Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –7
21. आयंगर व्यवस्था संबंधित थी
( a ) मुगल साम्राज्य से
( b ) विजयनगर सम्राज्य से
( c ) बहमनी सम्राज्य से
( d ) दिल्ली सल्तनत से
Ans . ( b )
22. किन शासक के दरबार में अष्टदिग्गज रहते थे ?
( a ) देवराय -1 के
( b ) कृष्णदेवराय के
( c ) अच्युत राय के
( d ) सदाशिव राय के
Ans . ( b )
23. विजयनगर शासकों के जो उड़ीसा के समकालीन राजवंश के शासक थे , उनका नाम था
( a ) राजपति
( b ) गजपति
( c ) अश्वपति
( d ) राष्ट्रपति
Ans . ( b )
24. होयसलों के.राज्य का विकास हुआ था
( a ) केरल में
( b ) महाराष्ट्र में
( c ) कर्नाटक में
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
25. विजयनगर के शासकों ने अपने – आपको क्या कहा ?
( a ) राव
( b ) राज
( c ) सामन्त
( d ) राय
Ans . ( d )
26. विजयनगर पर शासन करने वाला प्रथम राजवंश था
( a ) सुलुव वंश
( b ) कण्व वंश
( c ) संगम वंश
( d ) अरविंदु राजवंश
Ans . ( c )
27. विजयनगर साम्राज्य की अन्तिम राजधानी जो तिरुपति के समीप थी , का नाम क्या था ?
( a ) चन्द्रगिरि
( b ) पेनुकोण्डा
( c ) त्रिवेन्द्रम
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
28. यवन शब्द जिस भाषा का है , वह है
( a ) हिन्दी
( b ) हिन्दवी
( c ) संस्कृत
( d ) अपभ्रंश
Ans . ( c )
29. मान्यतानुसार अमर शब्द का आविर्भाव संस्कृत के जिस शब्द से हुआ , वह है
( a ) मगर
( b ) समर
( c ) कमर
( d ) रकम
Ans . ( b )
30. विजयनगर साम्राज्य में कितने राजवंशों ने शासन किया था ?
( a ) दो
( b ) चार
( c ) तीन
( d ) पाँच
Ans . ( b )
31. किस विदेशी यात्री ने अपने यात्रा वृत्तान्त ‘ तीन समुद्रों पार की यात्रा ‘ लिखकर भारत – रूस मैत्री का आधार तैयार किया
( a ) निकोलो कोण्टी
( b ) अफनासी निकितन
( c ) जी.एस. लिविदेव
( d ) डेमिंगौस पेइज
Ans . ( b )
32. रूस में भारत विद्या का जनक किसे कहा जाता है ?
( a ) निकोली कोण्टी
( b ) अफनासी निकितन
( c ) जी.एस. लिविदेव
( d ) डेमिंगौस पेइस
Ans . ( c )
33. ” राजा मझोले कद का है । मोटा होने की अपेक्षा पतला है । उसके चेहरे पर चेचक का दाग है । वह अत्यन्त न्यायप्रिय है । कृष्णदेव राय के सम्बन्ध में यह कथन किसका है ?
( a ) निकोली कोण्टी
( b ) फर्नाओ नूनीज
( c ) अब्दुर्रज्जाक
( d ) डेमिंगौस पेइज
Ans . ( d )
34. महानवमी के डिब्बे को किस विदेशी यात्री ने ‘ विजय का भवन ‘ की संज्ञा दी ?
( a ) डेमिंगौस पेइज
( b ) फर्नाओ नूनीज
( c ) अब्दुर्रज्जाक
( d ) निकोली कोण्टी
Ans . ( a )
35. अपना यात्रा वृतान्त ‘ मतलऽसादेन ‘ नाम से किस विदेशी यात्री ने लिखा
( a ) डेमिंगौस पेइस
( b ) अब्दुर्रज्जाक
( c ) निकोलो कोण्टी
( d ) फर्नाओ नूनीज
Ans . ( b )
36. कौन – सा विदेशी यात्री घोड़ों का व्यापारी था ?
( a ) अफनासी निकितन
( b ) फर्नाओ नूनीज
( c ) निकोलो कोण्टी
( d ) ( a ) एवं ( b )
Ans . ( d )
37. सीवेल ने अपनी पुस्तक ‘ ए फारगोटन एम्पायर ‘ में किन विदेशी यात्रियों के यात्रा वृतान्तों का उपयोग किया है ?
( a ) डेमिंगौस पेइज एवं फर्नाओ नूनीज
( b ) निकोली कोण्टी एवं अच्दुर्रज्जाक
( c ) अफनासी निकितन एवं लिविदेव
( d ) अब्दुर्रज्जाक एवं एडुअर्डी बारबोसा
Ans . ( a )