Here we are providing Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 10 गुरुत्वाकर्षण include all questions presented in the Science Class 9 books. Candidates can enlist the help of the Science Class 9 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 10 गुरुत्वाकर्षण Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 10 गुरुत्वाकर्षण is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 9 Science Objective on the page below. From the Science Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.
Remember that the Class 9 Science Book Objective is the best resource for a good study of the 16 chapters. Use the Class 9 Science Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 9 Science Program. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 10 गुरुत्वाकर्षण will help you solve all Class 10 Science questions chapter 10 smoothly. if you want more notes for various subject then click here
Class 9 Science Objective In Hindi Chapter – 10 गुरुत्वाकर्षण
1. एक पास्कल ( Pa ) बराबर होता है ।
( a ) Nm-2
( b ) ms-2
( c ) dyne.cm-2
( d ) kgms-2
उत्तर-( a )
2. सम्पर्क क्षेत्रफल को कम करने पर दाव :
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) नहीं बदलता है
( d ) दोगुना होता है
उत्तर- ( a )
3. जल का SI मात्रक में घनत्व होता है ।
( a ) 10 किग्रा / मीटर3
( b ) 100 किग्रा / मीटर3
( c ) 1000 किग्रा / मीटर3
( d ) 500 किग्रा / मीटर3
उत्तर- ( c )
4 . आपेक्षिक घनत्व ( RD ) का मात्रक होता है ।
( a ) किग्रा / मीटर3
( b ) ग्राम / सेमी 3
( c ) मात्रक नहीं होता
( d ) kgm2
उत्तर- ( c )
5 . उत्प्लावन बल होता है ।
( a ) वस्तु द्वारा विस्थापित द्रव के भार के बराबर
( b ) वस्तु के भार के बराबर
( c ) वस्तु के भार से कम
( d ) वस्तु के भार से अधिक।
उत्तर- ( a )
6.रूई और पत्थर को मुक्त पतन के लिए छोड़ने पर रूई की अपेक्षा पत्थर तेजी से गिरकर जमीन पर पहले पहुँचता है । इसका कारण है ;
( a ) गुरुत्वीय बल
( b ) उत्प्लावक बल
( c ) दोनो
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( b )
7 . गुरुत्वाकर्षण बल का कारण है ।
( a ) मात्रा
( b ) भार
( c ) आवेश
( d ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- ( a )
8 . दो वस्तुओं के बीच का गुरुत्वाकर्षण बल इनकी मात्राओं के
( a ) गुणनफल के समानुपाती होता है
( b ) योग के समानुपाती होता है ।
( c ) योग के वर्ग के समानुपाती होता है
( d ) गुणनफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है
उत्तर- ( a )
9 . दो वस्तुओं के बीच की दूरी दुगुनी करने पर इनके बीच का गुरुत्वाकर्षण बल हो जायेगाः
( a ) आधा
( b ) दुगुना
( c ) चौथाई
( d ) चार गुना
उत्तर- ( c )
10. पृथ्वी के चारों ओर चाँद की गति है :
( a ) त्वरित
( b ) अत्वरित
( c ) कभी – कभी त्वरित
( d ) वृत्ताकार।
उत्तर- ( a )
11 . m की मात्रा वस्तु r त्रीज्या के वृत्ताकार पथ पर v वेग से चल रहा है । इसका त्वरण है ।
( a ) v²/ r
( b ) mv²/ r
( c ) mvr
( d ) mv / r
उत्तर- ( a )
12. किसी वस्तु का भारः
( a ) उसके जड़त्व को दर्शाता है
( b ) उसके द्रव्यमान के बराबर होता है , किन्तु उसे भिन्न मात्रक द्वारा दर्शाया जाता है
( c ) पृथ्वी द्वारा उस पर लगे आकर्षण बल के बराबर होता है
( d ) उस वस्तु में पदार्थ के घनत्व पर निर्भर करता है
उत्तर- ( c )
13. जब किसी वस्तु को विषुवत् रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाता है , तो उसका भारः
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) तेजी से घटता है
( d ) न बढ़ता है न घटता है।
उत्तर- ( a )
14. द्रव में पूर्णतः या अंशतः डूबी वस्तु के भार में आभासी कमी :
( a ) वस्तु के आयतन के बराबर आयतन के द्रव के भार के बराबर होती
( b ) वस्तु के भार के आधे के बराबर होती है
( c ) वस्तु के डूबे हुए भाग द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर होती
( d ) ऊपर के सभी कथन असत्य है
उत्तर- ( c )
15. किसी पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व बराबर है :
( a ) पदार्थ का घनत्व / प्रामाणिक पदार्थ का घनत्व
( b ) पदार्थ का घनत्व / किसी दूसरे पदार्थ का घनत्व
( c ) पदार्थ का घनत्व / पारा का घनत्व
( d ) प्रामाणिक पदार्थ के घनत्व / पदार्थ का घनत्व
उत्तर- ( a )
16. यदि कोई अंतरिक्ष यान पृथ्वी के केन्द्र से पृथ्वी की त्रिज्या की दोगुनी दूरी पर हो , तो उसका गुरुत्वीय त्वरण होगा :
( a ) 2.45 m/s²
( b ) 4.9 m/s²
( c ) 3 m/s²
( d ) 19.6 m/s²
उत्तर- ( a )
17. यदि कोई ऐसा ग्रह हो जिसका द्रव्यमान तथा त्रिज्या दोनों पृथ्वी से आधी हो तो उस ग्रह की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण क्या होगा ?
