You are currently viewing NCERT Class 10 Political Science Objective In Hindi Chapter – 1 सत्ता की साझेदारी
NCERT Class 10 Political Science Objective Chapter – 1 सत्ता की साझेदारी

NCERT Class 10 Political Science Objective In Hindi Chapter – 1 सत्ता की साझेदारी

Here we are providing NCERT Class 10 Political Science Objective Chapter – 1 सत्ता की साझेदारी  include all questions presented in the Political Science Class 10 books. Candidates can enlist the help of the Political Science Class 10 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 10 Political Science Objective in Hindi Chapter – 1 सत्ता की साझेदारी NCERT Class 10 Political Science Objective Chapter – 1 सत्ता की साझेदारी is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 10 Political Science Objective on the page below. From the Political Science Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.

Remember that the Class 10 Political Science Book Objective is the best resource for a good study of the 8 chapters. Use the Class 10 Political Science Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 10 Political Science Program. Class 10 Political Science Objective in Hindi Chapter – 1 सत्ता की साझेदारी will help you solve all Class 10 Political Science questions chapter 1 smoothly. if you want more notes for various subject then click here

Bihar Board Class 10 Political Science Objective In Hindi Chapter – 1 सत्ता की साझेदारी

1. भारत में कहाँ महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ।

( A ) लोकसभा

B ) विधानसभा

( C ) पंचायती राज व्यवस्था

D ) मंत्रिमंडल ।
उत्तर:-( C )

 

2. सांप्रदायिक राजनीति के अर्थ संबंधी निम्न कथनों पर गौर करें । सांप्रदायिक राजनीति किस पर आधारित है ?

( A ) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है ।

( B ) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी – खुशी साथ रहते हैं ।

C ) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं ।

D ) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व बाकी सभी धर्मों पर कायम रहने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है ।
उत्तर:-( A )

 

3. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे ?

( A ) किंग मार्टिन लुथर

B ) महात्मा गाँधी

C ) ओलपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कॉलेस

D ) जेड गुडी
उत्तर:-( D )

 

4. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन – सा कथन सही है ?

( A ) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है ।

B ) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है ।

C ) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है ।

D ) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है ।
उत्तर:-( A )

 

5. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

( A ) प्रधानमंत्री

( B ) राष्ट्रपति

C ) संसद

D ) कोई नहीं
उत्तर:-( B )

 

 6. वित्तीय राजधानी के रूप में जानी जाती है

 ( A ) बैंगलूरू

 ( B ) नई दिल्ली

 ( C ) मुंबई

 ( D ) पटना
उत्तर:-( C )

 

7. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता

A ) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर

B ) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ

C ) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात

D ) लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना
उत्तर:-( B )

 

8. लोकतंत्र जनता का जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है । ‘ वह कथन किसका है

( A ) अरस्तू का

B ) अब्राहम लिंकन का

C ) रूसो का

D ) महात्मा गांधी का
उत्तर:-( A )

 

 9 . संघ सरकार का उदाहरण है

( A ) अमेरिका

B ) चीन

C ) ब्रिटेन

D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( A )

 

10. सांप्रदायिक राजनीति आधारित होती है

A ) धर्म पर

B ) जाति पर

C ) क्षेत्र पर

D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( A )

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

11.1967 ई ० तक भारतीय राजनीति में निम्नलिखित में किसका वर्चस्व रहा ?

( A ) सवर्ण

B ) निम्न जाति

C ) अनुसूचित जाति

D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( A )

 

12. भारत में समाज – सुधार आंदोलन में निम्नलिखित में किसका योगदान है ?

( A ) ज्योतिच्या फूले

B ) महात्मा गाँधी

C ) डॉ ० भीमराव अंबेदकर

D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर:-( D )

 

13. सामाजिक विभाजन की निम्नलिखित में काग – सी अभिव्यक्तियाँ

B ) धर्म

D ) उपर्युक्त सभी

( A ) जाति

C ) लिंग
उत्तर:-( D )

 

14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता का मूल अधिकार दिया गया है ?

( A ) अनुच्छेद –15

( B ) अनुच्छेद –17

( C ) अनुच्छेद –19

( D ) अनुच्छेद –21
उत्तर:-( C )

 

 15. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में धर्म वंश जाति या जन्म – स्थान के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव का निवेश किया गया है ?

