You are currently viewing Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 7 जीवों में विविधता
Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 7 जीवों में विविधता

Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 7 जीवों में विविधता

Here we are providing Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 7 जीवों में विविधता include all questions presented in the Science Class 9 books. Candidates can enlist the help of the Science Class 9 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 7 जीवों में विविधता Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 7 जीवों में विविधता is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 9 Science Objective on the page below. From the Science Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.

Remember that the Class 9 Science Book Objective is the best resource for a good study of the 16 chapters. Use the Class 9 Science Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 9 Science Program. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 7 जीवों में विविधता will help you solve all Class 10 Science questions chapter 7 smoothly. if you want more notes for various subject then click here

Class 9 Science Objective Chapter – 7 जीवों में विविधता

1. जीवों को किसने पाँच जगत में वर्गीकृत किया?

(a) अरस्तू

(b) कार्ल वोस

(c) आर. ह्विटेकर

(d) कैरोलस लिन्नियस

उत्तर-(c)  

 

2. निम्न में से कौनसा गुण प्रोटीस्टा जगत के सदस्यों में नहीं पायाजाता है?

(a) केन्द्रक झिल्ली का अभाव

(b) कूटपाद

(c) कोशिकांग

(d) प्रकाशसंश्लेषण

उत्तर-(a)

 

3. फफूंद के एक कोशिकीय या बहुकोशिकीय जटिल तंतुनुमा शरीर को संयुक्त करने के लिए क्या पाया जाता है?

(a) Mycilium

(b) Hyphae

(c) Chitin

(d) कुछ भी नहीं

उत्तर-(b)

 

4. निम्न में से कौन फफूंद जगज का सदस्य नहीं है?  

(a) म्यूकर

(b) यीस्ट

(c) पेनीसिलियम या एगैरिकस

(d) एक्टिनोमायसिटीज

उत्तर-(d)

 

5. निम्न में एक क्रिप्टोगेम्स का सदस्य नहीं है:

(a) थैलोफाइटा

(b) ब्रायोफाइटा

(c) टेरीडोफाइटा

(d) जीम्नोस्पर्मी

उत्तर-(d)

 

6. निम्न विकल्पों में एक जीम्नोस्पर्मी नहीं हैः 

(a) सीकाडोप्सीडा

(b) कोनिफरोप्सीडा

(c) नेटाप्सीडा

(d) द्विबीजपत्री

उत्तर-(d)

 

7. लाइकेन वास्तव में………..रूपांतरण है:

(a) शैवाल का

(b) फफूंद का

(c) दोनों का

(d) किसी का भी नहीं

उत्तर-(c)

 

8. माँस एवं लिवरव………के उदाहरण हैं:

(a) ब्रायोफाइटा

(b) एल्गी

(c) थैलोफाइटा

(d) टेरीडोफाइटा

उत्तर-(a)

 

9. किस जन्तु में उत्सर्जी अंग के रूप में ज्वाला कोशिकाएँ पाई जाती हैं?

(a) टेपवर्म

(b) गोल कृमि

(c) कीट

(d) जोंक

उत्तर-(a)

 

10. निम्नलिखित में से किस जन्तु में विषैले उपांग नहीं पाये जाते?

(a) बिच्छू

(b) हाइड्रा

(c) कछुआ

(d) आर्थोपोडा

उत्तर-(c)

 

11. जन्तुजगत के कोशिकाओं के विकास के आधार पर किन दो भागों में बाँटा गया है?

(a) प्रोटोजोआमेटाजोआ

(b) यूकैरियोट्सप्रोकैरियोट्स

(c) मोनेराप्रोटिस्टा

(d) कार्डेटानन कार्डेटा

उत्तर-(a)

 

12. जन्तुजगत का सबसे अधिक विकसित समूह हैः

(a) रेप्टीलिया

(b) पक्षी वर्ग

(c) मत्स्य वर्ग

(d) स्तनधारी वन

उत्तर-(c)

 

13. एनेलिडा में पाया जाने वाले उत्सर्जित तन्त्र को कहते हैं:

(a) गुर्दा

(b) नेफ्रीडिया

(c) आस्टिओल

(d) स्पिरेकिल

उत्तर-(b)

 

14. बुकलंग पाया जाता है:

(a) बिच्छू में

(b) रोहू में

(c) तिलचट्टा में

(d) चूहा में

उत्तर-(a)

 

15. पक्षियों और मेढ़कों के रक्त की प्रकृति होती है:

(a) समान

(b) असमान

(c) उष्ण

(d) शीत

उत्तर-(b)

 

16. समुद्री घोड़ा किस वर्ग का प्राणी है?

