You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -13

Class 10 Science MCQs Chapter -13

Class 10 Science MCQs Chapter -13

21 अगर धारावाही सीधे तार से विद्युत धारा उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित हो और सूई चुम्बक तार के ऊपर रखी हो तो चुम्बकीय सूई का उत्तर ध्रुव किधर विक्षेपित होगा ?

( a ) पश्चिम की ओर

( c ) दक्षिण की ओर

( b ) पूरब की ओर

( d ) इनमें से कोई नहीं.

उत्तर:-( a )

 22. एक सरल विद्युत परिपथ में एक लम्बे तांबे के तार को दिक् सूचक के ऊपर या उसके सूई के समानांतर रखा गया है जब तार में विद्युत धारा की दिशा उत्क्रमित होती है तो दिक् सूचक के सूई में विशेष होगा 

( a ) विपरीत दिशा में

( b ) ज्यों का त्यों रहेगा

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b )

23. किसी धारावाही तार में विद्युत धारा के परिमाण में वृद्धि कर दिया जाए तो किसी दिए गए बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र के परिमाण में क्या होगा ?

( a ) वृद्धि होगी

( b ) यथावत रहेगी

( c ) घटेगी

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a )

 24. किसी चालक से प्रवाहित की गई विद्युत धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र चालक से दूर जाने पर 

( a ) ज्यों का त्यों रहता है

( b ) घटता है

( c ) बढ़ता है

( d ) b और c दोनों

उत्तर:-( b )

25. फ्लेमिंग के दक्षिण हस्त अंगुष्ठ नियम में चालक से लिपटी ऊंगलियाँ क्या संकेत करती है ?

( a ) क्षेत्र रेखाओं की दिशा

( b ) धारा की दिशा

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a )

26 . एक यूनिट विद्युत ऊर्जा का मान है 

( a ) 3.6 x 10J

( b ) 3.6 x 10J

( c ) 3.6 x 10J

( d ) 3.6 x 10J

उत्तर:-( d )

27. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम से बाएँ हाथ का मध्यमा संकेत करती है ? 

( a ) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

( c ) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( c )

 28. चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ? 

( a ) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर

( b ) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर

( c ) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा निश्चित नहीं है ,

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b )

29. यदि विद्युत धारा पूरब से पश्चिम की ओर प्रवाहित हो रही है तो पूर्वी सिरे से अवलोकन करने पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा तार के लम्बवत् 

( a ) वामावर्त होगी

( b ) दक्षिणावर्तन होगी

( c ) कोई निश्चित नहीं है

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b )

30 . यदि विद्युत धारा पूरब से पश्चिम की ओर प्रवाहित हो रही है तो पश्चिम सिरे से अवलोकन करने पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा 

( a ) वामावर्त होगी

( b ) दक्षिणावर्त होगी

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a )

 31. किसी पास में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर पास के अन्दर सभी चुम्बकीय रेखाएँ 

( a ) विपरीत दिशा में होती है

( b ) किसी भी दिशा में होती है

( c ) एक ही दिशा में होती है

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( c )

32. निम्न में से कौन सी युक्ति जिसमें विद्युत धारावाही चालक तथा चुम्बकीय क्षेत्रों का उपयोग होता है

( a ) माइक्रोफोन का

( b ) ध्वनि वास्तारक यंत्र का

( c ) विद्युत जनित्र का

( d ) सभी का

उत्तर:-( d )

 33. फैराडे ने बहुत – सी क्रांतिकारी खोज की जिनमें निम्न में से कौन एक है

( a ) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

( b ) विद्युत अपघटन के नियम

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(c )

34. किसी तल पर लम्बवत् विद्युत धारा प्रवाहित हो तो चुम्बकीय क्षेत्र क्या निरूपित करेगा ? 

( a ) सकेन्द्रीय वृत्त रेखाओं को

( b ) रैखिक क्षेत्र रेखाओं को

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a )

35. अगर लम्बवत् धारा ऊपर से नीचे बहती है तो क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होगी ?

( a ) घड़ी के सूई के घुमने के विपरीत दिशा में

( b ) घड़ी के सूई के घुमने की दिशा में

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b )

 36. अगर लम्बवत विद्युत धारा नीचे से ऊपर की ओर प्रवाहित हो तो क्षेत्र की दिशा क्या होगी ? 

( a ) घड़ी के सूई के घुमने की विपरीत दिशा में

( b ) घड़ी सूई की दिशा में होगी

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a )

37. किसी दिए गए बिन्दु पर उत्पन्न क्षेत्र का परिमाण तार में प्रवाहित धारा के साथ क्या सम्बन्ध होगा ?

( a ) व्युत्क्रमानुपाती का

( b ) अनुक्रमानुपाती का

( c ) कोई संबंध नहीं

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b )

 38. किसी नियत धारा द्वारा तार से दूरी बढ़ने पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान 

( a ) घटता है

( b ) बढ़ता है

( c ) स्थिर रहता है

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a )

39. धारावाही परिनालिका के सिरे पर विद्युत धारा घड़ी की सूई के घुमने की विपरीत दिशा में बहती हुई मालूम पड़े तो परिनालिका की इस सिरे पर कौन – सा  ध्रुव होगा 

( a ) दक्षिण ध्रुव

( b ) उत्तर ध्रुव

( c ) कोई ध्रुव नहीं

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b )

40. मधुमक्खियों के उदर में किस प्रकार के क्रिस्टल पाए जाते हैं ? 

( a ) मैग्नेटाइट

( b ) कैलसियम कार्बोनेट

( c ) खरिया

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a )

Leave a Reply