( A ) अनुच्छेद –15

( B ) अनुच्छेद –19

( C ) अनुच्छेद –25

( D ) अनुच्छेद –27
उत्तर:-( A )

 

16 . वर्ण – व्यवस्था का व्यवस्थित स्वरूप है :

A ) ब्राह्मण

B ) क्षत्रिय

C ) वैश्य

D ) ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र
उत्तर:-( D )

 

17. सामाजिक विभाजनों को संभालने के संदर्भ में इनमें से कौन – सा बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता ?

( A ) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सामाजिक विभाजनों की छाया ( Reflection ) राजनीति पर भी पड़ती है ।

B ) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें जाहिर करना संभव है 

C ) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल ( accomodate ) करने का सबसे अच्छा तरीका है ।

D ) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर ( on the basis of social division ) समाज को विखंडन ( disintegration ) की ओर ले जाता है ।
उत्तर:-( B )

 

18. 2961 ई ० में मुम्बई में मराठियों की संख्या थी ।

A ) 34 प्रतिशत

B ) 38 प्रतिशत

C ) 42 प्रतिशत

D ) 48 प्रतिशत
उत्तर:-( A )

 

19. निम्नलिखित तीन यथानों पर विचार करें । ( अ ) जहा सामाजिक अंतर एक – दूसरे से टकराते हैं ( social Jifferences overlap ) , वहाँ सामाजिक विभाजन होता है । ( ब ) यह संभव है कि एक व्यक्ति की कई पहचान ( multiple indentities ) ( स ) सिर्फ भारत जैसे बड़े देशों में ही सामाजिक विभाजन होते हैं । इन बयानों में से कौन – कौन से बयान सही है ?

 ( A ) अ ब और स

 ( B ) अ और ब

 ( C ) ब और स

 ( D ) सिर्फ स
उत्तर:-( B )

 

20. जाति – व्यवस्था को निम्नलिखित में किसने कमजोर किया है ?

 ( A ) आर्थिक विकास

 ( B ) शिक्षा में वृद्धि

 ( C ) शहरीकरण

 ( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर:-( D )

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

21 . वर्ष 1999-2000 ई ० के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों में अनुसूचित जनजातियों ( ग्रामीण ) का प्रतिशत है ।

 ( A ) 45.8 प्रतिशत

 ( B ) 35 प्रतिशत

 ( C ) 41 प्रतिशत

 ( D ) 42 प्रतिशत
उत्तर:-( A )

 

22. श्रीलंका में सिंहली को किस वर्ष राजभाषा के रूप में घोषित किया गया ?

 ( A ) 1945 ई ०

 ( B ) 1955 ई ०

 ( C ) 1956 ई ०

 ( D ) 1958 ई ०
उत्तर:-( C )

 

23. राजनीति में साम्प्रदायिकता के निम्नलिखित में कौन से स्वरूप हैं ?

 ( A ) धार्मिक पूर्वाग्रह

 ( B ) परंपरागत धार्मिक अवधारणाएँ

 ( C ) एक धर्म की दूसरे धर्म से श्रेष्ठ मानने की मान्यताएं

 ( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर:-( D )

 

 24 . श्रीलंका में निम्नलिखित में कौन – सा धर्म है ?

 ( A ) बौद्ध धर्म

 ( B ) हिन्दू धर्म

 ( C ) ईसाई धर्म

 ( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( A )

 

 25. भारत में कृषि – क्षेत्र में महिलाओं की कुल भागीदारी है :

 ( A ) 40 प्रतिशत

 ( B ) 30 प्रतिशत

 ( C ) 50 प्रतिशत

 ( D ) 60 प्रतिशत
उत्तर:-( A )

 

26. 15 वीं लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी कितनी थी ?

 ( A ) 8.68 प्रतिशत

 ( B ) 9.68 प्रतिशत

 ( C ) 10.68 प्रतिशत

 ( D ) 12.68 प्रतिशत
उत्तर:-( C )

 

27. भारत में पंचायती राज की संस्थाओं में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण दिया गया है ?

 ( A ) 25 प्रतिशत

 ( B ) 30 प्रतिशत

 ( C ) 33 प्रतिशत

 ( D ) 35 प्रतिशत
उत्तर:-( C )

 

28. अधिकारों और अवसरों के मामले में महिलाओं को विशेष प्रश्रय देने वाला व्यक्ति क्या कहलाता है ?

