर आतंकवादियों का हमला कर

( a ) 11 सितम्बर , 2001

( b ) 11 नवम्बर , 2003

( c ) 21 जुलाई , 2005

( d ) 30 अक्टूबर , 2008

Ans.  ( a )

 

8.11 सितम्बर , 2001 को निम्नलिखित में से कौन – सी घटना घटी ?

( a ) भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला

( b ) होटल ताज पर आतंकवादी हमला

( c ) विश्व व्यापार केन्द्र पर आतंकवादी हमला

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

9. संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?

( a ) जॉर्ज बुश

( b ) बोरिस येल्तसिन

( c ) बिल क्लिंटन

( d ) डोनाल्ड ट्रम्प

Ans . ( d )

 

10. द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका ने जापान के किस शहर पर परमाणु बम गिराया था ?

( a ) नागासाकी

( b ) इतोशिमा

( c ) मिजामिसोमा

( d ) हाशिमा

Ans . ( a )

 

11. 2003 में अमेरिका ने किस देश पर हमला किया ?

( a ) कुवैत

( b ) इराक

( c ) ईरान

( d ) तेहरान

Ans . ( b )

 

12. निम्नलिखित में से कौन – सा अमेरिका द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध इसके वैश्विक युद्ध का हिस्सा था ?

( a ) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म

( b ) कम्प्यूटर वॉर

( c ) ऑपरेशन एण्डयोरिंग फ्रीडम

( d ) वीडियोगेम वॉर

Ans . ( c )

 

13. विश्व को इंटरनेट की सुविधा किस देश की देन है ?

( a ) जापान

( b ) संयुक्त राज्य अमेरिका

( c ) चीन

( d ) भारत

Ans . ( b )

 

14. आइवो जीव की लड़ाई ( 23 फरवरी , 1945 ) जिन दो देशों में हुई थी , वे थे

( a ) जापान और अमेरिका

( b ) जापान और सोवियत संघ

( c ) जर्मनी और अमेरिका

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

15.शॉक थेरेपी का मॉडल किस पर लागू किया गया ?

( a ) पूँजीवादी देशों पर

( b ) साम्यवादी देशों पर

( c ) मित्र राष्ट्रों पर

( d ) धुरी राष्ट्रों पर

Ans . ( b )

 

16. शॉक थेरेपी को अपनाया गया

( a ) 1990 ई . में

( b ) 1991 ई . में

( c ) 1989 ई . में

( d ) 1992 ई . में

Ans . ( a )

 

17. दूसरी दुनिया में निम्नलिखित में से कौन – सा देश नहीं था ?

( a ) सोवियत संघ

( b ) अमेरिका

( c ) युगोस्लाविया

( d ) चेकोस्लवाकिया

Ans . ( b )

 

18. संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं ?

( a ) 49

( b ) 50

( c ) 51

( d ) 52

Ans . ( b )

 

19. रोनाल्ड रीगन किस देश के राष्ट्रपति थे ?

( a ) यू.एस.ए.

( b ) रूस

( c ) फ्रांस

( d ) जर्मनी

Ans . ( a )

 

20.रिका के किस राष्ट्रपति शांति का नोबेल पुकार प्रदान किया गया है ।

( a ) बाराक ओबामा

( b ) बिल मिलन )

( c ) जॉर्ज बुश

( d ) इनमे से कोई नहीं

Ans. ( a )

Leave a Reply