You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -13

Class 10 Science MCQs Chapter -13

Class 10 Science MCQs Chapter -13

81. हमारे शरीर के तंत्रिका कोशिकाओं में बहने वाली अत्यन्त दुर्बल आयन धाराएं उत्पन्न करती है

( a ) विद्युतीय क्षेत्र

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b ) 

 82. किसी चुम्बक के चारों ओर का क्षेत्र जिसमें आकर्षण – प्रतिकर्षण बलों के प्रभाव का अनुभव किया जा सकता है , वह कहलाता है 

( a ) विद्युतीय क्षेत्र

( b ) चुम्बकीय क्षेत्र

( c ) चुम्बकीय बल

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b ) 

83. विद्युत और चुम्बकत्व के परस्पर संबंध को सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने प्रमाणित किया था ?

( a ) एच ० सी ० आसट्रेड ने

( b ) फैराडे ने

(c ) फ्लेमिंग ने

( d ) एम्पियर ने

उत्तर:-( a ) 

84. बेलन के आधार में लिपटे तार के अनेक वृत्ताकार फेरों की कुंडली को क्या कहा जाता है ? 

( a ) वृत्ताकार कुण्डली

( b ) परिनालिका

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b ) 

85. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है

( a ) आस्टेड

( b ) टेसला

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( c ) 

 86. विद्युत जनित्र गतिमान चुम्बकों के किस प्रभाव पर आधारित है

( a ) विद्युतीय

( b ) चुम्बकीय

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a ) 

87. चुम्बक के सजातीय ध्रुवों के बीच होता है

( a ) आकर्षण

( b ) प्रतिकर्षण एवं आकर्षण दोनों

( c ) प्रतिकर्षण

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( c ) 

 88. चुम्बक के विजातीय ध्रुवों के बीच होता है

( a) आकर्षण

( b ) प्रतिकर्षण

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a ) 

89. स्वतंत्रतापूर्वक हवा में लटकी क्षैतिज चुम्बक हमेशा रहती है 

( a ) पूरब – पश्चिम दिशा में

( b ) किसी भी दिशा में

( c ) उत्तर – दक्षिण दिशा में

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( c ) 

90. स्वतंत्रतापूर्वक चुम्बक को लटकाने पर हमेशा उसका उत्तरी ध्रुव उत्तर दिशा में ही रहता है । अत : पृथ्वी चुम्बक का उत्तरी ध्रुव किस ओर

( a ) भौगोलिक दक्षिण दिशा में

( b ) भौगोलिक पूरब दिशा में

( c ) भौगोलिक पश्चिम दिशा में

( d ) किसी भी दिशा में नहीं

उत्तर:-( a ) 

91. चुम्बक के दो ध्रुवों के बीच की दूरी को कही जाती है

( a ) चुम्बक की लम्बाई

( b ) चुम्बक की सार्थक लम्बाई

( c ) चुम्बक की आभासी लम्बाई

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b ) 

92. चुम्बकीय क्षेत्र इस प्रकार की राशि है जिसके 

( a ) परिमाण होते हैं

( b ) दिशा होते हैं

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( c ) 

93. किसी चुम्बक क्षेत्र की दिशा वह मानी जाती है जिसमें अनुदिश दिक सूचक का कौन – सा ध्रुव उस क्षेत्र के अन्दर गमन करता है 

( a ) उत्तर ध्रुव

( b ) दक्षिण ध्रुव

( c ) और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a ) 

94. किसी ac जनित्र तथा dc जनित्र में एक मूलभूत अन्तर यह है कि

( a ) ac जनित्र में विद्युत चुम्बक होता है जबकि dc मोटर में स्थायी चुम्बक होता है

( b ) dc जनित्र उच्च वोल्टता को उत्पन्न करता है

( c ) ac जनित्र भी उच्च वोल्टता को प्रदर्शित करता है

( d ) ac जनित्र में सर्पी  वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक् परिवर्तक होते हैं

उत्तर:-( d )

 

95 . हमारे घरो में जो विद्युत सप्लाई होती है वह 

( a ) 220 वोल्ट पर दिष्ट धारा होती है

( b ) 12 वोल्ट पर दिष्ट धारा होती है

( c ) 220V वोल्ट पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

( d ) 12 वोल्ट पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

उत्तर:-( c )

96 . 1kwh होता है 

( a ) 3600J

( b ) 3.6 x 106J

( c ) 36 x 106J

( d ) 36J

उत्तर:-( b )

97. यदि नरम लोहे को धारावाही कुण्डली के गर्भ में रख दिया जाए तो क्या बनता है ? 

( a ) सामान्य चुम्बक

( b ) विद्युत चुम्बक

( c ) कोई चुम्बक नहीं

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b )

98. विद्युत फ्यूज काम करता है 

( a ) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

( b ) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर

( c ) धारा के रासायनिक प्रभाव पर

( d ) किसी पर भी नहीं

उत्तर:-( a )

 99. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते है

( a)  जनित्र

( b ) गैल्वेनोमीटर

( c ) एमीटर

( d ) मोटर

उत्तर:-( a )

100. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ? 

( a) दिष्ट्

( b ) प्रत्यावर्ती

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a )

101. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ? 

( a )  उष्मीय

( b ) चुम्बकीय

( c ) रासायनिक

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( a )

102. विद्युत फ्यूज बचाता है : 

( a ) अतिभरण में बहने वाली उच्च धारा के खतरे से

( b ) लघुपथन में बहने वाली उच्च धारा के खतरे स

( c ) a और b दोनों में

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b )

103. घरों में विद्युत से दुर्घटना किस कारण से होती है

( a ) सॉर्ट सर्किट से

( b ) फ्यूज तार से

( c ) उच्च घारा प्रवाह से

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-( b )

Leave a Reply