( a ) 9.8 m / s²
( b ) 19.6 m / s²
( c ) 4.9 m / s²
( d ) 2.45 m / s²
उत्तर- ( b )
18. विराम से मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती है ।
( a ) गिरने के कुल समय का
( b ) पिंड के द्रव्यमान का
( c ) गुरुत्वीय त्वरण के वर्ग का
( d ) गिरने के समय के वर्ग का
उत्तर- ( d )
19. एक मीनार की चोटी से एक पत्थर को गिराया गया । 40 m नीचे गिरने पर उसकी चाल होगी :
( a ) 14 m/s
( b ) 7 m/s
( c ) 28 m/s
( d ) 9.8 m/s
उत्तर- ( c )
20 . यदि एक पत्थर को किसी मकान की छत से मुक्त भय से गिरते हए जमीन तक पहुंचने में 4 s का समय लगता है , तो मकान की ऊँचाई होगी लगभग
( a ) 20 m
( b ) 160 m
( c ) 80 m
( d ) 40 m
उत्तर- ( c )
21. पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण और चन्द्रमा की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण का अनुपात होता है ।
( a ) 16:1
( b ) 1:16
( c ) 1:6
( d ) 6:1
उत्तर- ( d )
22. पृथ्वी से किसी वस्तु का पलायन वेग है :
( a ) वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
( b ) वस्तु के साइज पर निर्भर करता है
( c ) वस्तु के द्रव्यमान स्वतन्त्र होता है
( d ) वस्तु के द्रव्यमान और साइज दोनों पर निर्भर करता
उत्तर- ( c )
23. यदि किसी वस्तु का भार 49N है तो उसका द्रव्यमान क्या होगा ?
( a ) 10 kg
( b ) 9.8 kg
( c ) 5 kg
( d ) 8 kg
उत्तर- ( c )
24. 70kg द्रव्यमान के किसी मनुष्य को चन्द्रमा पर भार क्या होगा ?
( a ) 14.3 N
( b ) 98 N
( c ) 114.3N
( d ) 13.3N
उत्तर- ( c )
25. यदि 1kg द्रव्यमान की किसी वस्तु पर अंतरिक्ष में किसी स्थान पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण 5 m / s का त्वरण उत्पन्न होता है । उसी स्थान पर 3kg द्रव्यमान वाली वस्तु का त्वरण क्या होगा ?