 ( B ) साम्प्रदायिक

 ( D ) धर्मनिरपेक्ष

 ( A ) नारीवादी

 ( C ) पाखंडी
उत्तर:-( A )

 

29. सत्ता की साझेदारी के पक्ष में सही तर्क क्या है ?

 ( A ) देश की एकता को कमजोर बनाती है ।

 ( B ) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है ।

 ( C ) पाखंडी यह विविधता को अपने में समेट लेती है ।

 ( D ) निर्णय लेने में विलम्ब करती है ।
उत्तर:-( B )

 

 30. श्रीलंका में सत्ता में साझेदारी के संदर्भ में सही कथान क्या है ?

 ( A ) अल्पसंख्यकों का प्रभुत्व बनाए रखने का प्रयास

 ( B ) संघीय व्यवस्था अपनाकर सभी क्षेत्रों के हितों का ध्यान

 ( C ) बहुसंख्यक सिंहली – भाषी के हितों की अपेक्षा

 ( D ) सरकार की नीतियों द्वारा सिंहली भाषी बहुसंख्यकों का प्रभुत्व कायम रखने का भरपूर प्रयास

उत्तर:-( D )

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

31. कौन – सा आंदोलन सैगिक समानता पर बल देता है ?

( A ) धार्मिक आन्दोलन

B ) सामाजिक आंदोलन

C ) नारीवादी आंदोलन

D ) राजनीतिक आंदोलन
उत्तर:-( C )

 

32. निम्नलिखित में कौन – सा कथन गलत है ?

 ( A ) लोकतंत्र सामाजिक विभेद के आधार पर देश को विखंडित करने में सहायक होता है ।

 ( B ) लोकतंत्र में सामाजिक विभेद का राजनीति पर अवश्य प्रभाव पड़ता

 ( C ) लोकतंत्र में विभिन्न समुदाय अपनी मांगों को शांतिपूर्ण ढंग से शासन के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 ( D ) लोकतंत्र को सामाजिक विभेद से उत्पन्न समस्याओं का हल ढूँदने का अच्छा तरीका माना जाता है ।
उत्तर:-( A )

 

33. निम्नलिखित में कौन – सा कथन सही है

A ) बड़े लोकतांत्रिक देशों में ही सामाजिक विभेद पैदा होते हैं ।

B ) एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक व्यक्ति की सही पहचान होती है ।

C ) सामाजिक विभेद का लोकतंत्र पर कोई असर नहीं होता है ।

D ) सामाजिक विभेद सदा लोकतंत्र के लिए घातक होते हैं ।
उत्तर:-( A )

 

34. किस देश को सामाजिक विभेद के कारण विखंडन का सामना करना पड़ा ?

 ( A ) भारत को

 ( B ) बेल्जियम को

 ( C ) यूगोस्लाविया को

 ( D ) श्रीलंका को
उत्तर:-( C )

 

35. इंग्लैण्ड में महिलाओं को वयस्क मताधिकार कब मिला ?

 ( A ) 1926 ई ० में

 ( B ) 1927 ई ० में

 ( C ) 1928 ई ० में

 ( D ) 1930 ई ० में
उत्तर:-( C )

 

36 . निम्नलिखित में भारत के लिए कौन – सा कथन सही है ?

 ( A ) यहाँ धर्मनिरपेक्षता का सिद्धांत है

 ( B ) यहाँ धर्म की प्रधानता है ।

 ( C ) यहाँ धार्मिक स्वतंत्रता का अभाव है ।

 ( D ) यहाँ धार्मिक सौहार्द का प्रभाव है ।
उत्तर:-( A )

 

 37. सामाजिक विभाजन का आधार नहीं है

 ( A ) जाति

 ( B ) भाषा

 ( C) मानवता

 ( D ) धर्म
उत्तर:-( C )

 

38. नस्ल का आधार है

 ( A ) धार्मिक

 ( B ) आर्थिक

 ( C ) सामाजिक

 ( D ) जीवशास्त्र
उत्तर:-( D )

 

 39. भारत में सामाजिक विभाजन है

 ( A ) जटिल

 ( B ) सरल

 ( C ) न जटिल न सरल

 ( D ) उपयुक्त सभी
उत्तर:-( A )

 

40. मुम्बई में उत्तर भारतीय हिन्दी भाषी लोग माने जाते हैं

A ) बिहारी बाबू

B ) बिहारी भैया

C ) गरीब भैया

D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( C )

