You are currently viewing Class 12 Sociology MCQs Chapter – 3
Class 12 Sociology MCQs Chapter – 3

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 3

 

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 3

61. निम्न में से किसने सामाजिक – धार्मिक सुधार आन्दोलनों में अग्रणी भूमिका निभायी ?

( a ) राजा राममोहन राय

( b ) दयानन्द सरस्वती

( c ) उपर्युक्त दोनों

( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

62. निम्न में से किसने भारतीय जनजातियों के लिए ‘ अलगाव की नीति ‘ की वकालत की ?

( a ) बेली

( b ) घुरिये

( c ) एल्विन

( d ) मजूमदार

Ans . ( c )

 

63. जनजाति समाजों में निम्न में से क्या नहीं पाया जाता है ?

( a ) श्रम विभाजन

( b ) युवागृह

( c ) महिला की आजादी

( d ) सरल अर्थव्यवस्था

Ans . ( a )

 

64. भारत सरकार द्वारा ‘ दहेज निरोधक अधिनियम ‘ किस वर्ष पारित किया गया ?

( a ) सन् 1961 में

( b ) सन् 1965 में

( c ) सन् 1968 में

( d ) सन् 1971 में

Ans . ( a )

 

65. उराँव निवासी हैं राज्य के ।

( a ) बिहार

( b ) झारखण्ड

( c ) ओडिशा

( d ) मध्य प्रदेश

Ans . ( b )

 

66. युवा संगठन पायाजाता है

( a ) ग्रामीण समाज में

( b ) नगरीय समाज में

( c ) जनजातीय समाज में

( d ) औद्योगिक समाज में

Ans . ( c )

 

67. कौन समस्या जनजातीय जीवन से सम्बन्धित नहीं है ?

( a ) छूआछूत

( b ) युवा आवासशाला

( c ) जाति संस्तरण का विकास

( d ) भूमि निष्कासन

Ans . ( a )

 

68. एक विचारधारा के रूप में ‘ जाति – व्यवस्था ‘ का अध्ययन निम्न में  से किस समाजशास्त्री ने किया है ?

( a ) लुई ड्यूमाँ

( b ) एम.एस. श्रीनिवास

( c ) मैकम मैरियट

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( d )

 

69. निम्न में से कौन बिहार में अनुसूचित जाति नहीं है ?

( a ) पासवान

( b ) मांझी

( c ) रविदास

( d ) कुर्मी

Ans . ( d )

 

70. भारतीय समाज कितने आश्रमों में विभाजित था ?

( a ) चार

( b ) पाँच

( c ) तीन

( d ) सात

Ans . ( a )

 

71. ‘ दादी ‘ नातेदारी की किस श्रेणी के अन्तर्गत आती है ?

( a ) प्राथमिक

( b ) द्वितीयक

( c ) तृतीयक

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

72. मॉर्गन ने नातेदारी संज्ञाओं के कितने प्रकारों का उल्लेख किया है ?

( a ) एक

( b ) दो

( c ) तीन

( d ) चार

Ans . ( b )

 

73. यह किसका कथन है कि “ परिहास सम्बन्धों के द्वारा नातेदारों के बीच सहजतापूर्ण व घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों का विकास होता है । “

( a ) आर.के. ब्राउन

( b ) जे . फ्रेजर

( c ) वेस्टरमार्क

( d ) टॉयलर

Ans . ( c )

 

74. संयुक्त परिवार व्यवस्था पायी जाती है

( a ) औद्योगिक समाज में

( b ) नगरीय समाज में

( c ) ग्रामीण समाज में

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

75. संयुक्त परिवार की कौन – सी विशेषता है ?

( a ) बड़ा आकार

( b ) सामान्य सम्पत्ति

( c ) सामान्य निवास

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( d )

 

76. प्रायः संयुक्त परिवार कर्ता कौन होता है ?

( a ) सबसे बुजुर्ग पुरुष

( b ) सबसे बुजुर्ग महिला

( c ) पढ़ा – लिखा व्यक्ति

( d ) ज्येष्ठ पुत्र

Ans . ( a )

 

77. निम्नलिखित में क्या संयुक्त परिवार का प्रकार्य नहीं है ?

( a ) सामाजिक सुरक्षा

( b ) आर्थिक सुरक्षा

( c ) व्यक्तिवादिता

( d ) मानसिक सुरक्षा

Ans . ( c )

 

78. जन्ममूलक परिवार एवं प्रजनन मूलक परिवार की व्याख्या किस विद्वान ने की है ?

( a ) लिण्टन

( b ) डेविस

( c ) मैकाइवर

( d ) बोगार्डस

Ans . ( b )

 

79.” एक जनजाति के रूप में क्षेत्र , भाषा , सांस्कृतिक समरूपता तथा एक सूत्र में बाँधने वाले सामाजिक संगठन को लेते हैं , जिसमें गोत्र या गाँव सम्मिलित होते हैं । ” जनजाति की उक्त परिभाषा दी है

( a ) हरबर्ट स्पेन्सन

( b ) चार्ल्स विनिक

( c ) डी.एन , मजूमदार

( d ) मैकाइवर एवं पेज

Ans . ( b )

 

80. निम्न में से सामान्य निषेध ‘ ( टेव ) का सम्बन्ध है

( a ) खान – पान से

( b ) विवाह से

( c ) व्यवसाय से

( d ) इन में सभी से

Ans . ( d )

Leave a Reply