You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -5
Class 10 Science MCQs Chapter – 5

Class 10 Science MCQs Chapter -5

We are providing chapter-wise important Class 10 Science MCQs Chapter – 5 . Students can practice these Class 10 Science MCQs Chapter – 5 तत्वों के आवर्त वर्गीकरण questions and answers and revise the main concepts and score excellent marks in their science paper. If you want Class 10 science premium notes for chapter 5 link given below

[1] . आधुनिक आवर्त सारणी में हाइड्रोजन H का स्थान है ?
(A) प्रथम वर्ग

(B) तीय वर्ग

(C) तृतीय वर्ग

( D) चतुर्थवर्ग

उत्तर -(A)


[2] . आधुनिक आवर्त सारणी में 18 ऊर्ध्वाधर खाने है जिन्हे कहते है ?
(A) वर्ग

(B) त्रिभुज

(C) आवर्त

(D) चतुर्भुज

उत्तर – (A)


[3] . मेंडलीफ ने तत्वों का वर्गीकरण करने के लिए आधार माना है ?
(A) परमाणु क्रमांक

(B) परमाणु भार

(C) परमाणु द्रव्यमान

(D) इनमे से कोई नहीं है

उत्तर – (B)

 

[4] . आधुनिक आवर्त सारणी को तैयार किया है ?
(A) डोबेराइनेर ने

(B) मोसले ने

( C) मेंडलीफ ने

(D) न्यूलैंडस ने

उत्तर – (B)


[5] . वर्ग में ऊपर से निचे जाने पर परमाणु के आकर में – होती है

( A ) वृद्धि

( B ) कमी आती है

( C ) कोई परिवर्तन नहीं

( D ) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (A)


[6] . आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्त की संख्या है ?

( A ) 8

( B ) 18

( C ) 7

( D ) 9

उत्तर – ( C)


[7] . प्रथम इलेक्ट्रान बंधुता का मान होता है ?
(A) ऋणात्मक

(B) धनात्मक

(C) शून्य

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (B)


[8] . आवर्त सारणी में गैसों की कुल कितनी संख्या है

(A ) 15

(B ) 18

( C ) 11

(D ) 20

उत्तर – ( C )


[9] . निम्न में से कौन सी सबसे भारी धातु होती है

( A ) बेरिलियम

( B ) बोरान

( C ) ओसमियम

( D ) चांदी

उत्तर – ( C )


[10] . आवर्त सारणी में सबसे हल्की धातु कौन सी है

( A ) लिथियम

( B ) बेरिलियम

( C ) बोरान

( D ) कार्बन

उत्तर – (A )


[11] . सर्वाधिक गैस वाला वर्ग कौन सा है

( A ) शून्य वर्ग / अक्रिय गैसें

(B) वर्ग 12

( C) वर्ग 10

( D ) वर्ग 9

उत्तर – (A )


[12] . निम्न में से सबसे भारी गैस कौन सी है

( A ) रेडॉन

( B ) हाइड्रोजन

( C ) हीलियम

( D ) लिथियम

उत्तर – (A )

 

[13] . कौन सी अक्रिय गैस हमारे वायुमंडल में नहीं पाई जाती

(A ) हीलियम

(B ) लिथियम

(C ) बेरिलियम

(D ) रेडॉन

उत्तर – (A )


[14] . अक्रिय गैसों में मुक्त इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती

(A ) 1

(B ) 0

(C)3

(D)2

उत्तर – (B )


[15] . निम्न में से कौन सी अक्रिय गैस है
(A ) हाइड्रोजन

(B ) ऑक्सीजन

(C ) नाइट्रोज

(D ) हीलियम

उत्तर -(D)

Class 10 Science Chapter-5 Notes In Hindi 

Leave a Reply