( a ) 3m / s2
( b ) 10 m / s2
( c ) 8 m / s2
( d ) 5 m / s2
उत्तर- ( d )
26. पृथ्वी का द्रव्यमानः
( a ) 6.6 x 10²² kg
( b ) 66 x 10²⁴ kg
( c ) 6.0C 10²⁴ kg
( d ) 5.6 x 10²⁴ kg
उत्तर- ( c )
27. पृथ्वी की त्रिज्या
( a ) 63×10⁶ m
( b ) 16.3×10⁵ m
( c ) 6.3×10-⁶ m
( d ) 6.37 x 10⁶ m
उत्तर- ( d )
28. अंतरिक्ष में 60 kg द्रव्यमान वाला मनुष्य का भारः
( a ) 600 N
( b ) 6N
( c ) 10N
( d ) शून्य
उत्तर- ( d )
29. पृथ्वी के केन्द्र पर 20 kg बालक का भारः
( a ) शून्य
( b ) 2N
( c ) 3N
( d ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- ( a )
30. एक ग्रह है जिसका द्रव्यमान और त्रिज्या पृथ्वी के द्रव्यमान और त्रिज्या से आधा है । इस ग्रह पर गुरुत्वीय त्वरण का मान है ।
( a ) 19.6 m / s2
( b ) 9.8 m / s2
( c ) 4.9 m / s2
( d ) 2.45 m / s2
उत्तर- ( a )
31. पहाड़ की चोटी पर से एक पत्थर को गिराया जाता है । 100 m तक गिराने पर इसका वेग होता है
( a ) 9.8 m / s
( b ) 46.3 m/s
( c ) 19.6 m/s
( d ) 98 m/s
उत्तर- ( b )
32. एक गेंद को ऊपर की ओर फेंका जाता है जो अधिकतम ऊँचाई 100 m तक जाता है । इसका प्रारंभिक वेग होगा :
( a ) 9.8 m/s
( b ) 46.3 m/s
( c ) 19.6 m/s
( d ) 98 m/s
उत्तर- ( b )
33. जब किसी वस्तु को विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाता है तो उसका भारः
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) वेजी से घटता है
( d ) न बढ़ता है और न घटता है
उत्तर- ( a )
34. विराम से मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड द्वारा तय की गयी दूरी समानुपाती होती है ।
( a ) गिरने के कुत समय का
( b ) पिंड के द्रव्यमान का
( c ) गुरुत्वीय त्वरण के वर्ग का
( d ) गिरने के समय के वर्ग का।
उत्तर- ( d )
35. कोई पिण्ड 39.2 m की ऊंचाई से मुक्त रूप से गिर रहा हो , तो 2 सेकेण्ड के बाद इसका वेग होगा :
( a ) 39.2 m/s
( b ) 19.6 m/s
( c ) 9.8 m/s
( d ) शून्य
उत्तर- ( b )
36. जब पत्थर के एक टुकड़े को ऊपर की ओर फेंका जाता है तब वह 19.6 m की ऊंचाई तक जाता है , उसके प्रारंभिक वेग का मान है:
( a ) 9.8 m/s
( b ) 19.6 m/s
( c ) 16.6 m/s
( d ) 33.8 m/s
उत्तर- ( b )
37. यदि पत्थर को किसी मकान की छत से मुक्त रूप से गिरते हुए जमीन तक पहुंचने में 4 सेकेण्ड का समय लगता है तो भजन की ऊंचाई होगी :
( a ) 19.6 m
( b ) 156.8 m
( c ) 68.4 m
( d ) 39.2 m
उत्तर- ( c )
38. यदि किसी पिंड को ऊपर की ओर फेंका जाए तो गुरुत्व बल
( a ) की दिशा गति की दिशा के विपरीत होगी
( b ) की दिशा गति की दिशा में होगी
( c ) ऊंचाई के साथ घटता जाएगा
( d ) ऊंचाई के साथ बढ़ता जाएगा।
उत्तर- ( a )
39. हाच को पानी में डालकर 10 cc पानी हटाया जाता है । पानी का घनत्व 1000 kg m-3 है । पानी से हाथ पर लगा बल है :
( a ) 0:1 N
( b ) 1 N
( c ) 10 N
( d ) इन में से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
40. उत्प्लावकता का कारण है द्रव में नीचे जाने पर दाव काः
( a ) बढ़ना
( b ) घटना
( c ) स्थिर रहना
( d ) बढ़ कर घटना
उत्तर- ( a )
41. 50kg का एक आदमी पीठ के बल लेटा हुआ है । इसकी पीठ काजमीन पर आदमी से लगा दाब है ।
( a ) 100 पास्कल
( b ) 625 पास्कल
( c ) 200 पास्कल
( d ) 500 पास्कल
उत्तर- ( b )
42. हिमशैल का x भाग समुद्री पानी के अन्दर रहता है । x का मान है ।
( a ) 8/9
( b ) 10/11
( C ) 8/11
( d ) 9/11
उत्तर- ( a )
43. पानी का घनत्व महत्तम होता है :
( a ) 40 °C पर
( b ) 4 °C पर
( c ) 10 °C पर
( d ) 0 °C पर
उत्तर- ( b )
44. किसी वस्तु का द्रव्यमान निर्भर करता है :
( a ) पृथ्वी की मात्रा पर
( b ) पृथ्वी के आकार पर
( c ) g के मान पर
( d ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- ( d )
