Class 11 History Important Objective Chapter – 10  मूल निवासियों का विस्थापन

Here we are providing Class 11 History Important Objective Chapter – 10  मूल निवासियों का विस्थापन because its very important for Class 11 students as we all know that every board exam question has Objective so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 11 History Important Objective Chapter – 10  मूल निवासियों का विस्थापन is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 11 History Important Objective Chapter – 10  मूल निवासियों का विस्थापन 100+questions  so that students practice more and more. If you want class 10 Colorfull Science Notes Then Click Here 

Class 11 History Important Objective Chapter – 10  मूल निवासियों का विस्थापन

1. उत्तरी अमेरिका के आबादकार (सेटलर) कहाँ से दास खरीदते थे?

(a) दक्षिणी अमेरिका से

(b) अफ्रिका से

(c) पुर्तगाल में

(d) दक्षिणी एशिया से

Ans :- (b)

 

2. आस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध लेखिका थी?

(a) ज्युडिश राइट

(b) थॉमस जेर्सन

(c) हेनरी रेनॉल्ड्स

(d) हॅयूरो यूरोक्यू

Ans :- (a)

 

3. सिडनी कहाँ स्थित है ?

(a) उत्तरी अमेरिका

(b) दक्षिणी अमेरिका

(c) पुर्तगाल

(d) ऑस्ट्रेलिया

Ans :- (d)

 

4.यूरोपीय उत्तरी अमेरिका से क्या खरीदना चाहते थे?

(a) गेहूँ

(b) सुअर

(c) मछली और रोएदार खाल

(d) मक्खन

Ans :- (c)

 

5. शराब एवं चीनी के उद्योग अमेरिका के किस उपनिवेश में स्थापित हुए ?

(a) न्यूयार्क

(b) न्यूजर्सी

(c) मैरीलैंड

(d) इनमें सभी

Ans :- (c)

 

6. ऑस्ट्रेलिया में कौन – से यूरोपवासी पहली बार पहुँचे ?

(a) फ्रांसीसी

(b) अंग्रेज

(c) पुर्तगाली

(d) डच

Ans :- (d)

 

7. ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी कौन थे?

(a) मावरियों

(b) इण्डियन

(c) झिंगवो

(d) तस्मान

Ans :- (a)

 

8. कैलीफोर्निया के निकट रहने वाली जनजाति कहलाता है ?

(a) ड्रोपीस

(b) फ्रंटियर

(c) गुयाना

(d) कबीले

Ans :- (a)

 

9. जॉन विल्केस बूथ द्वारा किस अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या की गई ?

(a) जॉर्ज वाशिंगटन

(b) जेफरसन

(c) हैमिल्टन

(d) अब्राहम लिंकन

Ans :- (d)

 

10. अब्राहम लिंकन अमेरिका के राष्ट्रपति बने-

(a) 4 मार्च , 1865 ई ०

(b) 4 मार्च , 1861 ई ०

(c) 4 मार्च , 1863 ई ०

(d) 4 मार्च , 1862 ई ०

Ans :- (b)

 

11. वर्जीनिया उपनिवेश का नाम वर्जीनिया किसके नाम पर रखा 1 गया ?

(a) चार्ल्स प्रथम

(b) अविवाहित रानी एलिजाबेथ

(c) जेम्स प्रथम

(d) मैरी

Ans :- (b)

 

12. ‘ कनाडा इंडियंस एक्ट ‘ कब बना ?

(a) 1871 ई ०

(b) 1876 ई ०

(c) 1878 ई ०

(d) 1879 ई ०

Ans :- (b)

 

13. किसी स्थान का बाशिंदा कौन है?

(a) जहाँ उसे वोट देने का अधिकार हो

(b) जहाँ से उसे जीविका मिले

(c) जहाँ उसके माता पिता रहते हो

(d) जहाँ वह पैदा हुआ हो

Ans :- (d)

 

14. ‘ इंडियन रीऑर्गनाइजेशन एक्ट ‘ कब पारित हुआ ?

(a) 1904 ई ०

(b) 1926 ई ०

(c) 1934 ई ०

(d) 1948 ई ०

Ans :- (c)

 

15. गोल्डरश अमेरिका के किस राज्य से संबंधित है ?

(a) कैलीफोर्निया

(b) न्यूयार्क

(c) वाशिंगटन

(d) मिटीगन

Ans :- (a)

 

16. कनाडा इन्डियन्स एक्ट कब बना?

(a) 1691

(b) 1791

(c) 1876

(d) 1991

Ans :- (c)

 

17. प्रेयरी चरागाह कहाँ था?

(a) उत्तरी अमेरिका में

(b) दक्षिणी अमेरिका में

(c) आस्ट्रेलिया में

(d) इंगलैंड में

Ans :- (a)

 

18. ओवेल तस्मान ने न्यूजीलैंड की खोज कब की ?

(a) 1622 ई ०

(b) 1632 $ 0

(c) 1652 ई ०

(d) 1642 ई ०

Ans :- (d)

 

19. अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने मूल निवासियों को अभागी नस्ल कहा ?

(a) वाशिंगटन

(b) अब्राहम लिंकन

(c) थॉमस जैफर्सन

(d) बुकानन

Ans :- (c)

 

20. क्यूबेक उपनिवेश की खोज कब की गई ?

(a) 1701 ई ०

(b) 1837 ई ०

(c) 1892 ई ०

(d) 1608 ई ०

Ans :- (d)

 

21. 1840 में संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलीफोर्नियो में किसके चिन्ह मिले है ?