(a) सीलेनटेराटा

(b) उपास्थितयुक्त मत्स्य

(c) अस्थियुक्त मत्स्य

(d) स्तनधारी

उत्तर-(c)

 

17. लैटेरल लाइन सिस्टम किसमें पाया जाता है?

(a) मछलियाँ

(b) मेढ़क

(c) तारा मछलियाँ

(d) जेलीफिश

उत्तर-(a)

 

18. निम्नलिखित में कौन शीतरक्तीय प्राणी है?

(a) मेढ़क

(b) चूहा

(c) कबूतर

(d) मनुष्य

उत्तर-(a)

 

19. फफूदियों की कोशिका भित्ति की संरचना किससे होती है?

(a) वसा

(b) सेलुलोज

(c) प्रोटीन

(d) काइटिन

उत्तर-(d)

20. अधिकांश शैवालों में भाजन का संचयन किस रूप में होता है?

(a) ग्लाइकोजेन

(b) वसा

(c) सेलुलोज

(d) स्टार्च एवं वसा

उत्तर-(d)

 

21. लाइकेन किनके सहजीवन से बनते हैं?

(a) शैवाल एवं उच्चवर्गीय पादप

(b) शैवाल एवं जीवाणु

(c) शैवाल एवं फफूंदी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c)

 

22. इनमें से कौन पहला स्थलीय भस्कुलर पौधा है?

(a) साइकेड्स

(b) लाइकोपॉड्स

(c) कोनीपुर

(d) हॉर्सटेल

उत्तर-(d)

 

23. इनमें से किस समुदाय में सबसे अधिक प्रजातियाँ पाई जाती है?

(a) एनेलीडा

(b) मॉलस्का

(c) आर्थोपोडा

(d) नीडेरिया

उत्तर-(c)  

 

24. इनमें से किसमें दंश कोशिकाएँ पाई जाती हैं?  

(a) नीडेरिया

(b) पोरीफेरा

(c) चपटेकृमि

(d) एनेलीडा

उत्तर-(a)

 

25. Lederberg एवं Lederberg ने 1952 में किस बैक्टीरिया पर प्रयोग करके यह सत्यापित किया कि आनुवंशिक गुणों में विविधता वातावरण के परिवर्तन के पहले हो जाती है?

(a) E. coli

(b) Pencillin

(c) Euglena

(d) Diatomy

उत्तर-(a)

 

26. पृथ्वी पर सजीवों में सबसे अधिक विविधता कहाँ पाई जाती है?

(a) भूमध्य रेखा पर

(b) कर्क रेखा पर

(c) मकर रेखा पर

(d) ‘b’ एवं ‘c’ के बीच

उत्तर-(d)

 

27. वंशवृक्ष के मदद से……….को दर्शाते हैं:

(a) वर्गीकरण

(b) जैविक विकास

(c) दोनों ‘a’ एवं ‘b’

(d) जन्तु

उत्तर-(c)

 

28. वंश वृद्धि के अनुसार जन्तु जगत का कौन फाइलम मोलस्का के बाद परन्तु आर्थोपोडा के पहले आता है?  (a) उभयचर

(b) सरीसृप

(c) ऐनीलीडा

(d) गोलकृमि

उत्तर-(c)

 

29. वर्गीकरण के शुरू में लाल रक्त कणिका रखने वाले जन्तुओं को किस समूह में रखते थे?

(a) Enaemia

(b) Anaemia

(c) प्रोटीस्टा

(d) फफूंद

उत्तर-(a)

 

30. यूग्लीना को किस जगत में रखा जाता है?

(a) मोनेरा

(b) प्रोटिस्टा

(c) प्लांटी

(d) एनिमेलिया

उत्तर-(b)

 

31. कवक में अभाव होता है:

(a) कवकजाल का

(b) तन्तु का

(c) क्लोरोफिल का

(d) इन सभी का

उत्तर-(c)

 

32. मशरूम है:

(a) शैवाल

(b) कवक

(c) ब्रायोफाइटा

(d) प्रोटिस्टा

उत्तर-(b)

 

33. वर्गीकरण की इकाई क्या है?