45. स्वतन्त्र रूप से गिरती मात्रा की वस्तु का भार होता है :
( a ) mg
( b ) 1/2 mg
( c ) शून्य
( d ) 2mg
उत्तर- ( c )
46. 1kg – watt बल का मान न्यूटन में होगा ( करीब ) :
( a ) 10
( b ) 5
( c ) 15
( d ) 20
उत्तर- ( a )
47. काटने वाले औजार की धार तेज होती है :
( a ) दाव बढ़ाने के लिए
( b ) प्रणोद बढ़ाने के लिए
( c ) दोनों बढ़ाने के लिए
( d ) ऊर्जा बढ़ाने के लिए।
उत्तर- ( a )
48. किसी वस्तु का द्रव्यमान मापते हैं :
( a ) कमानीदार तुला से
( b ) दंड तुला से
( c ) दोनो में
( d ) किसी से नहीं
उत्तर- ( b )
49. 10 kg और 5 kg की दो वस्तु गिरने के लिए छोड़ी जाती है । 10 kg की वस्तु का त्वरण a1 की वस्तुएँ का त्वरण a1 है तो a1/a2 मान होगा :
( a ) 1
( b ) 2
( c) 1/2
( d ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- ( a )
50.क्षैतिज दिशा में फेंकी गई वस्तु का त्वरण होता है :
( a ) 9.8 ms-²
( b ) 4.9 m/s²
( c ) शून्य
( d ) 19.6ms-²
उत्तर- ( a )
51.अभिकेन्द्र बल बदल देता है वस्तु के वेगः
( a ) का मान
( b ) की दिशा
( c ) दोनो
( d ) इन में से कोई नहीं
उत्तर- ( b )
52. पृथ्वी की त्रिज्या है :
( a ) 6400 मील
( b ) 6400 km
( c ) 3200 km
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( b )
53. 10⁵ kg और 10¹⁰ kg की दो वस्तुएँ 100 m की दूरी पर है , इनके बीच गुरुत्वाकर्षण बल का मान SI पद्धति में है :
( a ) 10¹¹ G
( b ) 10⁵ G
( c ) 10⁷ G
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
54. हिमालय पर g गुरुत्वीय त्वरण का मान g1 है । समुद्र की सतह पर यह मान g2 है ।
( a ) g1=g2
( b ) g1< g2
( c ) g1>g2
( d ) g1= 2g2
उत्तर- ( b )
55. पृथ्वी के अक्षीय घूर्णन के कारण g का मान सर्वाधिक बदलता है :
( a ) भूमध्य रेखा पर
( b ) ध्रुव पर
( c ) भारत में
( d ) श्रीलंका में।
उत्तर- ( a )
56. खदान के अन्दर पर g का मानः
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता हैं
( c ) अपरिवर्तित रहता है ।
( d ) बढ़कर घट जाता है
उत्तर- ( b )
57 . g = GM/R2 ? को कहा जाता है ।
( a ) पृथ्वी को तौलने वाला सूत्र
( b ) पृथ्वी का आयतन निकालने वाला सूत्र
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
58. प्रणोद का मात्रक है :
( a ) मास्कल
( b ) न्यूटन
( c ) किलोग्राम / मीटर
( d ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- ( b )
59. किसी द्रव के अन्दर नीचे जाने पर दाबः
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) बढ़कर घट जाता है
( d ) घटकर बढ़ता है
उत्तर- ( a )
60. किसी वस्तु को द्रव में डुबाये जाने पर इसके भार में कमी द्रव के घनत्व के
( a ) समानुपाती होता है
( b ) व्युत्क्रमानुपाती होता है
( c ) वर्ग के समानुपाती होता है
( d ) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
उत्तर- ( a )
61. आपेक्षिक घनत्व की इकाई होती है :
( a ) kg/m³
( b ) N/m³
( c ) kg/N
( d ) कुछ नहीं
उत्तर- ( d )
62. काँटी का एक सिरा नुकीला बनाकर बढ़ाया जाता है :
( a ) प्रणोद
( b ) दाब
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( b )
63. किसी द्रव में किसी बिन्दु पर दाब बढ़ाने से हरेक बिन्दु पर दाब उतना ही बढ़ जाता है । यह नियम कहलाता है :
( a ) पास्कल का नियम
( b ) बॉयल का नियम
( c ) न्यूटन का नियम
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
64. पानी पर तैरती वस्तु के पदार्थ का घनत्व पानी के घनत्व से :
( a ) अधिक होता है
( b ) कम होता है
( c ) आधा होता है
( d ) दुगुना होता है
उत्तर- ( b )
65. पानी पर तैरती वस्तु द्वारा हटाये गये पानी का वजन W1 और वस्तु का वजन W2है तो :
( a ) W1 = W2
( b ) W1 > W2
