Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –9
21. मुगलकालीन चित्रकला किसके काल में चरमोत्कर्ष पर पहुँची ?
( a ) हुमायूँ
( b ) अकबर
( c ) जहाँगीर
( d ) शाहजहाँ
Ans . ( c )
22. रज्मनामा के नाम से किस ग्रंथ का फारसी अनुवाद किया गया ?
( a ) रामायण
( b ) महाभारत
( c ) गीता
( d ) उपनिषद्
Ans . ( b )
23. गुलबदन बेगम ने किसके आग्रह पर हुमायूँनामा लिखा
( a ) अकबर
( b ) हुमायूँ
( c ) बाबर
( d ) अबुल फजल
Ans . ( a )
24. बादशाहनामा किसने लिखा ?
( a ) फौजी
( b ) अबुल फजल
( c ) अब्दुल हमीद लाहौरी
( d ) निजामुद्दीन अहमद
Ans . ( c )
25. यास्सा ( राजकीय नियम ) किसने लागू किये थे ?
( a ) तैमूर
( b ) चंगेज खाँ
( c ) बाबर
( d ) अकबर
Ans . ( b )
26. ‘ हुमायूँनामा ‘ का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया ?
( a ) हेनरी बेवरीज
( b ) जैरेट
( c ) ब्लाकमैन
( d ) ग्राण्ड डफ
Ans . ( a )
27. लाड़ली बेगम किसकी पुत्री थी ?
( a ) नूरजहाँ
( b ) मुमताज
( c ) अस्मा बेगम
( d ) जहाँआरा
Ans . ( a )
28. फतेहपुर सिकरी को राजधानी किसने बनाया ?
( a ) अकबर
( b ) जहाँगीर
( c ) शाहजहाँ
( d ) बाबर
Ans . ( a )
29. दरबार में अभिवादन का तरीका निम्न में कौन – सा था ?
( a ) कोर्निश
( b ) सजदा
( c ) पायवोस
( d ) ये सभी
Ans . ( d )
30. अकबर ने किस सन् में दीन – ए – इलाही धर्म चलाया ?
( a ) 1562
( b ) 1564
( c ) 1579
( d ) 1581
Ans . ( d )
31. दारा एवं शाहजहाँ के पास आगरा में रहती थी
( a ) जहाँआरा
( b ) रोशनआरा
( c ) गौहरआरा
( d ) ये सभी
Ans . ( a )
32. दिल्ली में चाँदनी चौक का निर्माण किसने कराया ?
( a ) जहाँआरा
( b ) रोशनआरा
( c ) गौहरआरा
( d ) किसी ने नहीं
Ans . ( a )
33. बाबर चंगेज खाँ का कौन – सा वंशज था ?
( a ) पाँचवाँ
( b ) सातवाँ
( c ) बारहवाँ
( d ) चौदहवाँ
Ans . ( d )
34. औरंगजेब ने अपने जीवन का अंतिम भाग बिताया
( a ) पश्चिमी भारत में
( b ) उत्तरी भारत में
( c ) पूर्वी भारत में
( d ) दक्षिणी भारत में
Ans . ( d )
35. स्थापत्यकला का सबसे अधिक विकास किसके समय में हुआ ?
( a ) अकबर
( b ) जहाँगीर
( c ) शाहजहाँ
( d ) औरंगजेब
Ans . ( c )
36. भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था
( a ) बाबर
( b ) अकबर
( c ) शेरशाह सूरी
( d ) बलबन
Ans . ( a )
37.निम्नलिखित में अकबर किस पर अधिकार नहीं कर सका ?
( a ) मेवाड़
( b ) मारवाड़
( c ) चित्तौड़
( d ) जोधपुर
Ans . ( a )
38. निम्नलिखित में कौन मुगल बादशाह ‘ आलमगीर ‘ के नाम से जाना जाता था ?
( a ) जहाँगीर
( b ) शाहजहाँ
( c ) औरंगजेब
( d ) बहादुर शाह
Ans . ( c )
39. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ था ?
( a ) 1500 ई . में
( b ) 15261 में
( e ) 1556 में
( d ) 1761 में
Ans . ( b )
40. बाबर की आत्मकथा का क्या नाम है ?
( a ) अकवरनामा
( b ) तुजुक – ए – बाबरी
( e ) किताब – उल – हिन्द
( d ) रेहला
Ans . ( b )