(a) चाँदी

(b) सोनाcorrect

(c) लोहा

(d) तांबा

 Ans :- (b)

 

22. उतरी अमेरिका के मूल निवासियों की मुख्य विशेषता बताएँ ।

(a) समूह में रहते थे

(b) फल, सब्जी आदि खाते थे

(c) मछली व मांस खाते थे और सब्जी व मक्ई उगाते थेcorrect

(d) उपरोक्त सभी

 Ans :- (c)

 

23. 1608 में फ्रांसीसियों ने किस उपनिवेश की खोज की थी ?

(a) ट्रैवेल्स

(b) क्यूबेकcorrect

(c) वर्जीनिया

(d) प्लाइमाउथ

 Ans :- (b)

 

24. 1781 में ब्रिटेन ने किस देश को स्वतन्त्र देश की मान्यता दी थी ?

(a) अफ्रीका

(b) कनाडा

(c) अमेरिका

(d) संयुक्त राज्य अमेरिकाcorrect

 Ans :- (d)

 

25. कैलिफोर्निया में सोने के चिह्न कब मिले ?

(a) 1840

(b) 1701

(c) 1751

(d) 1660

Ans :- (b)

 

26. अमेरीका गृह युद्ध कब से कब तक चला था ?

(a) 1860 से 1864 तक

(b) 1861 से 1865 तकcorrect

(c) 1862 से 1868 तक

(d) 1825 से 1858 तक

 Ans :- (b)

 

27. ब्रिटेन के दंडितों की बस्ती कब बनाई गई और सिडनी की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1787

(b) 1788correct

(c) 1786

(d) 1785

 Ans :- (b)

 

28. कौन सा महाद्वीप उत्तरध्रुवीय वृत से लेकर कर्क रेखा तक और प्रंशात महासागर से अटलांटिक महासागर तक फैला है ?

(a) दक्षिण अमेरिका

(b) उतरी अमेरिकाcorrect

(c) पूर्वी अमेरिका

(d) पश्चिमी अमेरिका

 Ans :- (b)

 

29. 1820 से 1970 के दशक के बीच गुम हुए बच्चों से माफी नाम के तौर पर राष्ट्रीय क्षमा याचना दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 25 मई 1999 को

(b) 24 मई 1998 को

(c) 26 मई 1999 कोcorrect

(d) 27 मई 199 4 को

Ans :- (c)

 

30. कनाडाई राज्यों के महासंघ का निर्माण कब हुआ?

(a) 1667

(b) 1767

(c) 1867

(d) 1967

Ans :- (c)

 

31. ऑस्ट्रेलिया बस्तियों को स्वशासन का अधिकार कब मिला ?

(a) 1770

(b) 1780

(c) 1850

(d) 1861

Ans :- (d)

 

32.जर्मन दार्शनिक कार्ल मार्क्स ने अमेरिकी फ्रन्टियर किस रूप में देखा है?

(a) पूँजीवादी यूरोपिया

(b) समाजवादी यूरोपिया

(c) जमाखोर

(d) दानी

Ans :- (a)

 

33. सिडनी कहाँ स्थित है?

(a) उत्तरी अमेरिका में

(b) दक्षिण अमेरिका में

(c) पुर्तगाल में

(d) आस्ट्रेलिया में

Ans :- (d)

 

34. आस्ट्रेलिया के मूल निवासी कहाँ से आये थे?

(a) न्यूगिनी

(b) तस्मानिया

(c) सिडनी

(d) न्यु साउथवेल्स

Ans :- (a)

 

35. आस्ट्रेलिया की खोज किसने की ?

(a) काटेज

(b) पिजारो

(c) मार्कोपोलो

(d) कैप्टन कूक

Ans :- (d)

 

36. आस्ट्रेलिया को किस यूरोपीय देश ने अपना उपनिवेश बनाया?

(a) फ्रांस

(b) पुर्तगाल

(c) इंगलैंड

(d) स्पेन

Ans :- (c)

 

37. कनाडा का एक महत्त्वपूर्ण उद्योग क्या है?

(a) मत्स्य उद्योग

(b) फर्न उद्योग

(c) लौह उद्योग

(d) टीन उद्योग

Ans :- (a )

 

38. चिरोकी उत्तरी अमेरिका एक्ट कब बना?

(a) हवाई जहाज

(b) जीप

(c) काक

(d) बाल कटाई

Ans :- (b)

 

39. इंग्लैण्ड के जॉन केवट ने अमेरिका के उत्तरी तट की खोज की-

(a) 1498 ई ०

(b) 1495 ई ०

(c) 1497 ई ०

(d) 1496 ई ०

Ans :- (c)

 

40. क्यूबेक एक्ट कब बना था ?

(a) 1774correct

(b) 1775

(c) 1776

(d) 1777

 Ans :- (a)

 

41.नश्तत्वशास्त्र का विकास कहाँ हुआ था?

(a) इंग्लैंड में

(b) जर्मनी में

(c) फ्रांस में

(d) पोलैंड में

Ans :- (c)

 

42. संयुक्त राज्य अमेरिका की कौन-सी सरहद (फ्रंटियर) खिसकती रहती थी?

(a) पूर्वी

(b) पश्चिमी

(c) उत्तरी

(d) दक्षिणी

Ans :- (b)

 

43. उपनिवेश स्थापित करने वाले को कहा जाता है?

(a) फ्रंटियर

(b) सेटलर

(c) गोल्डरश

(d) होपी

Ans :- (b)

 

44. निम्नलिखित में किसके लिए सेटलर शब्द का प्रयोग नहीं हुआ?

(a) डच

(b) पुर्तगाली

(c) ब्रिटिश

(d) यूरोपीय

Ans :- (b)

 

45. उत्तरी अमेरिका के मूल निवासियों ने अपना इतिहास लिखना कब आरम्भ किया?

(a) 1840

(b) 1860

(c) 1740

(d) 1960

Ans :- (c)

 

Leave a Reply