You are currently viewing Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –6
Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –6

Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –6

1. शेख कुतुबुद्दीन अख्तियार काकी का सम्बन्ध किस सूफी सम्प्रदाय से है ?

( a ) चिश्ती

( b ) सुहरावर्दी

( c ) कादिरी

( d ) नक्सवरी

Ans . ( a )

 

2. निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहाँ है ?

( a ) दिल्ली

( b ) आगरा

( C ) अजमेर

( d ) फतेहपुर सीकरी

Ans . ( a )

 

3. काशी में किस प्रसिद्ध सन्त का जन्म हुआ ?

( a ) मीरा

( b ) कबीर

( c ) गुरुनानक

( d ) बल्लभाचार्य

Ans . ( d )

 

4. औरंगजेब का सम्बन्ध किस सूफी सिलसिले से था ?

( a ) चिश्ती

( b ) सुहरावर्दी

( c ) कादिरी

( d ) नक्शबन्द

Ans . ( d )

 

5. ‘ सुल्तान उल हिन्द्र ‘ किसे कहा गया ?

( a ) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

( 6 ) शेख सलीम चिश्ती

( c ) निजामुद्दीन औलिया

( d ) फरीदउद्दीन गंज – ए – शकर

Ans . ( a )

 

6. बंगाल के प्रसिद्ध सन्त कौन थे ?

( a ) चैतन्य महाप्रभु

( b ) गुरुनानक

( c ) कबीर

( d ) बाबा फरीद

Ans . ( a )

 

7. किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले  हिन्दी का प्रयोग किया ?

( a ) दादू

( b ) कबीर

( c ) रामानन्द

( d ) तुलसीदास

Ans . ( c )

 

8. ढाई दिन की झोपड़ी का निर्माण किसने करवाया था ?

( a ) निकोली कांटी

( b ) अब्दुर्रज्जाक

( c ) ऐबक

( d ) बलबन

Ans . ( c )

 

9. कुतुबमीनार का निर्माण किसने शुरू किया ?

( a ) इल्तुतमिश

( b ) जलालुद्दीन खिलजी

( c ) कुतुबुद्दीन ऐबक

( d ) रजिया

Ans . ( c )

 

10. फतेहपुर सीकरी को राजधानी किसने बनाया ?

( a ) अकबर

( b ) जहाँगीर

( c ) शाहजहाँ

( d ) बाबर

Ans . ( a )

 

11. अकबर ने किस सन् में दीन – ए – इलाही धर्म चलाया ?

( a ) 1562

( b ) 1564

( c ) 1579

( d ) 1581

Ans . ( d )

 

12. भारत में मुगलवंश का संस्थापक कौन था ?

( a ) बाबर

( b ) हुमायूँ

( c ) अकबर

( d ) जहाँगीर

Ans . ( a )

 

13. तलबंडी ( ननकाना साहिब ) किसका जन्म स्थान है ?

( a ) कबीर

( b ) नानक

( c ) रैदास

( d ) मीरा

Ans . ( b )

 

14. इस्लाम का जिस शताब्दी से उदय हुआ , वह थी

( a ) सातवीं

(  b ) तेरहवीं

( c ) प्रथम

( d ) दसवीं

Ans . ( a )

 

15. ‘ बीजक ‘ में किसके उपदेश संग्रहित हैं ?

( a ) कबीर

( b ) गुरुनानक

( c ) चैतन्य

( d ) रामानन्द

Ans . ( a )

 

16. निजामुद्दीन औलिया किस सुफी सिलसिले से संबंधित है ?

( a ) चिश्ती

( b ) सुहारवादी

( c ) कादिरी

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

17. कबीर शिष्य थे

( a ) रामानुज के

( b ) नानक के

( c ) रामानन्द के

( d ) शंकराचार्य के

Ans . ( c )

 

18. कराइकल अम्मइयार नामक महिला किसकी भक्त थीं ?

( a ) शिव

( b ) विष्णु

( c ) राम

( d ) कृष्ण

Ans . ( a )

 

19. विष्णु को अपना पति कौन मानती थीं ?

( a ) मीरा

( b ) अंडाल

( c ) कराइकल

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( b )

 

20. शाहजहाँ की किस पुत्री ने ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती साहब की अजमेर स्थित दरगाह का वर्णन किया है ?

( a ) जहाँआरा

( b ) रोशनआरा

( c ) गौहरआरों

( d ) इनमें से सभी ने

Ans . ( a )

Leave a Reply