Class 10 Science MCQs Chapter – 8
101. इंट्रायूटेराइन उपाय के अंतर्गत कौन आता है ?
( A ) कंडोम
( B ) कॉपर – टी
( C ) डायफ्राम .
( D ) लूप
Ans: – ( B )
102. गर्भपात की सुरक्षित अवधि कितनी है ?
( A ) तीन महीने के भीतर
( B ) पाँच महीने के भीतर
( C ) चार महीने के भीतर
( D ) छ : महीने के भीतर
Ans: – ( A )
103. गर्भपात भ्रूण के किस अवस्था में सुरक्षित माना जाता है ?
( A ) ब्लास्टुला
( B ) अंग निर्माण
( C ) परिपक्व भ्रूण
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( A )
104. नर में बंध्याकरण को क्या कहते हैं ?
( A ) टूबेक्टोमी
( B ) ट्यूबल लाइगेशन
( C ) बैसेक्टोमी
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( C )
105. असुरक्षित संभोग के बाद अंडाणु के निषेचन को रोका जा सकता है
( A ) कंडोम से
( B ) लूप से
( C ) डायफ्राम से
( D ) अनवांटेड सेवेन्टी टू से
Ans: – ( D )
106. निम्न में से कौन – सा जीवाणु जनित रोग नहीं है ?
( A ) गोनोरिया
( B ) सिफलिस
( C ) मस्सा
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( C )
107. निम्नलिखित में कौन परिवार नियोजन साधनों में प्रयुक्त एक प्रभावी उपाय है ?
( A ) कंडोम
( B ) डायफ्रॉम
( C ) कॉपर टी एवं लूप
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( D )
108. डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है ?
( A ) साफ जल
( B ) गन्दा जल
( C ) खारा जल
( D ) मृदु जल
Ans: – ( A )
109. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है ?
( A ) प्लाज्मोडियम
( B ) लीशमैनिया
( C ) प्रोटोजोआ
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( C )
110. आयोडीन की कमी से कौन – सा रोग होता है ?
( A ) घेघा
( B ) मधुमेह
( C ) स्कर्वी
( D ) एड्स
Ans: – ( A )