Here we are providing Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 8 गति include all questions presented in the Science Class 9 books. Candidates can enlist the help of the Science Class 9 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 8 गति Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 8 गति is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 9 Science Objective on the page below. From the Science Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.
Remember that the Class 9 Science Book Objective is the best resource for a good study of the 16 chapters. Use the Class 9 Science Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 9 Science Program. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 8 गति will help you solve all Class 10 Science questions chapter 8 smoothly. if you want more notes for various subject then click here
Class 9 Science Objective In Hindi Chapter – 8 गति
1 . निम्नलिखित में सदिश राशि कौन है ?
( a ) द्रव्यमान
( b ) आयतन
( c ) ताप
( d ) विस्थापन
उत्तर- ( d )
2 . निम्नलिखित में पहचानें कि त्वरण का मात्रक कौन है ?
( a ) मीटर
( b ) किलोग्राम
( c ) किलोमीटर
( d ) मीटर प्रति सेकेण्ड 2
उत्तर- ( d )
3 . वेग का मात्रक निम्नलिखित में कौन है ?
( a ) मीटर प्रति सेकेण्ड
( b ) किलोग्राम प्रति सेकेण्ड
( c ) मीटर प्रति सेकेण्ड
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
4 . किसी समय अंतराल में विस्थापन का परिणाम उस समय अंतराल में वस्तु द्वाराः
( a ) तय की गई दूरी के हमेशा बराबर होता है
( b ) तय की दूरी से अधिक होता है
( c ) तय की दूरी से हमेशा कम होता है
( d ) तय की दूरी से कम हो सकता है
उत्तर- ( d )
5. सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की t समय पर स्थिति ( x ) है , x = 2t :
( a ) कण का वेग समान है
( b ) कण का त्वरण शून्य है
( c ) उपरोक्त दोनों सही है
( d ) उपरोक्त दोनों गलत है
उत्तर- ( c )
6 . सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की t समय पर स्थिति है x =5t कण काः
( a ) औसत वेग और वेग समान है
( b ) औसत वेग से वेग 5 गुणा है
( c ) औसत वेग का मान वेग के मान से बड़ा है
( d ) औसत वेग का मान वेग के मान से छोटा है
उत्तर- ( a )
7 . यदि x = t² तो t = 1 से. t = 3 से.के बीच कण का औसत वेग
( a ) 8 ms -¹
( b ) 4ms -¹
( c ) 6 ms -¹
( d ) 2 ms -¹
उत्तर- ( b )
8. यदि सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण का t समय पर वेग v = 2t तो ,
( a ) त्वरण और औसत त्वरण समान है
( b ) त्वरण से औसत त्वरण 2 गुणा है
( c ) त्वरण बड़ा है औसत त्वरण से
( d ) त्वरण छोटा है औसत त्वरण से
उत्तर- ( a )
9 . ω संकेत है :
( a ) कोणीय विस्थापन
( b ) कोणीय वेग
( c ) कोणीय त्वरण
( d ) रेखीय वेग
उत्तर- ( b )
10. ओडोमीटर मापता है :
( a ) चाल
( b ) दूरी
( c ) समय
( d ) औसत चाल
उत्तर- ( b )
11. यदि किसी वस्तु का विस्थापन शून्य है तो उस वस्तु द्वारा तय की गई दूरी है ।
( a ) शून्य
( b ) शून्य नहीं
( c ) ऋणात्मक
( d ) शून्य अथवा शून्य नहीं भी हो सकता है
उत्तर- ( d )
12. एक लड़का अपने घर से 4 kmh -1 के औसत चाल से दौड़ते हुए 1/4 घंटे में स्कूल पहुँचता है । उसके घर से स्कूल की दूरी है :
( a ) 2 km
( b ) 8 km
( c ) 1 km
( d ) 16 km
उत्तर- ( c )
13. बल एवं विस्थापन दोनों सदिश है , तो कार्य जो बल एवं विस्थापन का गुणनफल है :
( a ) सदिश है
( b ) अदिश है
( c ) न तो सदिश है न अदिश
( d ) केवल संख्या
उत्तर- ( b )
14. 36 km / h की चाल से चल रही कार 1 सेकेण्ड में कितनी दूरी तय करेगी ?
