Class 12 Geography MCQs Chapter –11
21. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या निम्नलिखित में से कौन – सी है ?
( a ) 102.8 करोड़
( b ) 318.7 करोड़
( c ) 328.2 करोड़
( d ) 2 करोड़
Ans. ( a )
22. 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राञ्च में नगरीय जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है ?
( a ) तमिलनाडु
( b ) महाराष्ट्र
( c ) केरल
( d ) गुजरात
Ans . ( b )
23. निम्नलिखित में से कौन – सा एक समूह भारत में विशालतम भाषाई है
( a ) चीनी – तिब्बती
( b ) भारतीय – आर्य
( c ) आस्ट्रिक
( d ) द्राविड़
Ans . ( b )
24. क्षेत्रफल और जनसंख्या के अनुपात को क्या कहते हैं ?
( a ) जनसंख्या सूचकांक
( b ) संकेन्द्रण
( c ) जनसंख्या वितरण
( d ) जनसंख्या घनत्व
Ans . ( d )
25. भारत में सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य है
( a ) हरियाणा
( b ) पंजाब
( c ) बिहार
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans. ( a )
26. भारत में सबसे पहली जनगणना कब की गई ?
( a ) 1772 में
( b ) 1872 में
( c ) 1901 में
( d ) 1921 में
Ans . ( b )
27. किस अवधि में जनसंख्या वृद्धि का हास हुआ ?
( a ) 1921 से 1951 तक
( b ) 1901 से 1911 तक
( c ) 1911 से 1921 तक
( d ) 1981 से 2001 तक
Ans . ( c )
28. 1991 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष श्रमिकों को संख्या कितनी है ?
( a ) 51.62 प्रतिशत
( b ) 50 प्रतिशत
( c ) 67 प्रतिशत
( d ) 14 प्रतिशत
Ans. ( a )
29. भारत में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है
( a ) 70 प्रतिशत
( b ) 72 प्रतिशत
( c ) 65 प्रतिशत
( d ) 90 प्रतिशत
Ans . ( b )
30 . किस दशक में नगरीय जनसंख्या अनुपात सबसे कम था ?
( a ) 1901-11
( b ) 1911-21
( c ) 1921-31
( d ) 1931-41
Ans . ( a )
31.2011 के अनुसार भारत में महिला साक्षरता प्रतिशत है
( a ) 72.44
( b ) 75.45
( c ) 82.44
( d ) 65.46
Ans . ( d )
32. जो व्यक्ति वर्ष में 183 दिन लाभकारी कार्य करता है उसे क्या कहते हैं ?
( a ) मुख्य कामगार
( b ) सीमान्त कामगार
( c ) श्रमजीववी
( d ) उत्पादक
Ans . ( a )
33. भारत के जनसंख्या – परिमिड का आधार कैसा है ?
( a ) चौड़ा आधार
( b ) सँकरा आधार
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
34. प्रजनक आयु वर्ग की सीमा क्या है ?
( a ) 15 से 59 वर्ष
( b ) 15 से 49 वर्ष
( c ) 40 से 49 वर्ष
( d ) 50 से 59 वर्ष
Ans . ( b )