You are currently viewing Bihar Board Class 9 Geography Objective Chapter – 13 समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन
Class 9 Geography Objective Chapter – 13 समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन

Bihar Board Class 9 Geography Objective Chapter – 13 समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन

Here we are providing Bihar Board Class 9 Geography Objective Chapter – 13 समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन include all questions presented in the Science Class 9 books. Candidates can enlist the help of the Geography Class 9 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 9 Geography Objective in Hindi Chapter – 13 समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन Bihar Board Class 9 Geography Objective Chapter – 13 समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 9 Geography Objective on the page below. From the Economics Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.

Remember that the Class 9 Economics Book Objective is the best resource for a good study of the 6 chapters. Use the Class 9 Geography Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 9 Geography Program. Class 9 Geography Objective in Hindi Chapter – 13 समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन will help you solve all Class 9 Geography questions chapter 13 smoothly. if you want more notes for various subject then click here

Bihar Board Class 9 Geography Objective Chapter – 13 समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन

1. आपदा प्रबंधन के तीन प्रमुख अंकों में कौन एक निम्नलिखित में शामिल नहीं है

( a ) पूर्वानुमान , चेतावनी एवं प्रशिक्षण 

( b ) आपदा के समय प्रबंधन गतिविधियाँ 

( c ) आपदा के बाद निश्चित रहना 

( d ) आपदा के बाद प्रबंधन कार्य करना 

उत्तर– ( c ) 

 

2 . प्रत्येक ग्रीष्म ऋतु में कौनसी आपदा लगभग निश्चित है

( a ) आगजनी 

( b ) वायु दुर्घटना 

( c ) रेल दुर्घटना 

( d ) सड़क दुर्घटना 

उत्तर– ( a ) 

 

3. सामुदायिक प्रबंधन के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन एक प्राथमिक क्रियाकलाप में शामिल नहीं है

( a ) निकटतम प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र को सूचित करना 

( b ) प्रभावित लोगों को स्वच्छ जल और भोजन की उपलब्धता की गारंटी करना 

( c ) आपदा की जानकारी प्रशासनतंत्र को नहीं देना

( d ) आपातकालीन राहत शिविर की व्यवस्था करना 

उत्तर– ( c ) 

 

4. ग्रामीण आपदा प्रबंधन समिति के प्रमुख कार्य इनमें से कौन नहीं है

( a ) प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं करना 

( b ) सभी को सुरक्षा देना 

( c ) राहत शिविर का चयन एवं राहत पहुँचाने का कार्य करना 

( d ) स्वच्छता का ख्याल करना 

उत्तर– ( a ) 

 

5. आपदा प्रबंधन के लिए समुदाय में कौनसे अच्छे गुण होने चाहिए

( a ) परिश्रमी और साहसी 

( b ) समुदाय की भलाई के विषय में सोचना 

( c ) उत्साह , साहस और सख्ती प्रयोग की क्षमता 

( d ) इनमें से सभी 

उत्तर– ( d ) 

 

6. आपदा से निपटने में कौन लोग सही सुझाव दे सकते हैं

( a ) बच्चे

( b ) महिलाएँ 

( c ) विकलांग 

( d ) अनुभवी लोग 

उत्तर– ( d ) 

 

7. निम्नलिखित में कौन पूर्वानुमान अनुभव आधारित आपदा नहीं है

( a ) गर्मी के दौरान आग लगना 

( b ) भीड़वाली जगहों या सड़कों पर दुर्घटना होना 

( c ) वर्षा ऋतु के दौरान बाढ़

( d ) शीत ऋतु के दौरान सूखे की स्थिति 

उत्तर– ( d ) 

 

8. आपदा के दौरान क्या करना चाहिए

( a ) घर छोड़कर भाग जाना चाहिए  

( b ) प्रशासन का सूचना देनी चाहिए   

( c ) अफवाह फैलानी चाहिए  

( d ) घायलों की सहायता नहीं करनी चाहिए  

उत्तर– ( b ) 

 

9. आपदा से निपटना किसकी जिम्मेवारी है ? 