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 41. असम में बिहारियों पर होने वाले अत्याचार का आधार था

 ( A ) सम्प्रदायवाद

 ( B ) जातिवाद

 ( C ) क्षेत्रवाद

 ( D ) धार्मिक
उत्तर:-( C )

 

42. दलित और महादलित का एक नया पहचान बना है

 ( A ) राजस्थान

 ( B ) मधप्रदेश

 ( C ) विहार

 ( D ) उत्तर प्रदेश
उत्तर:-( C )

 

43. बांग्लादेश का उदय कब हुआ ?

 ( A ) 1970 ई ० में

 ( B ) 1971 ई ० में

 ( C ) 1972 ई ० में

 ( D ) 1975 ई ०
उत्तर:-( B )

 

44. लोकतंत्र एक शासन व्यवस्था है

A ) लोगों का

B ) लोगों के द्वारा

C ) लोगों के लिए

D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर:-( D )

 

45. भारत में किस तरह का लोकतंत्र है ?

 ( A ) प्रत्यक्ष

 ( B ) अप्रत्यक्ष

 ( C ) ‘ क ‘ और ‘ ख ‘ दोनों

 ( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( B )

 

46. निम्नलिखित में कौन ईसाई बहुल देश है ?

( A ) उत्तरी आयरलैण्ड

B ) नीदरलैण्ड

C ) ( A ) और ( B ) दोनों

D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( C )

 

47. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ था?

(A) 1 नवम्बर, 2000

(B) 9 नवम्बर, 2000

(C) 15 नवम्बर, 2000

(D) 15 नवम्बर, 2001

Ans:-( C )

 

48. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, धर्म, वंश, जाति या स्थान के आधार पर किसी प्रकार के भेदभाव का निषेध करता है?

(A) अनुच्छेद 16

(B) अनुच्छेद 15

(C) अनुच्छेद 10 

(D) अनुच्छेद 20

Ans:-( B )

 

49. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है-

(A) अपने क्षेत्र से लगाव 

(B) राष्ट्रहित

(C) राष्ट्रीय एकता

(D) अलगाववाद

Ans:-( D )

 

50. ब्रुसेल्स में 80% लोग किस भाषा को बोलते हैं?

(A) डच

(B) अंग्रेजी

(C) फ्रेंच

(D) हिन्दी

Ans:-( C )

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

51. ‘मराठी मानुष’ का विवाद निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?

(A) पंजाब

(B) गुजरात

(C) महाराष्ट्र

(D) केरल

Ans:-( C )

 

52. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मूल अधिकार दियागया है?

(A) स्वतंत्रता का अधिकार

(B) समानता का अधिकार

(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-( A )

 

53 . श्रीलंका में सामाजिक विभाजन किस स्तर पर है?

(A) क्षेत्रीय

(B) सामाजिक

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-( C )

 

54. पीटर नार्मन धावक कहाँ का था?

(A) जर्मनी

(B) बेल्जियम

(C) फ्रांस

(D) आस्ट्रेलिया

Ans:-(D)

 

55. रंगभेद की नीति के विरुद्ध आवाज उठाने वाला व्यक्ति कौन था?

(A) मार्टिन लूथर किंग

(B) अब्राहम लिंकन

(C) जार्ज वाशिंगटन

(D) लूई सोलहवाँ

Ans:-(A )

 

56. मैक्सिको ओलंपिक की घटना एक उदाहरण है-

(A) रंगभेद का

(B) सांप्रदायिकता का

(C) जातिवाद का 

(D) आतंकवाद का

Ans:-( A )

 

57. इनमें से किसकी शुरुआत जर्मनी से हुई थी?

(A) नक्सलवाद

(B) माओवाद

(C) नाजीवाद

(D) फासीवाद

Ans:-( C )

 

58. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद विरोधी नहीं थे?

(A) मार्टिन लूथर किंग

(B) महात्मा गाँधी

(C) ओलपिक धावक टॉमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस

(D) जेड गुडी

Ans:-(D)

 

59. श्रीलंका में भेदभाव का आधार है-

(A) नस्ल एवं रंग 

(B) जाति

(C) भाषायी

(D) वर्ण

Ans:-(C)

 

60. सत्ता में साझेदारी किस व्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ रूप से संभव है?

