1. नव – निर्माण आन्दोलन किस राज्य में विफल हुआ ?
( a ) उत्तर प्रदेश
( b ) गुजरात
( c ) राजस्थान
( d ) बिहार
Ans . ( a )
2. जब जनता सरकार बनी तो प्रधानमंत्री का पद किसे मिला ?
( a ) मोरारजी देसाई
( b ) जगजीवन राम
( c ) चरण सिंह
( d ) जयप्रकाश नारायण
Ans . ( d )
3. जनता सरकार के समय में किसे विशेषाधिकार हनन के आरोप पर लोकसभा की सदस्यता से वंचित किया गया ?
( a ) राजनारायण
( b ) चन्द्रशेखर
( c ) मधुलिमये
( d ) इन्दिरा गाँधी
Ans . ( a )
4. नागरिक स्वतंत्रता संघ से किसका नाम जुड़ा है ?
( a ) वी.एम. तारकुण्डे
( b ) राजेन्द्र सच्चर
( c ) अधिवक्ता मुखी
( d ) एच.डी. सूरी
Ans . ( d )
5. भारतीय संविधान का 42 वाँ संशोधन कब हुआ ?
( a ) 1971 में
( b ) 1976 में
( c ) 1977 में
( d ) 1978 में
Ans . ( c )
6. 1977 के लोकसभा चुनावों में किस पार्टी को सबसे ज्यादा स्थान मिले ?
( a ) इन्दिरा कांग्रेस
( b ) जनता पार्टी
( c ) कांग्रेस फोर डेमोक्रेसी
( d ) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
Ans . ( b )
7. भारतीय जनता पार्टी किस पार्टी का नया नाम है ?
( a ) भारतीय जनसंघ
( b ) भारतीय क्रांति दल
( c ) भारतीय लोक दल
( d ) भारतीय जनता दल
Ans . ( a )
8. 1975 आपातकाल की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति का नाम है
( a ) फखरूद्दीन अली अहमद
( b ) जाकिर हुसैन
( c ) ज्ञानी जैल सिंह
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
9. 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?
( a ) जयप्रकाश नारायण ने
( b ) वी.पी. सिंह ने
( c ) मोरारजी देसाई ने
( d ) चन्द्रशेखर ने
Ans . ( a )
10. भारत में संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है ?
( a ) अनुच्छेद -352
( b ) अनुच्छेद -356
( c ) अनुच्छेद -360
( d ) अनुच्छेद -364
Ans . ( c )
11. देश में ‘ आन्तरिक गड़बड़ी ‘ के कारण संकटकालीन स्थिति की
( a ) 1975 में
( b ) 1974 में
( c ) 1972 में
( d ) 1977
Ans . ( a )
12. सम्पूर्ण क्रांति का उद्घोष किया था में
( a ) इन्दिरा गाँधी
( b ) लोक नायक जयप्रकाश नारायण
( c ) जॉर्ज फर्नाडिस
( d ) मोरारजी देसाई
Ans . ( C )
13. सम्पूर्ण क्रान्ति का नारा किसने दिया ?
( a ) आचार्य कृपलानी
( c ) चन्द्रशेखर
( b ) राजनारायण
( d ) जयप्रकाश नारायण
Ans . ( d )
14. भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल कब लगाया गया ?
( a ) 1975
( b ) 1976
( c ) 1977
( d ) 1980
Ans . ( a )
15 . उल्फा एक आतंकवादी संगठन है
( a ) श्रीलंका का
( b ) पाकिस्तान का
( c ) भारत का
( d ) रूस का
Ans . ( c )
16. लिटूटे एक आतंकवादी संगठन है
( a ) श्रीलंका का
( b ) पाकिस्तान का
( c ) भारत का
( d ) रूस का
Ans . ( c )
17 . दिसम्बर , 1992 को निम्न में कौन – सी घटना हई ?
( a ) गोधरा काण्ड
( b ) बाबरी मस्जिद का विध्वंस
( c ) जनता दल का गठन
( d ) रा.ज.ग. सरकार का गठन
Ans . ( b )
18.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति अन्तर्निहित है ?
( a ) अनुच्छेद -368
( b ) अनुच्छेद -13
( c ) अनुच्छेद -725 .
( d ) अनुच्छेद -108
Ans . ( a )
19 . भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही के विचार का समर्थन किसने किया ?
( a ) राजेन्द्र प्रसाद
( b ) जवाहरलाल नेहरू
( c ) लाल बहादुर शास्त्री
( d ) इन्दिरा गाँधी
Ans . ( d )
20. किसने कहा कि दोष होते हुए भी नौकरशाही एक अपरिहार्य आवश्यकता है ?
( a ) कार्ल मार्क्स
( b ) मैक्स वेबर
( c ) हैरोल्ड लॉस्की
( d ) एफ.एम. मार्क्स
Ans . ( c )
21. किस प्रधानमंत्री के समय यह बात उठी कि जज के पद पर नियुक्ति से पूर्व उस व्यक्ति के सामाजिक दर्शन को देखा जाना चाहिए ?
( a ) जवाहरलाल नेहरू
( b ) लाल बहादुर शास्त्री
( c ) इन्दिरा गाँधी
( d ) राजीव गाँधी
Ans . ( c )
22 . नव – निर्माण आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
( a ) महात्मा गाँधी
( b ) विनोबा भावे
( c ) जयप्रकाश नारायण
( d ) राममनोहर लोहिया
Ans . ( b )