( a ) 5m
( b ) 10 m
( c ) 15 m
( d ) 20 m
उत्तर- ( b )
15. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के अनुक्रमानुपाती होती है , तो हम कह सकते हैं कि
( a ) वस्तु का वेग शून्य है
( b ) वस्तु एकसमान चाल से चल रही है
( c ) वस्तु का त्वरण अचर है
( d ) वस्तु का वेग एकसमान है
उत्तर- ( b )
16. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होती है , तो यह कहा जा सकता है कि :
( a ) वस्तु शून्य वेग से चल रही है
( b ) वस्तु अचर चाल से चल रही है
( c ) वस्तु का त्वरण अचर है
( d ) वस्तु का वेग एकसमान है
उत्तर- ( c )
17. एकसमान त्वरित गति में कण का गतिपथ हो सकता है :
( a ) सरल रेखीय
( b ) परावलय
( c ) दोनों
( d ) कोई नहीं
उत्तर- ( c )
18. असमान वृत्तीय गति में त्वरण होता है :
( a ) वेग की दिशा में
( b ) वेग की विपरीत दिशा में
( c ) वेग के लम्बवत्
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( d )
19. समान वृत्तीय गति में त्वरण होता है :
( a ) वेग की दिशा में
( b ) वेग की विपरीत दिशा में
( c ) वेग के लम्बवत
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c )
20. स्थिति ( x ) समय ( t ) ग्राफ से प्राप्त होता है :
( a ) वेग
( b ) त्वरण
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
21. वेग ( v ) , समय ( t ) ग्राफ से प्राप्त होता है :
( a ) विस्थापन
( b ) त्वरण
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c )
22. त्वरण ( a ) – समय ( t ) ग्राफ से प्राप्त होता है :
( a ) वेग में परिवर्तन
( b ) विस्थापन
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
23. औसत चाल है :
( a ) विस्थापन और समयान्तराल का अनुपात
( b ) तय की गई दूरी और समयान्तराल का अनुपात
( c ) तय की गई दूरी और विस्थापन का अनुपात
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( b )
24. औसत वेग है ।
( a ) विस्थापन और समयान्तराल का अनुपात
( b ) तय की गई दूरी और समयान्तराल का अनुपात
( c ) तय की गई दूरी और विस्थापन का अनुपात
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
25. औसत वेग औसत चाल समान होते हैं :
( a ) सरल रेखीय गति में
( b ) वृत्तीय गति में
( c ) वक्रपथीय गति में
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
26. वक्र पथ पर चलते हुए कण द्वारा समान समयान्तराल में समान दूरी तय की जाती है । कण की गति है :
( a ) एक समान चाल की गति
( b ) असमान वेग की गति
( c ) अर्धसमान गति
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
27. किसी कण का स्थिति सदिश होता है प्रेक्षक से कण तक की :
( a ) सीधी या सरल रेखीय दूरी
( b ) पथ के अनुदिश दूरी
( c ) सरल रेखीय और पथ के बीचोबीच की दूरी
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
28. कण का विस्थापन होता है :
( a ) प्रारंभिक स्थान बिन्दु से अन्तिम स्थान बिन्दु तक की सरल रेखीय दूरी
( b ) अन्तिम स्थान बिन्दु से प्रारंभिक स्थान बिन्दु तक की सरल रेखीय दूरी
( C ) प्रारंभिक स्थान विन्दु से अन्तिम स्थान बिन्दु तक की पथ के अनुदिश दूरी
( d ) अन्तिम स्थान विन्दु से प्रारंभिक स्थान बिन्दु की पथ के अनुदिश
