Class 10 Science MCQs Chapter – 11
61. कांच का अपवर्तनांक किस वर्ण के लिए अधिकतम है ?
( a ) लाल
( b ) पीला
( c ) बैगनी
( d ) आसमानी
उत्तर:-( c )
62. कांच का अपवर्तनांक किस वर्ण के लिए न्यूनतम होता है :
( a ) बैंगनी
( b ) लाल
( c ) पीला
( d ) हस
उत्तर:-( b )
63. एक प्रिज्म सूर्य के श्वेत प्रकाश को सात रंगों में विभक्त करता है अगर दूसरा प्रिज्म को उलट कर इन सात रंगों को गुजरने दिया जाए तो कैसा रंग प्राप्त होगा ?
( a ) पीला
( b ) लाल
( c ) श्वेत
( d ) बैंगनी
उत्तर:-( c )
64. श्वेत प्रकाश किसी वस्तु पर जब पड़ता है वस्तु लाल वर्ण में प्रकाश को परावर्तित करता है तो उस वस्तु का वर्ण होगा
( a ) बैगनी
( b ) लाल
( c ) पीला
( d ) आसमानी
उत्तर:-( b )
65. नीले वर्ण को प्रकाश से हरे वर्ण की वस्तु को प्रदीप्त करने पर यह वस्तु कैसा दिखेगा ?
( a ) हरा
( b ) काला
( c ) नीला
( d ) पीला
उत्तर:-( b )
66. पेड़ की पत्तियाँ हरे वर्ण की दीखती है क्योंकि यह परावर्तित करता
( a ) हरे वर्ण को
( b ) लाल वर्ण को
( c ) पीले वर्ण को
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )
67. लाल गुलाब को हरे प्रकाश में देखा जाए तो वह कैसा प्रतीत होगा ?
( a ) पीला
( b ) बैंगनी
( c ) काला
( d ) नीला
उत्तर:-( c )
68. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण कौन है ?
( a ) लाल
( b ) हरा
( c ) नीला
( d ) ( a ) , ( b ) . ( c ) तीनों
उत्तर:-( d )
79. नीला तथा हरा प्रकाश के मिलने पर किस वर्ण का प्रकाश प्राप्त होता है ?
( a ) हरा
( b ) स्थान
( c ) पीला
( d ) काला
उत्तर:-( b )
70 , लाल तथा नीले वर्ण के प्रकाश के मिलने पर किस वर्ण का प्रकाश प्राप्त होता है ?
( a ) मैजेंटा
( b ) लाल
( c ) नीला
( d ) पीला
उत्तर:-( a )
71. लाल तथा हरे वों के प्रकाश के मिलने पर किस वर्ण का प्रकाश प्राप्त होता है ?
( a ) लाल
( b ) हरा
( c ) पीला
( d ) काला
उत्तर:-( c )
72. जब प्रकाश अत्यन्त चमकीला होता है तो पुतली है
( a ) बड़ी बन जाती है
( b ) सामान्य रहती है
( c ) छोटी बन जाती है
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( c )
73. मंद प्रकाश में किसकी शिथिलता से पुतली पूर्णरूप से फैल जाती
( a ) कॉर्निया
( b ) परिततारिका
( c ) एरिस
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( b )
74. अभिनेत्र लेंस की वक्रता में परिवर्तन किसके द्वारा होती है ?
( a ) एरिस द्वारा
( b ) परिवारिका द्वारा
( c ) पक्ष्माभि पेशियों द्वारा
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( c )
75. पेशियों के शिथिल होने पर अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी होती है
( a ) 3.5 cm
( b ) 2.5 cm
( c ) 4.2 cm
( d ) 2.7 cm
उत्तर:-( b )
76 . जब नजदीक की वस्तुओं को देखते हैं तो पक्ष्यामि पेशियाँ सिकुड़ जाती हैं और नेत्र का आकार हो जाता है
( a ) लम्बा
( b ) पतला
( c ) गोला
( d ) कोई नहीं
उत्तर:-( c )
77. वस्तु को हटा लेने के बाद भी नेत्र पटल पर प्रतिविम्ब कितने सेकेण्ड तक रहता है ?
( a ) 1/10 सेकेण्ड तक
( b ) 1/20 सेकेण्ड तक
( c )1/16 सेकेण्ड तक
( d )1/5 सेकण्ड तक
उत्तर:-( c )
78. दृष्टि निबंध सिद्धान्त का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
( a ) चलचित्र प्रक्षेपण में
( b ) फोटोग्राफी कैमरे में
( c ) सूक्ष्मदर्शी में
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )
79. पराबैगनी प्रकाश में किसी वस्तु को देखना
( a ) कठिन है
( b ) आसान है
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )
80. स्वस्थ नेत्र के लिए 25 cm और अनंत के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
( a ) दृष्टि परिसर
( b ) अनंत विन्दु परिसर
( c ) निकट बिन्दु परिसर
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( b )