(a) स्पेसीज

(b) जीनस

(c) किंगडम

(d) टैक्सॉन

उत्तर-(a)

 

34. ह्विटेकर के वर्गीकरण के अनुसार कौन सबसे प्राचीन जगत है?

(a) प्लांटी

(b) फंजाई

(c) मोनेरा

(d) प्रोटिस्टा

उत्तर-(c)

 

35. इनमें से कौन क्रिप्टोगैमी कहलाता है?

(a) थैलोफाइटा

(b) ब्रायोफाइटा

(c) टेरीडोफाइटा

(d) इनमें से सभी

उत्तर-(d)

 

36. इनमें से किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं?

(a) जिम्नोस्पर्म

(b) ब्रायोफाइटा

(c) टेरीडोफाइटा

(d) एंजीओस्पर्म

उत्तर-(a)

 

37. किसने सर्वप्रथम द्विनाम पद्धति प्रस्तावित किया?

(a) एडेनसन

(b) लिनियस

(c) कैण्डोले

(d) बेन्थम

उत्तर-(b)

 

38. इनमें से कौन प्रोकैरियोट है और तो यूकैरियोट?

(a) वायरस

(b) बैक्टीरिया

(c) ब्लूग्रीन एल्गी

(d) फजाई

उत्तर-(a)

 

39. निम्न में कौन दो विभिन्न स्पीशीज के प्रजनन से पैदा नहीं होते हैं?

(a) शावक

(b) टॉयगान

(c) लायगर

(d) म्यूल

उत्तर-(a)

 

40. दूध से दही बनाने वाले सजीव……..जगत के सदस्य हैं:

(a) मोनेरा

(b) प्रोटीस्टा

(c) प्रोटोजोआ

(d) फंजाई

उत्तर-(a)

 

41. न्यूमोनिया, टी.बी., कोढ़ रोग पैदा करने वाले सजीव……जगत के सदस्य हैं:

(a) मोनेरा

(b) प्रोटीस्टा

(c) फफूंद

(d) पादप

उत्तर-(a)

 

42. …..जगत के सदस्य यूकैरियोट (Eukaryote) नहीं होते हैं:

(a) मोनेरा

(b) प्रोटीस्टा

(c) फफूंद

(d) पादप

उत्तर-(a)

 

43. वर्गीकरण के उपयोग में आने वाले अधिक पदों का सृजन लीनियस ने किया था परन्तु हेकेल ने………पद का सृजन किया था:

(a) फाइलम

(b) वर्ग

(c) जगत

(d) स्पीशीज

उत्तर-(a)

 

44. किस जीव में स्वपोषी एवं परपोषी दोनों प्रकार के पोषण पाए जाते हैं?

(a) जीवाणु

(b) हरे शैवाल

(c) कवक

(d) एकबीजपत्री पौधे

उत्तर-(a)

 

45. इनमें कौन पुष्पीय पौधे हैं?

(a) मॉस

(b) फर्न

(c) एंजियोस्पर्म

(d) लाइकेन

उत्तर-(c)

 

46. किस विभाग के पौधों को पादप वर्ग का उभरचर कहा जाता है।

(a) ब्रायोफाइटा

(b) टेरिडोफाइटा

(c) जिग्नोस्पर्म

(d) एंजियोस्पर्म

उत्तर-(a)

 

47. किस प्रकार के पौधों की पत्तियों में समानान्तर शिराविन्यास रहता है?

(a) फर्न

(b) एकबीजपत्री

(c) द्विबीजपत्री

(d) जिम्नोस्पर्म

उत्तर-(b)

 

48. नेफ्रिडिया उत्सर्जी अंग है:

(a) संघ पॉरिफेरा का

(b) संघ एनीलिडा का

(c) संघ कॉडेटा का

(d) उपसंघ वर्टिब्रेटा का

उत्तर-(b)

 

49. जल परिवहन तंत्र किसकी पहचान है?