उत्तर- ( a )
29. विस्थापन और तय की गई दूरी समान है ।
( a ) सरल रेखीय गति में
( b ) वृत्तीय गति में
( C ) दोनों में
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
30. वेग है समय के साथ :
( a ) विस्थापन की दर
( b ) तय की दूरी की दर
( c ) स्थिति परिवर्तन
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
31. यदि V = 2t +1 ( S.I. पद्धति में ) तो t = 1 से t = 3 के बीच का औसत त्वरण है :
( a ) 4 ms –2
( b ) 2 ms –2
( c ) 1 ms –²
( d ) ½ ms –²
उत्तर- ( b )
32. सरल रेखीय पथ पर समान त्वरण से गतिशील कण का प्रारंभिक वेग u और अन्तिम वेग v है । कण का औसत त्वरण होगाः
( a ) a = u + v / 2
( b ) a = v – u / 2
( c ) a = u + v / 3
( d ) a = v – u / 3
उत्तर- ( a )
33. एक गेंद स्थिरावस्था से गिरायी जाती है । H दूरी गिरने में उसकी औसत चाल होती :
( a ) √(gH/2)
( b ) √gH
( c ) √2gH
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
34. 10 ms–¹ से ऊपर फेंकी गई गेंद ऊपर उठेगीः
( a ) 1 से . तक
( b ) 2 से . तक
( c ) ½ से . तक
( d ) 0.25 से .तक
उत्तर- ( a )
35. 20 ms–¹ से ऊपर फेंकी गई गेंद ऊपर उठेगी :
( a ) 5m
( b ) 20 m
( c ) 30 m
( d ) 35 m
उत्तर- ( b )
36. विरामावस्था में गिराई गई गेंद प्रारंभिक 0.5 से . में गिरेगी :
( a ) 1m
( b ) ½ m
( c ) 1.25 m
( d ) 2m 37
उत्तर- ( c )
37. 2 m त्रिज्या के वृत्ताकार पथ पर घूमता कोई कण π से . में 1 चक्कर लगाता है । कण का वेग है :
( a ) 4ms -¹
( b ) 2 ms -¹
( C ) I ms -¹
( d ) ½ -ms -¹
उत्तर- ( a )
38. 15 ms -¹ की चाल से गतिशील कार में ब्रेक लगाने पर इसमें समान अवमंदन होता है और कार 20 से . में रूक जाती है । कार का अवमंदन है :
( a ) ¼ ms-²
( b )½ ms-²
( c ) ¾ ms-²
( d ) 1 ms -²
उत्तर- ( c )
39. 20 ms-¹ की चाल से चलती कार का चालक ब्रेक लगाता जिससे कार को समान अवमंदन 1 ms-² प्राप्त होता है । इस अवमंदन से कार का वेग । समय बाद 10 ms-¹ हो जाता है । समय t का मान है :
( a ) t = 10 sec
( b ) t = 5 sec
( c ) t = 2 sec
( d ) t = 20 sec
उत्तर- ( a )
40. वेग की दिशा बदलने की दर को कहा जाता है :
( a ) अभिलम्ब त्वरण या अभिकेन्द्र त्वरण
( b ) स्पर्शरेखीय तवरण
( c ) गुरुत्वीय त्वरण
( d ) बहुमुखी त्वरण
उत्तर- ( a )
41. वेग का मान बदलने की दर को कहा जाता है :
( a ) अभिकेन्द्र त्वरण
( b ) स्पर्शरेखीय त्वरण
( c ) गुरुत्वीय त्वरण
( d ) बहुमुखी त्वरण
उत्तर- ( b )
42. तत्व के परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार पथ में समान चाल से घूमता है । इलेक्ट्रॉन का त्वरण है :
( a ) नाभिक की ओर
( b ) इलेक्ट्रॉन के वेग की ओर
( c ) नाभिक से दूर की ओर
( d ) इलेक्ट्रॉन के वेग के विपरीत
उत्तर- ( a )
43. एक लड़का विरामावस्था से समान त्वरण से 20 से . तक दौड़कर अन्तिम वेग 5 ms-1 कर लेता है । लड़के का त्वरण है :
( a ) 1ms-²
( b ) ½ -ms-²
( c ) ¼ ms-²
( d ) ⅛ ms-²
उत्तर- ( c )
44. 18 kmph की चाल का मान SI इकाई पद्धति में है :
( a ) 5ms -¹
( b ) 2ms -¹
( c ) 1 ms -¹ .
( d ) 18/5 ms-¹
उत्तर- ( a )
45. निम्न में कौन सदिश नहीं है ?