(A) राजतंत्र

(B) लोकतंत्र

(C) निरंकुशवाद 

(D) अधिनायकतंत्र

Ans:-(B)

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

61. सत्ता में साझेदारी का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करने वाला राष्ट्र कौन-सा है?

(A) पाकिस्तान

(B) श्रीलंका

(C) बेल्जियम 

(D) यूगोस्लाविया

Ans:-(C)

 

62. सत्ता में साझेदारी का तात्पर्य है-

(A) विधायक या सांसद बनाना

(B) प्रतिनिधित्व की इच्छा रखना और राजनीतिक दल बनाना

(C) अपनी भाषा या धर्म इत्यादि को संवैधानिक पहचान दिलाना

(D) शासन एवं प्रशासन के मूलभूत निर्णयों को अपने अनुकूल प्रभावित करने की क्षमता प्राप्त करना।

Ans:-(D)

 

63. जन्म पर आधारित विभेद किस देश में है?

(A) भारत 

(B) चीन

(C) अमेरिका

(D) आस्ट्रेलिया

Ans:-(A)

 

64. भाषाई आधार पर बनने वाला प्रथम राज्य है-

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) उत्तराखंड

(D) आंध्रप्रदेश

Ans:-(D)

 

65. विविधता और विभेद किसी राष्ट्र के लिए है—

(A) केवल नकारात्मक

(B) केवल सकारात्मक

(C) नकारात्मक एवं सकारात्मक दोनों

(D) कोई भी नहीं

Ans:-(C)

 

66. सत्ता में साझेदारी सही है, क्योंकि :

(A) यह विविधता को बढ़ाती है

(B) देश की एकता को कमजोर करती है

(C) फैसले लेने में देर करवाती है

(D) विभिन्न समुदाओं के बीच टकराव कम करती है

Ans:-(D)

 

67. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक विभाजन का तरीका नहीं है?

(A) क्षेत्रियता की भावना

(B) नस्ल एवं रंग

(C) सरकारी नौकरी

(D) भाषा

Ans:-(C)

 

68. निम्नलिखित में से किस देश को धार्मिक और जातीय आधार पर विखंडन का सामना करना पड़ा?

(A) बेल्जियम

(B) भारत

(C) युगोस्लाविया 

(D) नीदरलैंड

Ans:-(C)

 

69. लोकतंत्र में देखने को मिलता है

(A) टकरावों एवं विभिन्नता में सामंजस्य स्थापित करना

(B) जातिवाद को बढ़ावा देना

(C) धार्मिक आधार पर लोगों में विभेद पैदा करना

(D) क्षेत्रियता के आधार पर अलग राज्य का गठन करना

Ans:-(A)

 

70. सामाजिक विभाजन को संभालने में इनमें कौन कथन लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता?

(A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वन्द्विता के कारण सामाजिक विभाजन की छाया राजनीति पर भी पड़ती है।

(B) लोकतंत्र में समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें प्रकट करना संभव है।

(C) लोकतंत्र सामाजिक विभेद में सामंजस्य स्थापित करने का सबसे अच्छा साधन है।

(D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजन के आधार पर समाज को विखंडन की ओर ले जाता है।

Ans:-(D)

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

71. जाति पर आधारित विभाजन कहाँ है?

(A) अमेरिका

(B) पाकिस्तान

(C) भारत 

(D) बेल्जियम

Ans:-(C)

 

72. भारतीय राजनीति में सवर्णों का वर्चस्व कब तक रहा?

(A) 1967

(B) 1969

(C) 1980

(D) 1985

Ans:-(A)

 

73. प्रोटेस्टेंट संप्रदाय किस धर्म से संबंधित है?

(A) हिन्दू

(B) मुस्लिम

(C) ईसाई

(D) सिख

Ans:-(C)

 

74. निम्नलिखित में से कौन राजनेता जातिगत भेदभाव से मुक्त समाज निर्माण के पक्षधर थे?

(A) डॉ० भीमराव अम्बेडकर

(B) पेरियार स्वामी

(C) डॉ० राम मनोहर लोहिया

(D) इनमें से सभी

Ans:-(D)

 

75. प्राचीन काल में निम्न में से किनको शिक्षा पाने का भी अधिकार नहीं था?