( a ) एक व्यक्ति की 

( b ) सिर्फ सरकार की 

( c ) सिर्फ बच्चों की 

( d ) समुदाय की 

उत्तर– ( d ) 

 

10. अग्निशामक दस्तों के आने के पूर्व क्या करना चाहिए ? 

( a ) आगे बुझाने का प्रयास करना चाहिए  

( b ) घर में फंसे लोगों को बाहर निकालना चाहिए  

( c ) शांत बैठे रहना चाहिए  

( d ) मुखिया को खबर करनी चाहिए  

उत्तर– ( b )

 

11. समुदाय के लोगों को किस बात का ध्यान रखना चाहिए

( a ) स्वयं का 

( b ) समाज के हित का 

( c ) प्रशासन का 

( d ) मुनाफे का 

उत्तर– ( b ) 

 

12. आपदा प्रबंधन के लिए किस प्रकार के क्रियाकलाप किए जाने चाहिए

( a ) प्राथमिक 

( b ) द्वितीयक

( c ) तृतीयक

( d ) पंचम 

उत्तर– ( a ) 

 

13. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के समय हिन्दूमुस्लिम साम्प्रदायिक दंगों को किन शक्तियों ने रोका था

( a ) सांस्कृतिक 

( b ) धार्मिक

( c ) सामाजिक 

( d ) आर्थिक 

उत्तर– ( c )

 

14. ग्रीष्मकाल के दौरान किस आपदा की आशंका रहती है

( a ) रेल दुर्घटना का 

( b ) वायु दुर्घटना की 

( c ) आगजनी का 

( d ) राहजनी की 

उत्तर– ( c ) 

 

15. निम्नलिखित में कौन आपदा प्रबंधन से संबंधित नहीं है

( a ) पूर्वानुमान , चेतावनी और प्रशिक्षण 

( b ) आपदा के समय प्रबंधन करना 

( c ) आपदा के बाद निश्चित हो जाना 

( d ) आपदा के बाद भी प्रबंधन कार्य करना 

उत्तर– ( c ) 

 

16. मानव किस प्रकार का प्राणी है

( a ) दुर्दल 

( b ) सामुदायिक 

( c ) एकाकी 

( d ) असभ्य 

उत्तर– ( b ) 

 

17. निम्नलिखित में कौन सामुदायिक आपदा प्रबंधन का प्राथमिक क्रियाकलाप नहीं है

( a ) निकट के स्वास्थ्य केन्द्र को सूचित करना 

( b ) स्वच्छ जल भोजन का प्रबंध 

( C ) आपातकालीन राहत शिविर चलाना 

( d ) प्रशासन को सूचना नहीं देना 

उत्तर– ( d ) 

 

18. निम्नलिखित में कौन ग्रामीण आपदा प्रबंधन समिति का प्रमुख कार्य है ?    

( a ) सब की सुरक्षा 

( b ) चिकित्सा व्यवस्था करना 

( c ) राहत शिविर की देखभाल 

( d ) सभी 

उत्तर– ( d )

 

19. ग्रामीण स्तर पर कौन आपदा प्रबंध समिति में विशेष सहयोग नहीं दे सकता है

( a ) बैंक मैनेजर 

( b ) ग्रामसेवक 

( c ) सरपंच 

( d ) मुखिया 

उत्तर– ( a ) 

 

20. भीड़वाली सड़कों पर किस प्रकार की आपदा की आशंका बनी रहती है

( a ) बाढ़ की 

( b ) भूकम्प की 

( C ) तूफान की 

( d ) दुर्घटना की 

उत्तर– ( d ) 

 

21. आपदा किस प्रकार आती है

( a ) पूर्व सूचना देकर 

( b ) पूर्व सूचना दिए बिना 

( c ) प्रशासकों को सूचना देकर 

( d ) सभी गलत 

उत्तर– ( b )

Leave a Reply