( a ) विस्थापन
( b ) चाल
( c ) वेग
( d ) भार
उत्तर- ( b )
46. विस्थापन की दर है :
( a ) चाल
( b ) त्वरण
( c ) वेग
( d ) दूरी
उत्तर- ( b )
47. सदिश का परिमाण कभी भी नहीं होता है :
( a ) शून्य
( b ) भिन्नांक
( c ) धनात्मक
( d ) ऋणात्मक
उत्तर- ( d )
48. अचर चाल से गतिशील वस्तु का दूरी – समय ग्राफ होता है :
( a ) सरल रेखा
( b ) वक्र रेखा
( c ) वृत्त
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
49. चाल – समय ग्राफ के नीचे का क्षेत्रफल मात्रक में निरूपित किया जाता है :
( a ) m
( b ) m²
( c ) m³
( d ) m -³
उत्तर- ( a )
50. वृत्तीय गति में
( a ) गति की दिशा निश्चित रहती है
( b ) गति की दिशा लगातार बदलती है
( c ) त्वरण शून्य होता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( b )
51. अगर कोई ट्रेन त्वरण के साथ चलती है तो उसका वेगः
( a ) बढ़ता जायेगा
( b ) घटता जायेगा
( c ) समरूप रहेगा
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
52. अगर कोई मोटरगाड़ी मंदन के साथ चलती है तो उसका वेगः
( a ) बढ़ता जायेगा
( b ) घटता जायेगा
( c ) समरूप रहेगा
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( b )
53. अगर कोई मोटर त्वरण रहित ( जिसमें त्वरण नहीं है ) चाल से चलती है तो उसका वेगः
( a ) बढ़ता जायेगा
( b ) घटता जायेगा
( c ) समरूप रहेगा
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c )
54. निम्नलिखित में से कौन – सा सदिश है :
( a ) ताप
( b ) विस्थापन
( c ) चाल
( d ) कार्य
उत्तर- ( b )
55. निम्नलिखित में कौन अदिश है ?
( a ) वेग
( b ) त्वरण
( c ) दूरी
( d ) संवेग
उत्तर- ( c )
56. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के अनुक्रमानुपाती होती है तब यह कहा जा सकता है कि वस्तुः
( a ) शून्य वेग से चलती है
( b ) अचर चाल से चल रही है
( c ) त्वरण अचर है
( d ) वेग एक समान है
उत्तर- ( b )
57. एक समान वृत्तीय गति में :
( a ) चाल और वेग दोनों अचर है
( b ) चाल चर और वेग अचर है
( c ) चाल ओर वेग दोनों चर है
( d ) चाल अचर और वेग चर है
उत्तर- ( d )
58. एक चोर 20 किमी प्रति घंटा की चाल से भाग रहा है । दो घंटा बाद उस चोर को दारोगा मोटर साइकिल से 30 किमी प्रति घंटा की चाल से पीछा करना प्रारंभ किया , तो चोर को पकड़ेगाः
( a ) दो घंटा के बाद
( b ) तीन घंटा के बाद
( c ) चार घंटा के बाद
( d ) कभी नहीं
उत्तर- ( d )
59. निर्वात में स्वतन्त्रतापूर्वक गति करते हुए सभी पिण्डों :
( a ) की चाल समान होगी
( b ) का वेग समान होगा
( c ) की गतिज ऊर्जा समान होगी
( d ) पर बल बराबर होगा
उत्तर- ( d )
60. निम्नलिखित में कौन – सा समूह सदिश राशियों का समूह है :
( a ) कार्य , ऊर्जा , बल
( b ) चाल , त्वरण , वेग
( c ) वेग , त्वरण , बल
( d ) ऊष्मा , प्रकाश , विद्युत
उत्तर- ( c )
61. यदि एक सरल रेखा में 20 m / s की चाल से गतिशील किसी वस्तु का त्वरण 4m/s² हो , तो 25 के बाद उसकी चाल कितनी हो जाएगी ?
( a ) 8m / s
( b ) 12m / s
( c ) 16 m / s
( d ) 28 m / s
उत्तर- ( d )
62. किसी कार की चाल 10s में 20 km / h से 50 km / h हो जाती है । उस कार का त्वरण है :
( a ) 30 m / s2
( b ) 3 m / s2
( c ) 18m / s2
( d ) 0.83 ms2
उत्तर- ( d )
63. यदि दो राशियों का परस्पर ग्राफ सरल रेखा हो , तो दोनों राशियाँ :
( a ) अचर होती है
( b ) बराबर होती है
( c ) अनुक्रमानुपाती होती है
( d ) व्युत्क्रमानुपाती होती है
उत्तर- ( c )