Class 10 Science Test Ch 6 Post author:shoaib_92 Post published:November 28, 2024 Post category:Uncategorized Post comments:0 Comments Class 10 Science Test 1 / 50 1 . कौन – सा इन्जाइम इमल्सीकृत वसा का पाचन करता है ? ( a ) पेप्सिन ( b ) ट्रिप्सिन ( c ) लाइपेज ( d ) इनमें से कोई नहीं 2 / 50 2 . सामान्य प्रकुंचन रक्त दाब होता है ? ( a ) 80 mmHg ( b )100 mm Hg ( c ) 120 mm Hg ( d ) 130 mm Hg 3 / 50 50. पाचन की क्रिया पूर्ण होती है । ( a ) अग्न्याशय में ( b ) बड़ी आंत में ( c ) छोटी आंत में ( d ) ग्रास नली में 4 / 50 49. प्रकाश– संश्लेषी अंग इनमें से कौन है ? ( a ) स्टोमाटा ( b ) पत्ती ( c ) हरित लवक ( d ) जड़ 5 / 50 48. एकस्वस्थ मनुष्य का रक्तचाप होता ( a ) 90/60 ( b ) 200/80 ( c ) 120/80 ( d ) 140/160 6 / 50 47 . मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है ? ( a ) अमोनिया ( b ) यूरिया ( c ) यूरिक अम्ल ( d ) एमीनो अम्ल 7 / 50 46. संवहनऊत्तक के रूप में पाए जाते हैं : ( a ) एपिडिडामिस ( b ) जाइलम ( c ) फ्लोएम ( d ) ( b ) एवं ( c ) दोनों 8 / 50 45. छोटेबच्चे में कुल कितने दाँत होते हैं ? ( a ) 32 ( b ) 28 ( c ) 20 ( d ) 22 9 / 50 44. फेफड़ाका आकार होता है : ( a ) गोलाकार ( b ) शंक्वाकार ( c ) बेलनाकार ( d ) अंडाकार 10 / 50 43. मनुष्यके मुख गुहा में कितने जोड़े लार ग्रंथियाँ पाई जाती है ? ( a ) चार ( b ) एक ( c ) दो ( d ) तीन 11 / 50 42. प्रोटीनका पाचन होता है : ( a ) ग्रास नली में ( b ) आमाशय में ( c ) ग्रसनी में ( d ) अग्नाशय में 12 / 50 41. गोबरछत्ताकिसके अन्तर्गत आता है ? ( a ) परजीवी के ( b ) मृतजीवी के ( c ) परासरणी के ( d ) स्वपोषी के 13 / 50 40 . प्रकाश संश्लेषण की इकाई है ( a ) ATP ( b ) NADPH2 ( c ) क्लोरोफिल अणु ( d ) इनमें से कोई नहीं 14 / 50 39. शरीरकी सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ( a ) लार ग्रंथि ( b ) आमाशय ( c ) यकृत ( d ) थायराइड 15 / 50 38 . उच्च रक्तचाप की अवस्था को क्या कहतेहैं ? ( a ) हाइपोटेन्सन ( b ) हृदयाघात ( c ) हाइपरटेंशन ( d ) पक्षाघात 16 / 50 37. निम्नलिखितमें कौन – सी बीमारी श्वसन तंत्र से संबंधित है ? ( a ) डायरिया , ( b ) टी ० बी ० ( c ) निमोनिया ( d ) ( b ) और ( c ) दोनों 17 / 50 36. लालरक्त कोशिकाओं का कब्रगाह एवं ब्लड बैंक निम्न में से किसे कहा जाता है : ( a ) यकृत ( b ) प्लीहा ( c ) हृदय ( d ) आमाशय 18 / 50 35. यूरियाका निर्माण होता है ( a ) किडनी में ( b ) यकृत में ( c ) आमाशय में ( d ) अग्नाशय में 19 / 50 34. वाष्पोत्सर्जनके लिए उत्तरदायी अंग कौन है ? ( a ) फ्लोएम ( b ) जड़ ( c ) तना ( d ) पत्ती 20 / 50 33. मनुष्यमें मुख्य श्वसन अंग कौन है ? ( a ) ट्रैकिया ( b ) नाक ( c ) फेफड़ा ( d ) क्लोम 21 / 50 32. प्रोटोजोआअवशिष्ट पदार्थों का निष्कासनकैसे करता है ? ( a ) विसरण द्वारा ( b ) परासरण द्वारा ( c ) अवशोषण द्वारा ( d ) निष्कासन द्वारा 22 / 50 31. डेंगूउत्पन्न करनेवाला मच्छर किस तरह केजल में रहता है ? ( a ) साफ जल ( b ) गंदा जल ( c ) खारा जल ( d ) मृदु जल 23 / 50 30. पौधोंमें श्वसन किस भाग में होता है ? ( a ) जड़ में ( b ) तना में ( c ) पत्तियों में ( d ) प्रत्येक भाग में 24 / 50 29. मनुष्यके आहार नाल की लम्बाई कितनी है? ( a ) 8-10 मीटर ( b ) 8-10 सेंटीमीटर ( c ) 2-4 मीटर ( d ) 1-2 मीटर 25 / 50 28. डायलिसिसमशीन किस तरह कार्य करता है? ( a ) कृत्रिम यकृत का ( b ) कृत्रिम वृषण का ( c ) कृत्रिम वृक्क का ( d ) कृत्रिम ग्रंथि का 26 / 50 27. ग्लूकोजकितने कार्बन से बना अणु है ? ( a ) तीन ( b ) छह ( c ) पाँच ( d ) चार 27 / 50 26. मनुष्यके दांत की सबसे ऊपरी परत कया है? ( a ) डेंटाइन ( b ) इनामेल ( c ) मज्जा गुहा ( d ) अस्थि 28 / 50 25. भोजनका पाचन किस प्रकार की अभिक्रियाहै ? ( a ) उपचयन ( b ) संयोजन ( c ) अपचयन ( d ) विस्थापन 29 / 50 24. मानवमें डायलिसिस थैली है : ( a ) नेफ्रॉन ( b ) न्यूरॉन ( c ) माइट्रोकॉण्डिया ( d ) इनमें से कोई नहीं 30 / 50 23. कूटपादकिसमें पाया जाता है ? ( a ) पैरामिशियम में ( b ) युग्लीना में ( c ) अमीबा में ( d ) इनमें से किसी में नहीं 31 / 50 22. रक्तका थक्का बनाने में सहायक होता है ( a ) लाल रक्त कोशिका ( b ) श्वेत रक्त कोशिका ( c ) प्लेटलेट्स ( d ) इनमें से कोई नहीं 32 / 50 21. पादपमें फ्लोएम उत्तरदायी है : ( a ) जल संवहन ( b ) भोजन संवहन ( c ) एनीमोअल संवहन ( d ) ऑक्सीजन का वहन 33 / 50 20. मनुष्यके वृक्क की रचनात्मक और क्रियात्मक ईकाई क्या है ? ( a ) वृक्क नलिका ( b ) न्यूरॉन ( c ) एक्जॉन ( d ) नेफ्रिडिया 34 / 50 19. खुलापरिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है : ( a ) मनुष्य में ( b ) कॉकरोच में ( c ) घोड़ा में ( d ) ऊंट में 35 / 50 18. पायरूवेटके विखंडन से यह कार्बन डाय ऑक्साइड , जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है । ( a ) कोशिका द्रव्य में ( b ) माइटोकॉण्डिया में ( c ) हरित लवक में . ( d ) केन्द्रक में 36 / 50 17. टेनिनमुख्यतः कहाँ जमा होता है : ( a ) पत्तियों में ( b ) पुराने जाइलम में ( c ) पुराने फ्लोएम में ( d ) जड़ों में 37 / 50 16. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है ( a ) हरा ( b ) नीला ( c ) लाल ( d ) सफेद 38 / 50 15. कवकमें पोषण की कौन – सी विधि है ? ( a ) स्वपोषी ( b ) मृतजीवी ( c ) समभोजी ( d ) इनमें से कोई नहीं 39 / 50 14. मैग्नेशियम पाया जाता है । ( a ) क्लोरोफिल में ( b ) लाल रक्त कण में ( c ) वर्णीलवकमें ( d ) श्वेत रक्त कण में 40 / 50 13. प्रकाश– संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है । ( a ) जल से ( b ) CO2 से ( c ) ग्लूकोज से ( d ) डिक्टियोजोम से 41 / 50 12. मनुष्यमें वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है : ( a ) पोषण से ( b ) श्वसन से ( c ) उत्सर्जन से ( d ) परिवहन से 42 / 50 11. पादपमें जाइलम उत्तरदायी है? ( a ) जल का वहन ( b ) भोजन का वहन ( c ) अमीनो अम्ल का वहन ( d ) ऑक्सीजन का वहन 43 / 50 10. हाइड़ामें प्रजनन किस विधि से होता है ? ( a ) द्विखंडन से ( b ) मुकुलन से ( c ) लैंगिक प्रजनन से ( d ) इनमें से कोई नहीं 44 / 50 9. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ? ( a ) 30.5 KJ / mol ( b ) 305 KJ / mol ( c ) 3.5 KJ / mol ( d ) इनमें से कोई नहीं 45 / 50 8 . मानव हृदय का औसत B.P है लगभग : ( a ) 140/90 ( b ) 200/90 ( c ) 120/80 ( d ) 150/90 46 / 50 7. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ? ( a ) संयोजन क्रिया द्वारा ( b ) प्रकाश – संश्लेषण द्वारा ( c ) अपघटन द्वारा ( d ) इनमें से कोई नहीं 47 / 50 6 . निम्नलिखित में से कौन उभयलिंगी जन्तु है ? ( a ) केंचुआ ( b ) मछली ( c ) शेर ( d ) बकरी 48 / 50 5. कृत्रिमवृक्क किन अपशिष्ट पदार्थों को रुधिर से अपोहन द्वारा पृथक करता है ? ( a ) नाइट्रोजन ( b ) कार्बन ( c ) ऑक्सीजन ( d ) इनमें से सभी 49 / 50 4. पौधोंमेंवाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ? ( a ) जड़ ( b ) तना ( c ) पत्ता ( d ) फूल 50 / 50 3. पत्तियों में प्रकाश संश्लेषण द्वारा बना भोजन पादप के अन्य भागों में किसके द्वारा भेजा जाता है । ( a ) जाइलम द्वारा ( b ) फ्लोएम द्वारा ( c ) रंध्र द्वारा ( d ) इनमें से सभी . Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz You Might Also Like Class 7 Science ObjectiveChapter – 18 Wastewater Story June 15, 2023 NCERT Class 11 Biology Objective January 14, 2023 Class 6 Social Science Geography Objective Chapter – 2 ग्लोब : अक्षांश एवं देशांतर December 7, 2022 Leave a Reply Cancel replyCommentEnter your name or username to comment Enter your email address to comment Enter your website URL (optional) Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.