21. ओपेक की स्थापना कब की गई ?
( A ) 1950 में
( B ) 1955 में
( C ) 1960 में
( D ) 1965 में
उत्तर:-( C )
22. वृहत् उत्पादन व्यवस्था किस देश में लागू की गई ?
( A ) अमेरिका में
( B ) रूस में
( C ) चीन में
( D ) जापान में
उत्तर:-( A )
23. सार्क का मुख्यालय कहाँ है ?
( A ) काठमांडू में
( B ) ढाका में
( C ) नई दिल्ली में
( D ) इस्लामाबाद में
उत्तर:-( A )
24. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष का मुख्यालय कहाँ है ?
( A ) मनीला में
( B ) वाशिंगटन में
( C ) न्यूयार्क में
( D ) हेग में
उत्तर:-( B )
25. बर्लिन सम्मेलन में यूरोपीय राष्ट्रों द्वारा अफ्रीका का बँटवारा कब हुआ था ?
( A ) 1982-83 में
( B ) 1984-85 में
( C ) 1985-86 में
( D ) 1986-87 मे
उत्तर:-( B )
26. यूरोप में कौन – सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?
( A ) सार्क
( B ) जी -8
( C ) आसियान
( D ) यूरोपीय इकोनॉमिक कम्युनिटी
उत्तर:-( D )
27. एशियाई विकास बैंक की स्थापना कब की गई
( A ) सितम्बर 1960
( B ) दिसम्बर 1966
( C ) नवम्बर 1966
( D ) अगस्त 1966
उत्तर:-( C )
28. ई कॉमर्स ऑफ नेशन ‘ के लेखक कौन हैं ?
( A ) कीन्स
(B ) अमतेय सेन
( C) एडम स्मिथ
( D)कडलिफ
उत्तर:-( D )
29. जी -77 की स्थापना कब हुई ?
( A ) 1960 में
( B ) 1962 में
( C ) 1964 में
( D) 1999 मे
उत्तर:-( C )
30. रेशम मार्ग कहाँ से आरंभ होता था |
( A ) भारत
( B ) चीन
( C ) इराक़ से
( D ) अफगानिस्तान
उत्तर:-( B )
31. ‘ आलू अकाल ‘ किस देश में पड़ा था ।
( A ) इंग्लैंड
( B ) आयरलैंड में
( C ) स्पेन में
( D ) अमेरिका में
उत्तर:-( B )
32. कॉर्न ला किस देश में पारित किया गया ?
( A ) प्रांस में
( B ) जर्मनी में
( C ) रूप में
( D ) ब्रिटेन में
उत्तर:-( D )
33. भारत में केनाल कॉलोनी ‘ किस प्रांत में बनाई गई ।
( A ) पंजाब में
( B ) उत्तर प्रदेश में
( C ) मध्य प्रदेश में
( D ) राजस्थान में
उत्तर:-( A )
34. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन – सी थी
( A ) वाणिज्यिक क्रान्ति
( B ) औद्योगिक क्रान्ति
( C ) साम्यवादी क्रान्ति
( D ) भौगोलिक खोज
उत्तर:-( B )
35 . ‘ गिरमिटिया मजदूर ‘ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे ?
( A ) पूर्वी क्षेत्र
( B ) पश्चिमी क्षेत्र
( C ) उत्तरी क्षेत्र
( D ) दक्षिणी क्षेत्र
उत्तर:-( B )
36 . बेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ ?
( A ) 1945 ई ०
( B ) 1947 ई ०
( C ) 1944 ई ०
( D ) 1952 ई ०
उत्तर:-( C )
37. भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई
( A ) 1990 के दशक में
( B ) 1970 के दशक में
( C ) 1960 के दशक में
( D ) 1980 के दशक में
उत्तर:-( A )
38 . प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था ?
( A ) सूती मार्ग
( B ) रेशम मार्ग
( C ) उत्तरापथ
( D ) दक्षिणापथ
उत्तर:-( B )
39 . आर्थिक संकट ( मंदी ) के कारण यूरोप में कौन – सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ ?
( A ) साम्यवादी शासन – प्रणाली
( B ) लोकतांत्रिक शासन – प्रणाली
( C ) फासीवादी नाजीवादी शासन
( D ) पूंजीवादी शासन – प्रणाली
उत्तर:-( C )
40. गिरमिटिया मजदूर को निम्नलिखित में किसके उत्पादन में लगाया जाता था ?
( A ) नकदी फसल
( B ) खाद्यान्न फसल
( C ) चाय
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( A )