(a) इकाइनोडर्माटा

(b) पोरीफेरा

(c) आर्थोपोड़ा

(d) सभी जलीय जंतु

उत्तर-(a)

 

50. जबड़ा विहीन मछलियों का क्या नाम है?

(a) एम्फिबिया

(b) एनाथा

(c) एपोडा

(d) एटेरीगोटा

उत्तर-(b)

 

51. उभयचर प्राणियों के हृदय की क्या विशेषता है?

(a) तीन कक्ष

(b) चार कक्ष

(c) अशुद्ध रक्त का परिवहन

(d) शुद्ध और अशुद्ध रक्त का पूर्ण पृथक्करण

उत्तर-(a)

 

52. इनमें से कौन अण्डे देता है?

(a) प्लैटिपस

(b) कंगारू

(c) चमगादड़

(d) सील

उत्तर-(a)

 

53. इनमें से कौन स्तनधारियों की पहचान है?

(a) स्वेद ग्रन्थियाँ

(b) डायफ्राम

(c) कॉर्पस कैलोसस

(d) इनमें से सभी

उत्तर-(d)

 

54. इनमें से कौन सबसे तेज गति से उड़ने वाला पक्षी है?

(a) हमिंग बर्ड

(b) स्विफ्ट

(c) सन बर्ड

(d) चील

उत्तर-(b)

 

 

55. मिथ्या या कूट खंडन में:

(a) अग्र खंड पुराने होते हैं

(b) अग्र खंड नये होते हैं

(c) पश्च खंड नये होते हैं

(d) पश्च खंड नहीं होते हैं

उत्तर-(b)

 

56. निम्न विकल्पों में किसमें रेडियल सीमेट्री नहीं पायी जाती है?  

(a) सीलएंट्राटा

(b) वयस्क एकाइनोडर्माटा

(c) टीनोफोरा

(d) दोनों a+b

उत्तर-(c)

 

57. निम्न विकल्पों में मेटाजोआ के किस फाइनल में सिर्फ दो जर्म स्तर पाये जाते हैं?

(a) सीलएंट्राटा

(b) प्लैटिहेल्मीथीस

(c) एस्केलमिंथीस

(d) मोलस्का

उत्तर-(a)

58. समुद्री खीरा जन्तु जगत के किस फाइलम का सदस्य है?

(a) मोलस्का

(b) आर्थोपोडा

(c) एनिलीडा

(d) एकाइनोडर्माटा

उत्तर-(d)

 

59. पोरिफेरा में पाये जाने वाले नलिका तंत्र के मदद से……..क्रिया। क्रियाएँ संपन्न होती है।

(a) पोषण

(b) श्वसन

(c) उत्सर्जन

(d) सभी

उत्तर-(d)

 

60. सीलएंटाटा के सदस्यों में पाये जानेवाला निमैटोब्लास्ट……मदद करता है।

(a) पोषण में

(b) प्रचलन में

(c) सुरक्षा में

(d) a,b एवं c तीनों में

उत्तर-(d)

 

61. निम्न विकल्पों में से किस विकल्प के पत्तों के अग्र भाग जमीन के संपर्क में आते ही जड़ का विकास कर लेते  हैं?

(a) कोनिफर

(b) साइकस

(c) पाइनस

(d) Walking ferm

उत्तर-(d)

 

62. जिम्नोस्पर्म पादप के नर फूलों को……..नहीं कहते हैं।

(a) कोन

(b) माइक्रोस्पोरोफिल्स

(c) मेगास्पोरोफिल्स

(d) दोनों a b

उत्तर-(b)

 

63. द्विबीजपत्री एवं एकबीजपत्री पादप जगत के किस समूह के दो वर्ग है?

(a) एंजियोस्पर्म

(b) जिम्नोस्पर्म

(c) बायोफाइटा

(d) थैलोफाइटा

उत्तर-(a)

 

64. निम्न विकल्पों में कौन द्विबीजपत्री एंजियोस्पर्म का गुण नहीं है?

(a) फूलों का चारपाँच के समूह में रहना

(b) पत्तों में शिराओं का समानांतर होना

(c) टैपप्रकार का जड़ होना

(d) तना ठोस होना

उत्तर-(b)

 

65. ………स्तनपायी है परन्तु प्रजनन में अंडा देते हैं।

(a) डंक वील प्लैटीपस्

(b) व्हेल

(c) डॉल्फिन

(d) समुद्री घोड़ा

उत्तर-(a)

 

66. किन मछलियों के गिलों पर ऑपरकुलम नहीं पाया जाता है?

