Class 10 Science MCQs Chapter – 15
21. प्रकाश संश्लेषण के समय CO2 के साथ कौन सी अभिक्रिया होती है ?
( A ) ऑक्सीकरण
( B ) अवकरण
( C ) विस्थापन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( B )
22. सूर्य के विकिरण ऊर्जा का ग्रहण कौन करता है ?
( A ) अपघटक
( B ) उपभोक्ता
( C ) उत्पादक
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( C )
23. जल जीवशाला किसके अंतर्गत आता है ?
( A ) प्राकृतिक पारिस्थितिक
( B ) कृत्रिम पारिस्थितिक
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( B )
24. अजैव अवयव के अंतर्गत कौन आते हैं ?
( A ) भौतिक वातावरण
( B ) पोषण
( C ) जलवायु
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
25. जैविक अवयव के अंतर्गत कौन आते हैं ?
( A ) उत्पादक
( B ) उपभोक्ता
( C ) अपघटक
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
26. उत्पादक भोजन बनाने के लिए क्या करते हैं ?
( A ) प्रकाश – संश्लेषण
( B ) श्वसन
( C ) वाष्पोत्सर्जन
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( A )
27. निम्नांकित में से किसे आप ‘ उपभोक्ता ‘ की श्रेणी में रखेंगे ?
( A ) हरे पौधे
( B ) नील हरित शैवाल
( C ) जंगली जानवर
( D ) फूल और पत्ते
Ans:- ( C )
28. शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता है
( A ) कुल प्राथमिक उत्पादकता
( B ) कुल प्राथमिक उत्पादकता – श्वसन
( C ) कुल प्राथमिक उत्पादकता + श्वसन
( D ) कुल अवशोषित सौर ऊर्जा
Ans:- ( B )
29. पारितंत्र का अजैव घटक है
( A ) वायु
( B ) वर्षा
( C ) मृदा
( D ) इसमें से सभी
Ans:- ( D )
30. इनमें से प्राकृतिक पारितंत्र कौन है ?
( A ) वन
( B ) नदी
( C ) मरुस्थल
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
31. इनमें उत्पादक की श्रेणी में कौन है ?
( A ) नील – हरित शैवाल
( B ) यीस्ट
( C ) हिरण
( D ) मछली
Ans:- ( A )
32. हरे पौधे उत्पादक कहलाते हैं , क्योंकि
( A ) वे प्रकाशसंश्लेषण से भोजन ( शर्करा ) का उत्पादन करते हैं ।
( B ) प्राथमिक उपभोक्ता प्रत्यक्ष रूप से उन पर निर्भर हैं ।
( C ) द्वितीयक एवं तृतीयक उपभोक्ता उन पर परोक्ष रूप से निर्भर हैं ।
( D ) इनमें सभी
Ans:- ( D )
33. मृतजीवी ( अपमार्जक ) किसका भक्षण करते हैं ?
( A ) मृत जीव एवं जन्तु का
( B ) जीवित जीव का
( C ) अजैव घटकों का
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( A )
34. वन पारिस्थितिक तंत्र में शेर होता है
( A ) उत्पादक
( B ) प्राथमिक उपभोक्ता
( C ) द्वितीय उपभोक्ता
( D ) तृतीयक उपभोक्ता
Ans:- ( C )
35. तालाब पारितंत्र में बगुला होता है
( A ) प्राथमिक उपभोक्ता
( B ) द्वितीयक उपभोक्ता
( C ) तृतीयक उपभोक्ता
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )
36. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह किस दिशा में होता है ?
( A ) एकदिशीय
( B ) द्विदिशीय
( C ) बहुदिशीय
( D ) किसी भी दिशा में नहीं
Ans:- ( A )
37. ओजोन परत पाया जाता है
( A ) वायुमंडल के निचली सतह में
( B ) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
( C ) वायुमंडल के मध्य सतह में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( B )
38. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है ?
( A ) अवरक्त विकिरण
( B ) तापीय विकिरण
( C ) पराबैंगनी विकिरण
( D ) इनमें से सभी
Ans:- ( C )
39. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है ?
( A ) घास , गेहूँ तथा आम
( B ) घास , बकरी तथा मानव
( C ) बकरी , गाय तथा हाथी
( D ) घास , मछली तथा बकरी
Ans:- ( B )
40. निम्नलिखित में कौन – सा पिरामिड किसी भी परिस्थिति में ऊपर की ओर ही निर्दिष्ट होगा ?
( A ) संख्या का पिरामिड
( B ) जैव संतति का पिरामिड
( C ) ऊर्जा का पिरामिड
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( C )