Class 12 Geography MCQs Chapter –15
21. जूट का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादक क्षेत्र है
( a ) कावेरी डेल्टा
( b ) गंगा डेल्टा
( c ) गोदावरी डेल्टा
( d ) कृष्णा डेल्टा
Ans . ( b )
22. किस फसल को ‘ उजला सोना ‘ कहा जाता है ?
( a ) जूट
( b ) कपास
( c ) गहूँ
( d ) गन्ना
Ans . ( b )
23. निम्नलिखित में से कौन – सा मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?
( a ) महाराष्ट्र
( b ) गुजरात
( c ) बिहार
( d ) राजस्थान
Ans . ( b )
24. उत्तर – पूर्वी भारत में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को कहते हैं
( a ) लादांग ।
( b ) मिल्पा
( c ) रोका
( d ) झूम
Ans . ( d )
25. नीलगिरी पहाड़ी कहाँ अवस्थित है ?
( a ) कर्नाटक
( b ) केरल
( c ) आन्ध्र प्रदेश
( d ) तमिलनाडु
Ans . ( d )
26. निम्नलिखित में से कौन सा रबी फसल नहीं है ?
( a ) गेहूँ
( b ) चावल
( c ) चना
( d ) जौ
Ans . ( b )
27. ‘ बीटल ‘ नामक कीड़ा किस फसल के बगान में लगता है ?
( a ) रबड़
( b ) कापास
( c ) गन्ना
( d ) कहवा
Ans . ( d )
28. भारत की निम्नलिखित मिट्टियों में से कपास की खेती के लिए कौन सर्वाधिक उपयुक्त है ?
( a ) रेगुर मिट्टी
( b ) लैटेराइट मिट्टी
( c ) जलोढ़ मिट्टी
( d ) लाला मिट्टी
Ans . ( a )
29. निम्न में से कौन सा सिंचित क्षेत्रों में भूमिग्नीकरण का पुरखा प्रकार है ?
( a ) अवनालिका अपरदन
( b ) वायु अपरदन
( c ) मृदा लवणता
( d ) भूमि पर सिल्ट का जमाव
Ans . ( c )
30. भारत का जावा किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
( a ) रूड़की
( b ) गोरखपुर
( c ) शाहजहाँपुर
( d ) बरेली
Ans . ( b )
31. कपास उत्पादन का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है ?
( a ) दक्कन क्षेत्र
( b ) उत्तरी क्षेत्र
( c ) उत्तर – पूर्व क्षेत्र
( d ) पूर्वी क्षेत्र
Ans . ( a )
32. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन – सी फसल नहीं बोई जाती ?
( a ) रागी
( b ) ज्वार
( c ) मूंगफली
( d ) गन्ना
Ans . ( b )
33. निम्नलिखित राज्यों में कौन कपास उत्पादक नहीं है ?
( a ) आन्ध्र प्रदेश
( b ) महाराष्ट्र
( c ) हरियाणा
( d ) छत्तीसगढ़
Ans . ( d )
34. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है ?
( a ) गेहूँ
( b ) कोको / चाय
( c ) मक्का
( d ) राई
Ans . ( b )
35. निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पादन नहीं है ?
( a ) चीनी
( b ) नमक
( c ) कॉफी
( d ) चाय
Ans . ( b )
36. झूमिंग कृषि की जाती है
( a ) उत्तर प्रदेश में
( b ) पंजाब में
( c ) बिहार में
( d ) असोम में
Ans . ( d )