(a) कार्टिलेज मछलियाँ

(b) अस्थिल मछलियाँ

(c) इलेक्ट्रिक रे

(d) गम्बेसिया

उत्तर-(a)

 

67. ब्रायोफाइटा के अन्तर्गत है:

(a) साइकस

(b) सरसों

(c) गेहूँ

(d) मॉस

उत्तर-(d)

 

68. इनमें कौन संवहनी पौधे हैं?

(a) शैवाल

(b) कवक

(c) फर्न

(d) मॉस

उत्तर-(c)

 

69. वैसे पौधे जिनका शरीर जड़, तना एवं पत्तियों में विभेदित नहीं रहता है उसे कहते हैं:

(a) थैलस

(b) कवकजाल

(c) नग्नबीजी

(d) फैनरोगैम्स

उत्तर-(a)

 

70. इनमें कौन बहुकोशिकीय जीव है?

(a) अमीबा

(b) यूग्लीना

(c) स्पाइरोगाइरा  

(d) क्लेमाइडोमोनस

उत्तर-(c)

 

71. Retrogressive metamorphosis जन्तु जगत के किस समूह के सदस्यों में होता है?

(a) यूरोकॉर्डेटा

(b) एम्फीबिया

(c) सरीसृप

(d) स्तनपायी

उत्तर-(a)

 

72. उभयचर वर्ग के जन्तु अनियततापी होते हैं अतः

(a) ग्रीष्म मौसम में इनमें Aestivation होता है।

(b) शीत मौसम (cold) में इनमें Hibernation होता है।

(c) ग्रीष्म मौसम में इनमें Aestivation परन्तु शीत मौसम में Hibernation करते हैं

(d) इनमें शरीर का तापक्रम वातावरण के अनुसार नहीं बदलते रहता

उत्तर-(c)

 

73. नाखूनयुक्त पाँच ऊँगलियों वाले पैर जन्तु जगत के सर्वप्रथम किस वर्ग के सदस्यों का प्रमुख गुण है?

(a) रेप्टिलिया

(b) उभयचर

(c) पक्षी

(d) स्तनपायी

उत्तर-(a)

 

74. जन्तु जगत के किस वर्ग के सदस्यों में हृदय में 2 आलिंद एवं 2 निलय पाया जाता है:

(a) पक्षी एवं स्तनपायी

(b) उभयचर एवं सरीसृप

(c) स्तनपायी एवं उभयचर

(d) पक्षी एवं उभयचर

उत्तर-(a)

 

75. जन्तुजगत के किस फाइलम के सदस्यों में आहारनाल होता है परन्तु शरीर गुहा एवं गुदाद्वार नहीं होता है? (a) प्लैटिहेल्मीथीस

(b) सीलएंट्राटा

(c) एनीलीडा

(d) आथ्रोपोडा

उत्तर-(a)

 

76. जन्तु जगत के किस फाइलम के सदस्यों में शरीर की लंबाई, कोशिका के लंबाई के वृद्धि पर निर्भर करती है न कि कोशिका के विभाजन परः

(a) प्लेटिहेल्मीथीस

(b) एस्केलमीथीस

(c) एनीलीडा

(d) मोलस्का

उत्तर-(b)

 

77. जन्तु जगत के………फाइलम के सदस्यों में शरीर में गुहा तो होती है परन्तु यह शरीरगुहा (सीलोम) नहीं होती है?

(a) पोरीफेरा

(b) सीलेएंट्राटा

(c) आर्थोपोडा

(d) a, b एवं c

उत्तर-(d)

 

78. जन्तु जगत के. …….फाइलम के सदस्यों में पादप मांसल होता है:

(a) पोरीफेरा

(b) एकाइनोडर्माटा

(c) मोलस्का

(d) आर्थोपोडा

उत्तर-(c)

                                

79. …….मछलियों के गलफड़े का परजीवी है:

(a) स्लग

(b) Oyster

(c) ग्लोचिडीयम

(d) फीताकृमि

उत्तर-(c)

Leave a Reply