(A) ब्राह्मणों को

(B) क्षत्रिय को

(C) राज परिवार को

(D) शुद्रों को

Ans:-(D)

 

76. किस राष्ट्र में विभेद कम पाया जाता है?

(A) रूस

(B) भारत

(C) अमेरिका

(D) दक्षिण कोरिया

Ans:-(A)

 

77. संप्रदायवाद संबंधित है-

(A) धार्मिक सद्भावना से

(B) धार्मिक कट्टरता से

(C) धर्मनिरपेक्षता से

(D) धर्म से संबंधित नहीं है

Ans:-(B)

 

78. जाति के आधार पर सामाजिक विभाजन किस देश की सामाजिक व्यवस्था का अनूठा उदाहरण है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) ग्रेट ब्रिटेन

(C) चीन

(D) भारत

Ans:-(C)

 

79. साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है-

(A) धर्म पर 

(B) जाति पर 

(C) क्षेत्र पर 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

 

80. धर्म को समुदाय का मुख्य आधार मानने वाले

(A) जातिवादी

(B) सांप्रदायिक

(C) धर्म निरपेक्ष 

(D) आदर्शवादी

Ans:-(B)

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

81. सिंहली किस देश की राजभाषा घोषित किया व्यक्ति को कहा जाता है गया है?

(A) म्यांमार

(C) मलेशिया

(B) श्रीलंका

(D) मारिशश

Ans:-(B)

 

82. सम्प्रदाय का संबंध है-

(A) सिख

(B) ईसाई

(C) जैन

(D) बौद्ध

Ans:-(B)

 

83. निम्नलिखित में से किसमें सामाजिक विभाजन काण पर आधार देखने को नहीं मिलता हैं?

(A) संप्रदायवाद 

(B) भाषावाद

(C) क्षेत्रियतावाद 

(D) नस्लवाद

Ans:-(D)

 

84. निम्नलिखित में से किसने कहा है कि “धर्म को कभी भी राजनीति से अलग नहीं होना चाहिए।”

(A) ज्योतिवा फूले

(B) लोकनायक जयप्रकाश

(C) दयानन्द सरस्वती

(D) महात्मा गाँधी

Ans:-(D)

 

85. 17वीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या है-

(A) 61

(B) 78

(C) 65

(D) 74

Ans:-(B)

 

86. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है?

(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।

(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।

(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है।

(D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है।

Ans:-(C)

 

87. संप्रदायिक राजनीति किस पर आधारित है?

(A) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है।

(B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं।

(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं।

(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व बाकी धर्मों पर कायम करने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।

Ans:-(A)

 

88. भारत एक राष्ट्र है-

(A) धार्मिक

(B) धर्मनिरपेक्ष

(C) विकसित

(D) साम्प्रदायिक

Ans:-(B)

 

89. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 7 मार्च

(B) 8 मार्च

(C) 9 मार्च

(D) 10 मार्च

Ans:-(B)

 

90. 16 वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) 61

(B) 63

(C) 65

(D) 67

Ans:-(C)

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

91. मानव जाति में आधी आबादी किसका है?

(A) पुरुषों की

(B) महिलाओं की

(C) युवाओं की 

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:-(B)

 

92. भारत में पुरुषों की साक्षरता दर (2015) के अनुसार है

(A) 80.112 

(B) 80.115

(C) 81.121

(D) 80.94

Ans:-(D)

 

93. इंगलैंड में महिलाओं का वयस्क मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ?

(A) 1918 में

(B) 1919 में

(C) 1928 में

(D) 1945 में

Ans:-(A)

 

94. भारत में महिलाओं की साक्षरता दर है-

(A) 50 प्रतिशत

(B) 90 प्रतिशत

(C) 64 प्रतिशत

(D) 20 प्रतिशत

Ans:-(C)

 

95. भारत के 16वीं लोकसभा में महिला प्रतिनिधियों का प्रतिशत है

(A) 50 से भी ऊपर

(B) 20 प्रतिशत

(C) 33 प्रतिशत

(D) 11.93 प्रतिशत

Ans:-(D)

 

96. महिला आरक्षण विधेयक निम्नलिखित से किससे संबंधित है?

(A) महिलाओं की शिक्षा से

(B) महिलाओं की शक्ति से

(C) महिलाओं की गरीबी दूर करने से

(D) महिला प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने से

Ans:-(D)

 

97. लैंगिक विभाजन का क्या अर्थ है? 

