You are currently viewing Class 12 Geography MCQs Chapter –13
Class 12 Geography MCQs Chapter –13

Class 12 Geography MCQs Chapter –13

1. लोगों के परिवर्धन की प्रक्रिया और जनकल्याण के स्तर को ऊँचा  उठाना क्या कहलाता है ?

( a ) मानव विकास

( b ) राजनीतिक विकास

( c ) सांस्कृतिक विकास

( d ) आर्थिक विकास

Ans . ( a )

 

2. 2001 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में भारत का मानव विकास  सूचकांक में स्थान है

( a ) 116 वाँ

( b ) 115 वाँ

( c ) 120 वाँ

( d ) 112 वाँ

Ans . ( b )

 

3. भारत के निम्नलिखित केन्द्रशासित प्रदेशों में किसकी साक्षरता दर उच्चतम है ?

( a ) दिल्ली

( b ) चंडीगढ़

( c ) दमन द्वीप

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( d )

 

4. मानव विकास का मापन किस प्रकार किया जाता है ?

( a ) गणना द्वारा

( b ) मानव सूचकांक द्वारा

( c ) जनसंख्या की गणना द्वारा

( d ) शिक्षा स्तर द्वारा

Ans . ( b )

 

5. भारत में कुल प्रजनन दर वर्ष 2013 में क्या थी ?

( a ) 1.5

( b ) 1.0

( c ) 3.0

( d ) 2.3

Ans . ( d )

 

6. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में किस एक की कोटि उच्चतम है ?

( a ) केरल

( b ) तमिलनाडु

( c ) पंजाब

( d ) हरियाणा

Ans . ( a )

 

7. मानव विकास सूचकांक ( 2014 ) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखित में से कौन – सी कोटि थी ?

( a ) 126

( b ) 130

( c ) 128

( d ) 129

Ans . ( b )

 

8. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में स्त्री साक्षरता निम्नतम है ?

( a ) जम्मू – कश्मीर

( b ) अरुणाचल प्रदेश

( c ) झारखंड

( d ) बिहार

Ans . ( d )

 

9. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों में लिंग अनुपात निम्नतम है ?

( a ) गुजरात

( b ) हरियाणा

( c ) पंजाब

( d ) हिमाचल प्रदेश

Ans . ( c )

 

10 . भारत में निम्नलिखित केन्द्र – शासित प्रदेशों में से किस एक की साक्षरता दर उच्चतम है ?

( a ) लक्षद्वीप

( b ) चंडीगढ़

( c ) दमन और दीव

( d ) अंडमान एवं निकोबार द्वीप

Ans . ( a )

 

11. केरल का मानव विकास सूचकांक कितना है ?

( a ) 0.532

( b ) 0.533

( c ) 0.638

( d ) 0.523

Ans . ( c )

 

12. बिहार में साक्षरता दर कितनी है ?

( a ) 92.4 %

( b ) 47.53 %

( c ) 90.92 %

( d ) 46.53 %

Ans . ( b )

Leave a Reply