You are currently viewing Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ -2 ईदगाह
Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ -2 ईदगाह

Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ -2 ईदगाह

                                       

                                                   Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ -2 ईदगाह

 

 

 

1. प्रेमचन्द लिखित कहानी का नाम क्या है ?

( क ) खेमा

( ख ) ठेस

( ग ) ईदगाह

( घ ) दीनबन्धु निराला

उत्तर- ( ग )

 

2. हामिद ने कितने पैसों में चिमटा खरीदा ?

( क ) एक

( ख ) दो

( ग ) तीन

( घ ) चार

उत्तर- ( ग )

 

3. हामिद ने चिमटा खरीदा और सम्मी ने

( क ) पतंग

( ख )जलेबी

( ग ) खंजरी

( घ ) समोसा

उत्तर -( ग )

 

4. हामिद की दादी का नाम है

( क ) शकीना

( ख ) आमीना

( ग ) रवीना

( घ ) सफीना

उत्तर-( ख )

 

5. हामिद ने चिमटा क्यों खरीदा ?

( क ) चिमटा मजबूत था

( ख ) चिमटा सुंदर था

( ग ) चिमटा खिलौने जैसा था

( घ ) क्योंकि रोटी सेंकने में दादी का हाथ जलता था

उत्तर-( घ )

 

6. हामिद खिलौने की जगह अपनी दादी के लिए क्या खरीदकर लाता है ?

( क ) कलम

( ख ) कड़ाही

( ग ) कंघी

( घ ) चिमटा

उत्तर- ( घ )

 

7. ‘ ईदगाह ‘ शीर्षक कहानी किसकी रचना है ?

( क ) मुंशी प्रेमचंद

( ख ) माखनलाल चतुर्वेदी

( ग ) निराला

( घ ) दिनकर

उत्तर- ( क )

 

8. ईदगाह कहानी आधारित है

( क ) समाज पर

( ख ) बालक पर

( ग ) बालमनोविज्ञान पर

( घ ) सभी गलत हैं

उत्तर-( ग )

 

9. ईदगाह कहानी वंचित बचपन की परिस्थितियों पर किस ढंग से टिप्पणी करती है ?

( क ) मार्मिक

( ख ) सादगी

( ग ) बर्बर

( घ ) कौ तुहाल।

उत्तर-( क )

 

10. ईदगाह कहानी की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं ?

( क ) कहानी बाल मनोविज्ञान पर आधारित है ।

( ख ) अभाव एवं चुनौतियाँ बच्चे को परिपक्व बनाती हैं ।

( ग ) कहानी में सरल शब्दों का चयन एवं मुहावरों का प्रयोग रोचक है

( घ ) कहानी का अन्त सुखान्त है ।

उत्तर-( ख )

 

11. ईदगाह के पास किन वृक्षों की छाया है ?

( क ) आम

( ख ) इमली

( ग) पीपल

( घ ) बरगद

उत्तर – ( ख )

 

12. महमूद के पास कितने पैसे हैं ?

( क ) दस

( ख ) पांच

( ग ) बारह

( घ ) बीस

उत्तर-( ग )

 

13. महमूद कौन – सा खिलौना खरीदता है ?

( क ) भिश्ती

( ख ) गुजरिया

( ग ) साधु

( घ ) सिपाही।

उत्तर- ( घ )

 

14.कैसा जीवन बाल मन को वयस्क की तरह

( क ) संपन्न

( ख ) अभावग्रस्त

( ग ) तनावपूर्ण

( घ ) सभी गलत है।

उत्तर-( ख )

 

15. पन्द्रह पैसे हैं

( क ) हामिद के पास

( ख ) सम्मी के पास

( ग ) महमूद के पास

( घ ) मोहसिन के पास

उत्तर – ( घ )

 

16. मोहसिन के पास कितने पैसे हैं ?

( क ) पन्द्रह

( ख ) दस

( ग ) आठ

( घ ) पांच।

उत्तर-( क )

 

17. अमीना कौन थी ?

( क ) हामिद की दादी

( ख ) हामिद की अम्मी

( ग ) हामिद की फुफी

( घ ) हामिद की खाला।

उत्तर – ( क )

 

18. रमजान के कितने दिनों के बाद ईद आती हैं ? अथवा ईदगाह पाठ में ईद कितने रोजों के बाद आई है ?

