Class 10 Science MCQs Chapter – 11
41. चूजे के दृष्टि – पटल में कौन – सी कोशिकाएँ नहीं होती है ?
( a ) संशलाका कोशिकाएँ
( b ) शंकु कोशिकाएँ
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( b )
42. सूर्य का श्वेत प्रकाश सात रंगों का मिश्रण है । प्रिज्म द्वारा इन रंगों के विभाजन को कहते हैं
( a ) अवक्षेपण
( b ) विक्षेपण
( c ) परिक्षेपण
( d ) इनमें कोई नहीं
उत्तर:-( a )
43. नेत्र गोलक का व्यास होता है , लगभग :
( a ) 2.3 cm
( b ) 2 cm
( c ) 3.5 cm
( d ) 3 cm
उत्तर:-( a )
44. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब आँख के जिस भाग पर बनता है , वह है :
( a ) कॉर्निया
( b ) रेटिना
( c ) पुतली
( d ) आइरिस
उत्तर:-( b )
45. प्रिज्म से सूर्य के प्रकाश के गुजरने पर पर्दे पर सात रंग देखे जाते हैं , क्योंकि :
( a ) प्रिज्म सात रंगों से निर्मित है
( b ) सूर्य के प्रकाश में कोई रंग नहीं है
( c ) सूर्य के श्वेत प्रकाश में सात रंग है ।
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( c )
46. कभी – कभी कुछ व्याक्तयों के क्रिस्टलीय लेंस दुधिया एवं धुंधला हो जाता है । इस स्थिति को क्या कहा जाता है ?
( a ) मोतियाबिंद
( b ) अंधापन
( c ) आँख की बीमारी
( d ) दीर्घ – दृष्टि दोष
उत्तर:-( a )
47. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है :
( a ) पुतली द्वारा
( b ) दृष्टि – पटल द्वारा
( c ) पक्ष्माभि द्वारा
( d ) परितारिका द्वारा
उत्तर:-( c )
48. प्रकीर्णत प्रकाश का वर्ण किस पर निर्भर करता है ?
( a ) प्रकीर्णन करनेवाले कणों के स्वभाव पर
( b ) प्रकीर्णन करनेवाले कणों के रासायनिक गुण पर
( c ) प्रकीर्णन करनेवाले कणों के भौतिक गुण पर
( d ) प्रकीर्णन करनेवाले कणों के साइज पर
उत्तर:-( d )
49. किसी प्रिज्म से अपवर्तित प्रकाश – किरणें ।
( a ) प्रिज्म के आधार के समांतर होती है
( b ) पार्श्व पृष्ठों के समांतर होती है
( c ) अभिलम्ब से दूर चली जाती है
( d ) अभिलम्ब से 90 ° पर झुक जाती है ।
उत्तर:-( a )
50. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोला दिखता है :
( a ) गोलाकार
( b ) अण्डाकार
( c ) चिपटा
( d ) घनाकार
उत्तर:-( c )
51. किसी प्रिय में आपतित किरण की दिशा और निर्गत किरण की दिशा के बीच के कोण को कहते हैं
( a ) निर्गत कोण
( b ) अपवर्तन कोण
( c ) विचलन कोण
( d ) आपतन कोण
उत्तर:-( c )
52. आँख में प्रवेश करनेवाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है
( a ) परितारिका
( b ) पक्ष्माभि पेशियाँ
( c ) पुतली
( d ) लेंस
उत्तर:-( a )
53. घने जंगल से होकर सूर्य का प्रकाश – पुंज गुजरता है , तो वायुमंडलं प्रकाश को प्रकीर्णित करता है । इस प्रभाव को क्या कहते हैं ?
( a ) प्रकाश का विसरण
( b ) प्रकाश का विक्षेपण
( c ) टिंडला प्रभाव
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( c )
54. स्पेक्ट्रम के किस रंग का झुकाव सबसे अधिक होता है ?
( a ) लाल
( b ) नीला
( c ) बैंगनी
( d ) हरा
उत्तर:-( c )
55. द्वितीयक इन्द्रधनुष में पानी के बूंद के अन्दर कितने आन्तरिक परावर्तन होती है
( a ) एक
( b ) दो
( c ) तीन
( d ) चार
उत्तर:-( b )
56. निकट दृष्टि दोषवाले व्यक्ति के चश्मे में लगा होता है ।
( a ) उत्तल लेंस
( b ) अवतल लेंस
( c बेलनाकार लेंस
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( b )
57. जरा – दूरदर्शिता क्यों होता है ? क्योंकि :
( a ) नेत्र की समंजन क्षमता घट जाती है
( b ) पक्ष्माभि पेशियाँ धीरे – धीरे जाती है
( c ) नेत्र लेंस का लचीलापन बढ़ने लगता है
( d ) सभी कथन सत्य है
उत्तर:-( a )
58. किसी प्रिज्म के दो पाट्य पृष्ठों के बीच के कोपा को कहते हैं :
( a ) विचलन कोण
( b ) प्रिज्म कोण
( c ) अपवर्तन कोण
( d ) निर्गत कोण
उत्तर:-( b )
59. दीर्घ – दृष्टि दोष होने का क्या कारण है ?
( a ) नेत्र गोलक का बड़ा हो जाना
( b ) अभिनेत्र लेंस के वक्रता का घटना
( c ) अभिनेत्र लेस के फोकस दूरी का अत्यधिक हो जाना
( d ) अभिनेत्र लेंस के फोकस – दूरी का होना
उत्तर:-( d )
60. जब पानी के बूंदों के भीतर एक ही पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है तो ऐसे इन्द्रधनुष को कहा जाता है :
( a ) प्राथमिक
( b ) द्वितीयक
( c ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )