1. ग्रामीण भारत में ‘ वस्तु विनिमय ‘ किस नाम से जाना जाता है ? पर आधारित अर्थव्यवस्था को
( a ) सती प्रथा
( b ) जजमानी प्रथा
( c ) जौहर प्रथा
( d ) ये सभी
Ans . ( b )
2. वह बाजार जो किसी भी प्रकार की राष्ट्रीय अथवा अन्य रोकथाम से पूर्णतः मुक्त होता है , कहलाता है
( a ) मुक्त या खुला बाजार
( b ) बन्द बाजार
( c ) उपर्युक्त दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
3. यह किसका कथन है कि सभी आर्थिक व्यवस्थाएँ सामाजिक व्यवस्थाएँ भी हैं । प्रत्येक उत्पादन विधि विशेष उत्पादन सम्बन्धों से निर्मित होती है , जो अन्ततः एक विशिष्ट वर्ग संरचना का निर्माण करती है । “
( a ) जॉर्ज सिमैल
( b ) मैक्स वेबर
( c ) कार्ल मार्क्स
( d ) लुईस वर्थ
Ans . ( c )
4. भारत में भूमण्डलीकरण का आरम्भ किस दशक से माना जाता है ?
( a ) 1960 ई . में
( b ) 1990 ई . में
( c ) 1980 ई . में
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
5. वह प्रक्रिया जिसमें कोई भी वस्तु जो पूर्व में बाजार का हिस्सा नहीं थी , वह अब बाजार में बिकने वाली वस्तु बन गयी है अर्थात् वह अब बाजार का एक हिस्सा बन गयी है , कहलाती है
( a ) पण्यीकरण
( b ) पूँजीवाद
( c ) उपभोग
( d ) उदारवाद
Ans . ( a )
6. निम्नलिखित में से बाजार की प्रमुख विशेषता है
( a ) बाजार में वस्तुओं का मूल्य उसकी माँग एवं पूर्ति द्वारा निर्धारित किया जाता है ।
( b ) बाजार में सभी सेवाएँ भी अन्य वस्तुओं की भाँति खरीदी व बेची जाती है ।
( c ) बाजार में श्रम विभाजन एवं विशिष्टीकरण पाया जाता हैं ।
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans . ( d )
7. निम्न में से बाजार का स्वरूप है
( a ) साप्ताहिक बाजार ( हाट )
( b ) औद्योगिक बाजार
( c ) पूर्ण एवं अपूर्ण बाजार
( d ) ये सभी
Ans . ( d )
8. किस वर्ष बाल श्रम पर एक राष्ट्रीय नीति बनाई गई ?
( a ) 1986
( b ) 1991
( c ) 1948
( d ) 1952
Ans . ( a )
9. निम्न में से कौन वैश्वीकरण के प्रमुख प्रेरक हैं ?
( a ) बाजार की खोज
( b ) प्रौद्योगिकी , इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्प्यूटर नेटवर्क
( c ) बहुराष्ट्रीय विनियोग
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans . ( d )
10. भारत में किस वर्ष समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ?
( a ) 1975
( b ) 1974
( c ) 2011
( d ) 1985
Ans . ( a )
11. बाल अधिकार संरक्षण हेतु किन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
( a ) मलाला युसुफजाई
( b ) कैलाश सत्यार्थी
( c ) मदर टेरेसा
( d ) अमर्त्य सेन
Ans . ( b )
12. ‘ बचपन बचाओ आन्दोलन के संस्थापक कौन हैं ?
( a ) कैलाश सत्यार्थी
( b ) मेधा पाटेकर
( c ) नीरा देसाई
( d ) मदर टेरेसा
Ans . ( a )
13. बाजार क्या है ?
( a ) एक संस्था
( b ) एक सामाजिक समूह
( c ) एक समुदाय
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( d )
14. ‘ अदृश हाथ ‘ की अवधारणा का सम्बन्ध किस समाज वैज्ञानिक से है ?
( a ) आर . के . ब्राउन
( b ) मार्शल
( c ) स्पेन्सर
( d ) स्मिथ
Ans . ( d )
15. प्राचीन काल में भारत में ‘ विनिमय बिल ‘ या हुण्डी का प्रचलन किस प्रकार की व्यवस्था से सम्बन्धित था ?
( a ) बैंकिंग व्यवस्था से
( b ) जाति व्यवस्था से
( c ) वर्ग व्यवस्था से
( d ) इनमें से किसी से नहीं
Ans . ( a )
16. बाजार किस चीज का केन्द्र है ?
( a ) विनिमय
( b ) खपत
( c ) वितरण
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans . ( d )
17. ” दो पक्षों के के मध्य होने वाले ऐच्छिक , वैधानिक एवं पारस्परिक धन के हस्तांतरण को विनिमय कहते हैं । यह किसका कथन है ?
( a ) मार्शल
( b ) थॉमस
( c ) स्मिथ
( d ) डॉ . मजूमदार
Ans . ( a )
18. ” एक वस्तु से दूसरी वस्तु के प्रत्यक्ष विनिमय को ही वस्तु विनिमय हैं कहते। ” यह कथन किसका है ?
( a ) मार्शल
( b ) थॉमस
( c ) एडम स्मिथ
( d ) ब्लेयर
Ans . ( b )
19. घोराई किस राज्य में है ?
( a ) बिहार
( b ) झारखंड
( c ) मध्य प्रदेश
( d ) छत्तीसगढ़
Ans . ( d )
20. ‘ द वेल्थ ऑफ नेशन्स ‘ के रचयिता हैं
( a ) मैक्स वेबर
( b ) एडम स्मिथ
( c ) कार्ल मार्क्स
( d ) कॉलिन्स
Ans . ( d )
21. ” बाजार स्थिति से अर्थ विनिमय के किसी भी विषय के लिए उसे द्रव में बदलने के उन तमाम अवसरों से होता है , जिनके बारे में बाजार स्थिति में सहभागी को पता है कि वे उन्हें प्राप्त हैं और वे दामों तथा प्रतिस्पर्द्धा की दृष्टि से उनकी मनोवृत्तियों के लिए सन्दर्भपूर्ण हैं । ” बाजार की उक्त परिभाषा दी है
( a ) मैक्स वेबर
( b ) सिजविक
( c ) एडम स्मिथ
( d ) मैकाइवर एवं पेज
Ans . ( b )