(A) समाज में स्त्रियों की संख्या की गणना

(B) स्त्रियों एवं पुरुषों की संख्या का अनुपात

(C) स्त्री एवं पुरुष के बीच जैविक अंतर

(D) समाज द्वारा स्त्रियों एवं पुरुषों को दी गई

असमान भूमिकाएँ।

Ans:-(C)

 

98. महिलाओं को मतदान का अधिकार सर्वप्रथम किस राष्ट्र में दी गई?

(A) भारत में

(B) आस्ट्रेलिया में

(C) ब्रिटेन में

(D) अमेरिका में

Ans:-(C)

 

99. कृषि कार्य में महिलाओं की कुल भागीदारी है—

(A) 40%

(B) 16%

(C) 50% 

(D) 20%

Ans:-(A)

 

100. 17वीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या है-

(A) 61

(B) 78

(C)65

(D)74

Ans:-(B)

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

101. महिला आरक्षण विधेयक निम्नलिखित से किससे संबंधित है?

(A) महिलाओं की शिक्षा से

(B) महिलाओं की शक्ति से

(C) महिलाओं की गरीबी दूर करने से

(D) महिला प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने से

Ans:-(D)

 

102. लैंगिक विभाजन का क्या अर्थ है? 

(A) समाज में स्त्रियों की संख्या की गणना

(B) स्त्रियों एवं पुरुषों की संख्या का अनुपात

(C) स्त्री एवं पुरुष के बीच जैविक अंतर

(D) समाज द्वारा स्त्रियों एवं पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ।

Ans:-(C)

 

103. महिलाओं को मतदान का अधिकार सर्वप्रथम किस राष्ट्र में दी गई?

(A) भारत में

(B) आस्ट्रेलिया में

(C) ब्रिटेन में

(D) अमेरिका में

Ans:-(C)

 

104. कृषि कार्य में महिलाओं की कुल भागीदारी है—

(A) 40%

(B) 16%

(C) 50% 

(D) 20%

Ans:-(A)

 

105 .  सत्ता में साझेदारी के प्रमुख कारण इनमें कौन नहीं हैं ? 

( A) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए 

( B ) राष्ट्र की राजनीतिक व्यवस्था में स्थायित्व के लिए

( C ) अधिक से अधिक लोगों तथा समूहों को सत्ता से जोड़ने के लिए

( D ) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए 

  उत्तर:-( D )

106. इनमें से कौन – सा कथन सही है ?

( A ) नेपाल को राजधानी काठमांडू में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है । 

( B ) श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है । 

( C ) बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक अलग प्रकार की सरकार गठित  की गई है

( D ) भारत की राजधानी दिल्ली में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है

उत्तर:-( D )

 

107 . सत्ता की साझेदारी की एक अनूठी एवं सर्वोत्तम प्रणाली किस देश में विकसित की गई है ?

( A ) नेपाल में 

( B ) भारत में

( C ) श्रीलंका में 

( D ) बेल्जियम में

उत्तर:-( B )

 

 108. इनमें सत्ता की साझेदारी का एक सही लाभ क्या है ?

( A ) अस्थिरता एवं आंतरिक कलह में बढ़ोत्तरी 

( B ) मतभेदों के मध्य टकराव में कमी

( C ) समुदायों के मध्य टकराव में कमी

( D ) निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब 

उत्तर:-(C )


 109. श्रीलंका में सत्ता की साझेदारी से संबंधित कथनों में निम्नांकित में कौन सही है ?

( A ) बहुसंख्यक सिंहल – भाषी के हितों की अनदेखी का प्रयास

( B ) अल्पसंख्यकों का प्रभुत्व कायम रखने का प्रयास 

( C ) श्रीलंकाई सराकर की नीतियों द्वारा सिंहली भाषी बहुसंख्यकों का वर्चस्व कायम रखने का प्रयास 

( D) संघीय शासन पद्धति अपनाकर सभी क्षेत्र के हितों का ध्यान 

उत्तर:-( C )


110. अलग – अलग भाषा बोलनेवाले लोगों के आधार पर सामुदायिक सरकार का गठन करने का अधिकार किस देश के नागरिकों को दिया गया है ? 

( a ) भारत 

( b ) श्रीलंका

( c ) बेल्जियम 

( d ) चिली 

उत्तर:-( C )

Leave a Reply