You are currently viewing Class 12 Geography MCQs Chapter –11
Class 12 Geography MCQs Chapter –11

Class 12 Geography MCQs Chapter –11

 

 Class 12 Geography MCQs Chapter –11

21. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या निम्नलिखित में से कौन – सी है ?

( a ) 102.8 करोड़

( b ) 318.7 करोड़

( c ) 328.2 करोड़

( d ) 2 करोड़

Ans. ( a )

 

22. 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राञ्च में नगरीय जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है ?

( a ) तमिलनाडु

( b ) महाराष्ट्र

( c ) केरल

( d ) गुजरात

Ans . ( b )

 

23. निम्नलिखित में से कौन – सा एक समूह भारत में विशालतम भाषाई है

( a ) चीनी – तिब्बती

( b ) भारतीय – आर्य

( c ) आस्ट्रिक

( d ) द्राविड़

Ans . ( b )

 

24. क्षेत्रफल और जनसंख्या के अनुपात को क्या कहते हैं ?

( a ) जनसंख्या सूचकांक

( b ) संकेन्द्रण

( c ) जनसंख्या वितरण

( d ) जनसंख्या घनत्व

Ans . ( d )

 

25. भारत में सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य है

( a ) हरियाणा

( b ) पंजाब

( c ) बिहार

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans. ( a )

 

26. भारत में सबसे पहली जनगणना कब की गई ?

( a ) 1772 में

( b ) 1872 में

( c ) 1901 में

( d ) 1921 में

Ans . ( b )

 

27. किस अवधि में जनसंख्या वृद्धि का हास हुआ ?

( a ) 1921 से 1951 तक

( b ) 1901 से 1911 तक

( c ) 1911 से 1921 तक

( d ) 1981 से 2001 तक

Ans . ( c )

 

28. 1991 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष श्रमिकों को संख्या  कितनी है ?

( a ) 51.62 प्रतिशत

( b ) 50 प्रतिशत

( c ) 67 प्रतिशत

( d ) 14 प्रतिशत

Ans. ( a )

 

29. भारत में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है

( a ) 70 प्रतिशत

( b ) 72 प्रतिशत

( c ) 65 प्रतिशत

( d ) 90 प्रतिशत

Ans . ( b ) 

 

30 . किस दशक में नगरीय जनसंख्या अनुपात सबसे कम था ?

( a ) 1901-11

( b ) 1911-21

( c ) 1921-31

( d ) 1931-41

Ans . ( a )

 

31.2011 के अनुसार भारत में महिला साक्षरता प्रतिशत है

( a ) 72.44

( b ) 75.45

( c ) 82.44

( d ) 65.46

Ans . ( d )

 

32. जो व्यक्ति वर्ष में 183 दिन लाभकारी कार्य करता है उसे क्या कहते हैं ?

( a ) मुख्य कामगार

( b ) सीमान्त कामगार

( c ) श्रमजीववी

( d ) उत्पादक

Ans . ( a )

 

33. भारत के जनसंख्या – परिमिड का आधार कैसा है ?

( a ) चौड़ा आधार

( b ) सँकरा आधार

( c ) ( a ) और ( b ) दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

34. प्रजनक आयु वर्ग की सीमा क्या है ?

( a ) 15 से 59 वर्ष

( b ) 15 से 49 वर्ष

( c ) 40 से 49 वर्ष

( d ) 50 से 59 वर्ष

Ans . ( b )

Leave a Reply