Class 10 Science MCQs Chapter – 14
41. जल – विद्युत संयंत्र में गिरते जल की स्थितिज ऊर्जा को परिवर्तित की जाती है
( a ) तापीय ऊर्जा में
( b ) प्रकाश कर्जा में
( c ) विद्युत ऊर्जा में
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( c )
42. हमारे देश में कुल कर्जा की मांगों का कितना भाग जल विद्युत संयंत्र से पूरी होती है ?
( a ) चौथाई भाग
( b ) आधा भाग
( c ) तीन चौथाई भाग
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( a )
43. उत्तम ऊर्जा का स्रोत इनमें से कौन नहीं है ?
( a ) सरलता से सुलभ है
( b ) सस्ता हो
( c ) प्रज्वलन ताप उच्च हो
( d ) काफी धुआँ युक्त हो
Ans-( d )
44. जीवाश्मी ईंधन का कैसा स्रोत है ?
( a ) अनवीकरणीय स्रोत
( b ) नवीकरणीय स्रोत
( c ) दोनों प्रकार के स्रोत
( d ) सभी कथन सत्य है
Ans-( a )
45. निम्नलिखित में से कौन – सी ऊर्जा स्रोत अंतत : सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं है ?
( a ) भूतापीय ऊर्जा
( b ) पवन ऊर्जा
( c ) नाभिकीय ऊर्जा
( d ) जैव मात्रा
Ans-( a )
46. भूतापीय ऊर्जा पर आधारित विद्युत संयंत्र निम्न में से किन स्थानों पर कार्य कर रहे हैं ?
( a ) भारत और चीन में
( b ) रूस और इंग्लैंड में
( c ) अरब और बर्जिस्तान में
( d ) न्यूजीलैंड तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में
Ans-( d )
47. पृथ्वी के किसी क्षेत्र में प्रतिदिन प्राप्त होनेवाली सौर ऊर्जा का औसतन कितना परिमाण प्राप्त है ?
( a ) 5-8 kwh / m2
( b ) 4 से 7 kwh / m2
( c ) 10 से 15 kwh / m2
( d ) 15 से 20 kwh / m2
Ans-( c )
48. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार के ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ?
( a ) रासायनिक ऊर्जा
( b ) विद्युत ऊर्जा
( c ) पेशीय ऊर्जा
( d ) सौर ऊर्जा
Ans-( c )
49. किसी नाभिकीय विखंडन में कुल ऊर्जा का परिमाण होता है ?
( a ) 1 MeV
( b ) 10 eV
( c ) 200 MeV
( d ) 10 keV
Ans-( c )
50. महासागरों में ऊर्जा उपलब्धता के रूप में है
( a ) सागरीय तापीय ऊर्जा
( b ) ज्वारीय ऊर्जा
( c ) तरंग ऊर्जा
( d ) उपरोक्त सभी
Ans-( d )
51. डेनमार्क का कहा जाता है
( a ) उद्योगों का देश
( b ) खनिज पदार्थों का देश
( c ) पवनों का देश
( d ) जल विद्युत का देश
Ans-( c )
52. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते ?
( a ) धूप वाले दिन
( b ) बादलों वाले दिन
( c ) वायु वाले दिन
( d ) गरम दिन
Ans-( b )
53. जैव गैस एक उत्तम ईंधन है और इसमें मिथेन है :
( a ) 65 %
( b ) 70 %
( c ) 75 %
( d ) 80 %
Ans-( c )
54. जैव गैस संयंत्र में शेष बची स्लरी को बाहर निकाले जाते हैं जिसका
( a ) ईंधन के रूप में
( b ) खाद के रूप में
( c ) N2 और P निकालने में
( d ) उपयोग बनाने में
Ans-( b )
55. सूर्य के निर्गत ऊर्जा का कितना प्रतिशत पृथ्वी को मिलता है ?
( a ) 0.00045792 %
( b ) 0.4572 %
( c ) 0.000000045792 %
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( c )
56 . सूर्य से प्राप्त विकिरणों में दृश्य प्रकाश के अतिरिक्त और किस किरणों से ऊर्जा मिलती है
( a ) पराबैगनी
( b) गामा
( c ) a और b दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( c )
57. सौर ऊर्जा का मान सभी प्रायोगिक प्रयोजनों के लिए स्थिर माना जाता है जिसे कहा जाता है
( a ) सौर उष्मांक
( b ) सौर स्थिरांक
( c ) उष्मा स्थिरांक
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( a )
58. सौर – ऊर्जा प्रकृति में निम्नांकित में से किसे प्रभावित करती है
( a ) पवनों
( b ) तूफानों
( c ) वर्षा तथा हिमपात
( d ) सभी
Ans-( d )
59. हमारा देश प्रति वर्ष कितना सौर ऊर्जा प्राप्त करता है ?
( a ) 5000 ट्रिलियन kw
( b ) 50,000 ट्रिलियन kw
( c ) 500 ट्रिलियम kw
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( a )
60. दृश्य प्रकाश का तरंग – दैर्ध्य होता है
( a ) 100 nm 200 nm तक
( b ) 200nm से 300nm तक
( c ) 400nm से 700nm तक
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( c )