You are currently viewing Class 12 Sociology MCQs Chapter – 12
Class 12 Sociology MCQs Chapter – 12

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 12

1. समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से भूमण्डलीकरण की अवधारणा का विश्लेषण किसने किया ?

( a ) के . डेविस

( b ) टी.बी. बाटोमोर

( c ) मैकाइवर एवं पेज

( d ) एंथनी गिड्डेन्स

Ans . ( d )

 

2. भूमण्डलीकरण का मौलिक उद्देश्य प्रत्येक राष्ट्र को विश्व स्तर पर क्या सुगम रूप से उपलब्ध कराना है ?

( a ) संसाधन

( b ) ज्ञान

( c ) तकनीकी

( d ) ये सभी

Ans . ( d )

 

3. यद्यपि भूमण्डलीकरण प्रक्रिया का कार्य क्षेत्र आर्थिक माना जाता है तथापि कौन – सा क्षेत्र इससे अछूता नहीं है ?

( a ) सामाजिक

( b ) सांस्कृतिक

( c ) राजनीतिक

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . ( d )

 

4. भूमण्डलीकरण का प्रमुख आधार है

( a ) भौतिकवादी दर्शन

( b ) राजदर्शन

( c ) सामाजिक दर्शन

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

5. भारत में भूमण्डलीकरण का प्रारम्भ किस वर्ष हुआ ?

( a ) सन् 1990

( b ) सन् 1991

( c ) सन् 2000

( d ) सन् 2001

Ans . ( b )

 

6. निम्न में से कौन सामाजिक परिवर्तन की विशेषता नहीं है ?

( a ) विश्वव्यापी

( b ) सामुदायिक परिवर्तन

( c ) स्थायी अवधारणा

( d ) अनिश्चित भविष्यवाणी

Ans . ( d )

 

7. निम्न में से कौन – सा एक प्रभाव भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है ?

( a ) राष्ट्रीय आय में वृद्धि

( b ) महिला जागरूकता

( c ) राष्ट्रीयकरण

( d ) कृषि उत्पादन में वृद्धि

Ans . ( c )

 

8. भूमंडलीकरण का सम्बन्ध किससे है ?

( a ) उदारीकरण से

( b ) निजीकरण से

( c ) ( a ) एवं ( b ) दोनों से

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

9. उदारीकरण से क्या अर्थ निकलता है ?

( a ) समाजवाद

( b ) मनुष्य का उदार होना

( c ) काफी उन्नति होना

( d ) मुक्त बाजार व्यवस्था

Ans . ( b )

 

10. निम्न में से कौन – सी दशा उदारीकरण का परिणाम नहीं है ?

( a ) उपभोक्तावाद

( b ) ग्रामीण उद्योग का विघटन

( c ) बेरोजगारी

( d ) संयुक्त परिवार का विघटन

Ans . ( a )

 

11. किस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना हुई ?

( a ) 1918 ई . में

( b ) 1919 ई . में

( c ) 1941 ई . में

( d ) 1949 ई . में

Ans . ( d )

12. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब किया गया ?

( a ) 1990 ई . में

( b ) 1980 ई . में

( c ) 1977 ई . में

( d ) 1995 ई . में

Ans . ( d )

 

13. वैश्वीकरण का संबंध है

( a ) सार्वभौमिकरण के साथ

( b ) एकीकरण के साथ

( c ) सजातीयता के साथ

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( d )

 

14. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?

( a ) नई दिल्ली

( b ) पेरिस

( c ) जिनेवा

( d )  इस्लामाबाद

Ans . ( c )

 

15. इनमें कौन विदेशी चैनल है ?

( a ) सहारा

( b ) स्टार

( c ) आज तक

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

16. निम्न में कौन विकसित देश है ?

( a ) श्रीलंका

( b ) नेपाल

( c ) अमेरिका

( d ) भारत

Ans . ( c )

 

17. ऐसी कंपनियाँ जो एक से अधिक देशों में अपना को उत्पादन करती है अथवा बाजार सेवाएं प्रदान करती है , उसे क्या कहते हैं ?

( a ) स्वदेशी निगम

( b ) पारा राष्ट्रीय निगम

( c ) लघु उद्योग

( d ) वृहत् उद्योग

Ans . ( b )

 

18. ” भूमण्डलीकरण वह प्रक्रिया है जो पूँजीवाद के विस्तार एवं उसकी समृद्धि के कारण उत्पन्न हुई है । ” इस परिभाषा के प्रस्तुतकर्त्ता कौन “

( a ) गिड्डेन्स

( b ) बेलरस्टेन

( c ) इन्टरनेशनल सोशियालॉजी

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

19. The Consequence of Modernity ‘ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

( a ) दीपक गुप्ता

( b ) गिड्डेन्स

( c ) बेलरस्टेन

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

20. ‘ Historical Capitalism ‘ के लेखक कौन हैं ?

( a ) कार्ल मार्क्स

( b ) जॉर्ज रिट्यर

( c ) दीपंकर गुप्ता

( d ) बेलरस्टेन

Ans . ( d )

 

Leave a Reply