Class 12 History MCQs Chapter –15
21. संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन किया गया
( a ) 29 अगस्त , 1947
( b ) 20 सितम्बर , 1947
( c ) 29 अक्टूबर , 1947
( d ) 29 नवम्बर , 1947
Ans . ( a )
22. 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये
( a ) 200
( b ) 225
( c ) 284
( d ) 300
Ans . ( c )
23. संविधान सभा के संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
( a ) राजेन्द्र प्रसाद
( b ) जवाहरलाल नेहरू
( c ) भीमराव अम्बेडकर
( d ) सरदार पटेल
Ans . ( a )
24. लाई माउण्टबेटन ने भारत के वायसराय के रूप में कब पद ग्रहण किया ?
( a ) 24 मार्च 1947
( b ) 3 जून , 1946
( c ) 15 अगस्त , 1947
( d ) 24 नवम्बर , 1949
Ans . ( a )
25. संविधान सभा में कुल कितने सत्र हुए थे ?
( a ) 11
( b ) 19
( c ) 21
( d ) 29
Ans . ( a )
26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?
( a ) एनी बेसेन्ट
( b ) विजयलक्ष्मी पंडित
( c ) सरोजनी नायडू
( d ) अरूणा आसफ अली
Ans . ( a )
27. संविधान सभा के कितने प्रतिशत सदस्य काँग्रेस के भी सदस्य थे ?
( a ) 82 प्रतिशत
( b ) 62 प्रतिशत
( c ) 22 प्रतिशत
( d ) 72 प्रतिशत
Ans . ( a )
28. निम्न में से कौन महिला भारतीय संविधान सभा की सदस्य थी ?
( a ) सरोजनी नायडू
( b ) हंसा मेहता
( c ) दुर्गाबाई देशमुख
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
29. कैबिनेट मिशन के सदस्य थे
( a ) पैथिक लारेन्स
( b ) ए.बी. अलेक्जेण्डर
( c ) सर स्टेफोडे क्रिप्स
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
30. 1895 ई . के स्वराज विधेयक किसके निर्देशन में तैयार किया गया ?
( a ) सुभाषचन्द्र बोस
( b ) अम्बेडकर
( c ) बाल गंगाधर तिलक
( d ) जवाहरलाल नेहरू
Ans . ( c )