Class 10 Science MCQs Chapter – 11
101. विकासशील देशों में कितने करोड़ व्यक्ति दृष्टिहीन है ?
( A ) 4 करोड़
( B ) 5 करोड़
( C ) 3.5 करोड़
( D ) 10 करोड़
Ans :- ( C )
102. किसी प्रिज्म से होकर गुजरने वाली प्रकाश के लिए आपतन कोण ( i ) और अपवर्तन कोण ( r ) हो , तो निर्गत कोण का मान क्या होगा ?
( A ) <r के बराबर होगा
( B ) <r से छोटा होगा
( C ) <i + <r के बराबर होगा
( D ) <i के बराबर होगा
Ans :- ( D )
103. प्रिज्म से होकर सूर्य का श्वेत प्रकाश गुजरने पर श्वेत प्रकाश सात रंगों में विच्छेदित हो जाता है । इसमें लाल रंग के प्रकाश का विचलन
( A ) बैंगनी प्रकाश से कम है
( B ) हरे प्रकाश से कम है
( C ) आसमानी से कम है
( D ) सभी रंगों से कम है
Ans :- ( D )
104. किसी कोलायडी विलयन से प्रकाश पुंज गुजरने पर यह कैसा दिखता है ?
( A ) प्रकाश पुंज का मार्ग दिखाई देता है
( B ) प्रकाश पुंज का मार्ग नहीं दिखाई पड़ता है
( C ) प्रकाश पुंज का मार्ग धुंधला दिखाई पड़ता है
( D ) दिया गया कथन सत्य है
Ans :- ( A )
105. वायुमंडल के सबसे ऊपरी परत में अंधेरा मालूम पड़ता है क्योंकि
( A ) धूलकणों की कमी से सूर्य प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं हो पाता है
( B ) ऊपर का वायु काफी हल्का होता है
( C ) सूर्य की किरणें उस क्षेत्र तक नहीं पहुँच पाती हैं
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
106. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?
( A ) काला
( B ) नीला
( C ) लाल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
107. जब प्रकाश वायु के कणों पर पड़ता है तो कणों के आवंश कंपन करने लगता है और कंपन से प्रकाश उत्पन्न होता है और सभी दिशाओं में फैलने लगता है । इस घटना को क्या कहते हैं ?
( A ) प्रकीर्णन
( B ) विकिरण
( C ) प्रकाश का विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
108. दूध और शुद्ध पानी से लेजर , लेजरबीम ( किरणपुंज ) गुजरने पर
( A ) शुद्ध पानी में प्रकीर्णन होता है
( B ) दूध में प्रकीर्णन होता है क्योंकि इसमें कोलायडी कण है
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( B )
109. किस वर्ण ( रंग ) का तरंगदैर्घ्य सबसे बड़ा है ?
( A ) लाल
( B ) नीला
( C ) पीला
( D ) बैंगनी
Ans :- ( A )
110. प्रिज्म से श्वेत प्रकाश गुजरने पर सात रंगों में विभक्त होकर अलग – अलग दिखलाता है क्योंकि इनके अलग – अलग
( A ) तरंगदैर्घ्य हैं
( B ) एक ही तरंगदैर्घ्य है
( C ) इनकी ऊर्जा समान है
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ( A )
111. कोलॉइडी कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है
( A ) टिंडल प्रभाव
( B ) क्रिण्टल प्रभाव
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) कोई नहीं
Ans :- ( A )
112. अति सूक्ष्म कण किस तरह के प्रकाश को प्रकीर्ण करते हैं ?
( A ) लाल
( B ) पीला
( C ) नीला
( D ) बैंगनी
Ans :- ( C )
113. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन – सी परिघटना को प्रदर्शित करता है ?
( A ) प्रकाश का परावर्तन
( B ) प्रकाश का अपवर्तन
( C ) प्रकाश का विक्षेपण
( D ) प्रकाश का प्रकीर्णन
Ans :- ( D )
114. जब वायुमंडल से होकर सूर्य का प्रकाश गुजरता है तो आकाश का रंग नीला दिखता है क्योंकि-
( A ) वायु के सूक्ष्म कण बैंगनी रंग की अपेक्षा हरे रंग को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं
( B ) वायु के सूक्ष्म कण लाल रंग की अपेक्षा नीले रंग को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करता है
( C ) वायु के सूक्ष्म कण नारंगी रंग की अपेक्षा पीले रंग को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करता है
( D ) वायु के सूक्ष्म कण जामुनी रंग की अपेक्षा लाल रंग को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करता है
Ans :- ( B )
115. तरंगदैर्घ्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है ?
( A ) केंडेला के रूप में
( B ) जूल के रूप में
( C ) एम्पियर के रूप में
( D ) ऐंगस्ट्रम
Ans :- ( D )