( क ) दस दिनों के बाद

( ख ) बीस दिनों के बाद

( ग ) तीस दिनों के बाद

( घ ) चालीस दिनों के बाद।

उत्तर-( ग )

 

19. गाँव से ईदगाह कितनी कोस दूर था ?

( क ) दो कोस

( ख ) तीन – कोस

( ग ) चार कोस

( घ ) पाँच कोस

उत्तर-( ख )

 

20. हामिद के दोस्तों का नाम है

( क ) महमूद

( ख ) नूरे

( ग ) मोहसिन

( घ ) सभी

उत्तर – ( घ )

 

21. मेले में हामिद क्या खरीदता है ?

( क ) खिलौना

( ख ) मिठाई

( ग ) गुजरिया

( घ ) चिमटा

उत्तर – ( घ )

 

22. मेले में सम्मी ने क्या खरीदा था ?

( क ) सिपाही

( ख ) गुजरिया

( ग ) चिमटा

( घ ) खंजरी

उत्तर – ( घ )

 

23. मोहसिन मेले में कौन – सी मिठाई खरीदता है ?

( क ) रेवड़ियाँ

( ख ) गुलाब जामुन

( ग ) सोहन हलवा

( घ ) जलेबियाँ

उत्तर – ( क )

 

24. प्रेमचंद रचित पाठ्य पुस्तक की कौन – सी कहानी बाल मनोविज्ञान पर आधारित है ?

( क ) खेमा

( ख ) ठेस

( ग ) दीदी की डायरी

( घ ) ईदगाह

उत्तर – ( घ )

 

25. हामिद ने अपराधी भाव से कहा , ” तुम्हारी उँगलियाँ तवे से जल जाती थी , इसलिए मैंने इसे ले लिया । 

” उपर्युक्त गद्यांश किस पाठ से लिया गया है ?

( क ) ईदगाह

( ख ) ठेस

( ग ) दीदी का डायरी

( घ ) हौसले की उड़ान

उत्तर – ( क )

 

26. हामिद किस कहानी का प्रमुख पात्र है ?

( क ) हौसले की उड़ान

( ख ) खुशबू रचते हाथ

( ग ) ईदगाह

( घ ) ठेस

उत्तर-( ग )

 

27. चिमटा देखकर अमीना के मन में कैसा भाव जगा ?

( क ) दुखी हो गया

( ख ) उदास हो गयी

( ग ) स्नेह के अतिरेक से मन गदगद हो गया

( घ ) खुश हो गयी

उत्तर-( ग )

                                             

 

 

                                    

                                     v.v.i Subjective Question ( 2marks )

 

1. हामिद मिठाई या खिलौने के बदले चिमटा पसंद करता है , क्यों ?

उत्तर – हामिद मिठाई या खिलौने के बदले चिमटा पसंद करता है , क्यों की रोटी सेंकते समय दादी की उँगली जल जाती थी । अगर वह चिमटा लेकर दादी को देगा , तो उनकी उँगली नहीं जलेगी । मिठाई या खिलौने क्षणिक सुख देने वाले हैं । इसीलिए उसने चिमटा ही पसंद किया ।

 

2. मेला जाने से पहले हामिद दादी से क्या कहता है ?

उत्तर – मेला जाने से पहले हामिद दादी से कहता है कि अम्मा तुम बिल्कुल डरना नहीं । मैं सबसे पहले मेला देखकर आ जाऊँगा ।

 

3. हामिद ने चिमटे को किन – किन रूपों में उपयोग करने की बात कही है ?

उत्तर- हामिद ने चिमटे को बंदूक , मंजीरे , बहादुर शेर के रूप में उपयोग करने की बात कही । जैसे — कंधे पर रखो तो बंदूक हो गई । हाथ में लिया तो फकीरों का चिमटा हो गया । यह मंजीरा के काम भी आ सकता है ।

 

4. ईद के दिन अमीना क्यों उदास थी ?

उत्तर – अमीना अपनी दीनता , बेसहारापन तथा आर्थिक दुर्दशा के कारण उदास थी । वह सोच रही थी कि अपने अनाथ पोते को ईद पर्व के अवसर पर मेले जाने के लिए पैसे कहाँ से देगी , क्योंकि उसके घर में एक दाना भी नहीं था ।

 

5. चिमटा देखकर अमीना के मन में कैसा भाव जगा ?

उत्तर – चिमटा देखकर अमीना के मन में क्रोध तथा स्नेह का भाव जगा । उसने छाती पीटकर कहा बेसमझ लड़का तुमने कुछ खाया – पिया नहीं । लेकिन हामिद की बात सुनकर उसका क्रोध स्नेह में बदल गया कि ” तुम्हारी उँगली तवे से जल जाती है , इसलिए मैंने चिमटा खरीद लिया । ” उसका मन गद्गद् हो गया कि बच्चे में कितना त्याग , सद्भाव और विवेक है ।

 

6. मेले में चिमटा खरीदने से पहले हामिद के मन में कौन – कौन से विचार आये ? वर्णन कीजिए ।

उत्तर- मेले में चिमटा खरीदने से पहले हामिद को खिलौने खरीदने तथा मिठाई खाने के विचार आए , लेकिन उसके पास तीन पैसे ही थे , इसलिए इन चीजों को खरीदने का विचार छोड़कर वह लोहे की दूकान पर गया । वहाँ चिमटा देख उसे ख्याल आया कि दादी के पास चिमटा नहीं है । तवे से रोटियाँ उतारते समय हाथ जल जाती है । अगर वह चिमटा ले जाकर दादी को देता है तो वह काफी प्रसन्न होगी और तब उसकी उँगलियाँ नहीं जलेंगी । खिलौने से क्या फायदा । व्यर्थ में पैसे बर्बाद होते हैं ।

                                             

                                   

                                   v.v.i Subjective Question ( 5marks )

 

1. ईद कहानी आपको कैसी लगती है ? इसकी मुख्य विशेषता बताइए ।

उत्तर – कहानी मुझे अच्छी लगती है , इसके कई कारण हैं । सर्वप्रथम इस कहानी का सम्पूर्ण वातावरण या परिवेश हमारे सामान्य जीवन के परिवेश से जुड़ा हुआ है । अत : इसके साथ हमारा आत्मिक सम्बन्ध स्वाभाविक है । दूसरा कारण है कि यह कहानी बाल – मनोविज्ञान पर आधारित है । इसमें बाल मन की प्रवृत्तियों सटीक चित्रण किया गया है । कहानी में बाल – पात्रों का चित्रण अनुकरणीय इस कहानी की भाषा – शैली की सहजता और बोध गम्यता भी इसके अच्छा लगने का एक कारण है । ‘ ईदगाह ‘ कहानी की प्रमुख विशेषताएँ हैं इस कहानी में बाल – मनोविज्ञान का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया है । इस कहानी में आदर्श और यथार्थ का पूर्ण समन्वय हुआ है । इस कहानी का आधार मानवीय है । इस कहानी में वर्णन – कौशल को रोचकता है । इस कहानी का हमारे व्यावहारिक जीवन के साथ सीधा सम्बन्ध है । यह कहानी सार्थक , उपयुक्त और प्रभावपूर्ण है ।

 

2. महमूद , मोहसिन , नूर और हामिद में किसका चरित्र अच्छा लगा ? कारण बताइए ।

उत्तर- महमूद , मोहसिन , नूर और हामिद में हामिद का चरित्र अच्छा लगा , क्योंकि वह निर्लोभी , उदार तथा दृढ़ – निश्चयी है । वह अन्य बालकों को खाते – पीते देखकर दु : खी नहीं होता । मोहसिन , महमूद तथा नूर उसकी मजबूरी का मजाक उड़ाते हैं , लेकिन वह अधीर नहीं होता । वह अपने तीन पैसे से दादी के लिए चिमटा खरीद लेता है , क्योंकि उसे ध्यान आता है कि रोटियाँ सेंकते समय उसकी दादी की उँगलियाँ जल जाती हैं । वह लोभी नहीं है । भूखे रह जाता है , लेकिन किसी से कुछ माँगता नहीं । इन्हीं कारणों से हामिद का चरित्र हमें अच्छा लगा ।

Leave a Reply