You are currently viewing Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –14
Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –14

Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –14

1. कैबिनेट मिशन योजना के अध्यक्ष कौन थे ?

( a ) पैशिक लॉरेन्स

( b ) लुई फिशर

( c ) लॉर्ड बेवेल

( d ) स्टेफोर्ड क्रिप्स

Ans . ( d )

 

2. ब्रिटिश सरकार की नीतियों से दुःखी होकर उपवास की घोषणा

( a ) जवाहरलाल नेहरू

( b ) महात्मा गाँधी

( c ) विनोबा भावे

( d ) ज्योतिबा फुले

Ans . ( b )

 

3. स्वतन्त्र भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे

( a ) लार्ड कर्जन

( b ) लार्ड माउण्टबेटन

( c ) सी . राजगोपालाचारी

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

4. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

( a ) एनी बेसेंट

( b ) अरुणा आसफ अली

( c ) सरोजिनी नायडू

( d ) विजयालक्ष्मी पण्डित

Ans . ( a )

5. काँग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?

( a ) 1858

( b ) 1851

( c ) 1885

( d ) 1890

Ans . ( c )

 

6. जय हिन्द का नारा किसने दिया ?

( a ) भगत सिंह

( b ) चन्द्रशेखर

( c ) जवाहरलाल नेहरू

( d ) सुभाषचन्द्र बोस

Ans . ( d )

 

7. द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष प्रारम्भ हुआ ?

( a ) 1937 ई ०

( b ) 1939 ई ०

( c ) 1942 ई ०

( d ) 1945 ई ०

Ans . ( b )

8. काँग्रेस और मुस्लिम लीग में लखनऊ समझौता कब हुआ ?

( a ) जनवरी , 1916 ई . में

( b ) दिसम्बर , 1916 ई . में

( c ) जनवरी , 1919 ई . में

( d ) सितम्बर , 1919 ई . में

Ans . ( b )

 

9. शुद्धि आन्दोलन जिस संस्था या संगठन ने चलाया , वह था

( a ) ब्रह्म समाज

( b ) आर्य समाज

( c ) यंग बंगाल आन्दोलन

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

10. हिन्दू महासभा की स्थापना किस वर्ष रई थी ?

( a ) 1907 ई . में

( b ) 1915 ई . में

( c ) 1939 ई . में

( d ) 1929 ई . में

Ans. ( b )

 

11. मुस्लिम लीग ने अपनी पाकिस्तान निर्माण – संबंधी माप का प्रस्ताव  जिस वर्ष सर्वप्रथम किया था , वह था

( a ) 1946 ई . में

( b ) 1940 ई . में

( c ) 1907 ई . में

( d ) 1919 ई . में

Ans . ( b )

 

12.टिया या सीमांत गाँधी किसे कहा जाता था ?

( a ) खान अब्दुल गफ्फार खान

( b ) सिकन्दर हयात खान

( c ) मोहम्मद अली जिन्ना

( d ) मोलाना आजाद

Ans . ( a )

 

13. लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाने का ऐलान

( घोषणा ) किया था

( a ) 16 अगस्त , 1946

( b ) 16 अगस्त , 1948

( c ) 11 अगस्त , 1945

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

14. पंजाबी मुसलमान युवक चौधरी रहमत ने अली पाक – स्तान ( या पाकिस्तान ) नाम को प्रस्तुत किया

( a ) 1933 , 45

( b ) 1931,32

( c ) 1945,46

( d ) 1906 , 07

Ans . ( a )

 

15. पाकिस्तान का गठन हुआ

( a ) 1-2 अगस्त , 1947

( b ) 14-17 अगस्त , 1947

( c ) 12-13 अगस्त , 1971

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( d )

 

16. बंगाल के विभाजन की घोषणा कब हुई ?

( a ) 1905

( b ) 1906

( c ) 1911

( d ) 1914

Ans . ( a )

 

17. ‘ पाकिस्तान ‘ शब्द किसने दिया ?

( a ) जिन्ना

( b ) लियाकत अली

( c ) चौधरी रहमत अली

( d ) इकबाल

Ans . ( c )

 

18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता की थी

( a ) दादाभाई नौरोजी

( b ) व्योमेश चन्द्र बनर्जी

( c ) फिरोजशाह मेहता

( d ) गोपाल कृष्ण गोखले

Ans . ( b )

 

19. मुस्लिम लीग द्वारा मुक्ति दिवस कब मनाया गया

( a ) 22 दिसम्बर , 1935 ई ,

( b ) 22 दिसम्बर , 1936 ई .

( c ) 22 दिसम्बर , 1938 ई .

( d ) 22 दिसम्बर , 1939 ई .

Ans . ( d )

 

20. क्लीमेंट एटली ने यह घोषणा कब की कि ब्रिटिश शासन जून 1948 ई . तक भारत छोड़ देगा

( a ) 20 जनवरी , 1947 ई .

( b ) 20 फरवरी , 1947 ई .

( c ) 20 मार्च , 1947 ई

.( d ) 20 अप्रैल , 1947 ई .

Ans . ( b )

 

Leave a Reply