( c ) W1 < W2
( d ) W1= 2W2
उत्तर- ( a )
66. किसी वस्तु का भार निर्भर करता है :
( a ) इसके आयतन पर
( b ) इसके घनत्व पर
( c ) गुरुत्वजनित त्वरण पर
( d ) उपरोक्त सभी पर
उत्तर- ( d )
67. दाब की इकाई पास्कल होता है ।
( a ) Nm-2
( b ) ms-2
( c ) kg m-2
( d ) joule/s2
उत्तर- ( a )
68. पृथ्वी की सतह के पास मुक्त पतन करती प्रत्येक वस्तु का त्वरण
( a ) 1.9 m / sec
( b ) 2.9 m / s2
( c ) 9.8 m / sec2
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c )
69. गुरुत्वीय मात्रा मापक है :
( a ) जड़त्व का
( b ) गुरुत्वाकर्षण बल का
( c ) दोनों का
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( b )
70. जड़त्वीय मात्रा कारण है :
( a ) जड़ता का
( b ) गुरुत्वाकर्षण बल का
( c ) दोनों का
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
71. किसी वस्तु की जड़त्वीय मात्रा m1 और गुरुत्वीय मात्रा m2 हो , तोः
( a ) m1 = 2m2
( b ) 2m1= m2
( c ) m1= m2
( d ) m1 + m2
उत्तर- ( c )
72. g का सर्वाधिक मान होता है :
( a ) पृथ्वी की सतह पर
( b ) पृथ्वी की सतह से 50000 मी . ऊपर
( c ) पृथ्वी के केन्द्र पर
( d ) कहीं नहीं।
उत्तर- ( a )
73. यदि गुरुत्वीय त्वरण का मान भूमध्य रेखा पर g1 और ध्रुव पर g2 हो तोः
( a ) g1 =g2
( b ) g1>g2
( C ) g1<g2
( d ) g1= 0.2g2
उत्तर- ( c )
74. ऊपर फेंकी गई वस्तु का त्वरण की दिशा होती है :
( a ) ऊपर
( b ) नीचे
( c ) कभी ऊपर , कभी नीचे
( d ) ऊपर जाते समय नीचे और नीचे आते समय ऊपर
उत्तर- ( b )
75. किसी वस्तु को ऊपर फेंकने पर यह t1 समय तक ऊपर जाती है और t2 समय में लौट जाती है । तयः
( a ) t1> t2
( b ) t1< t2
( c ) t1= t2
( d ) t1= t2
उत्तर- ( c )
76. वस्तु का भार मापते हैं :
( a ) कमानीदार तुला से
( b ) दंड तुला से
( c ) किसी से भी
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
77. किसी वस्तु का पानी में भार W1 , और हवा में भार W2 है । तबः
( a ) W1 = W2
( b ) W1 < W2
(c) W1 > W2
( d ) w1 =1/2W2
उत्तर- ( b )
78. निर्वात में स्वतंतरतापूर्वक गति करते हुए सभी पिंडो
( a ) की चाल समान होगी
( b ) का तवरण समान होगा
( c ) का वेग समान होगा
( d ) पर बल बराबर होता है
उत्तर- ( b )
79. दो कणों के बीच गुरुत्वाकर्षण होता है उनके बीच की दूरी के
( a ) समानुपाती
( b ) वर्ग के समानुपाती
( c ) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
( d ) व्युत्क्रमानुपाती।
उत्तर- ( c )
80. सार्वत्रिक स्थिरांक ‘ G ‘
( a ) वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
( b ) वस्तुओं के द्रव्यमान या दूरी से स्वतन्त्र होता है
( c ) मापने की विधि पर निर्भर करता है
( d ) का मान किन्हीं दो वस्तुओं के लिए नियत रहता है
उत्तर- ( d )
81. किसी ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान से दुगुना और उस ग्रह की त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या से तीन गुनी है । इस ग्रह पर 10 kg द्रव्यमान का भार होगाः
( a ) 13.3N
( b ) 22 N
( c ) 6.7 N
( d ) 4.4N
उत्तर- ( b )
82. न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण के नियमः
( a ) की जाँच प्रयोगशाला में हो सकती है
( b ) सत्य है , लेकिन इसकी जाँच नहीं हो सकती
( c ) केवल पृथ्वी पर के लिए ही सही है
( d ) केवल ब्रह्माण्डों में सही है।
उत्तर- ( a )
83. 98N के भार के पिण्ड का द्रव्यमान होगाः
( a ) 4.9 kg
( b ) 9.8 kg
( c ) 10 kg
( d ) 48 kg
उत्तर- ( c )
84. यदि किसी पिण्ड को ऊपर की ओर फेंका जाए । तो गुरुत्व बलः
( a ) की दिशा गति की दिशा के विपरीत होगी
( b ) की दिशा गति की दिशा में होगी
( c ) ऊँचाई के साथ घटता जाएगा
( d ) ऊँचाई के साथ बढ़ता जाएगा
उत्तर- ( a )