You are currently viewing Class 12 Geography MCQs Chapter –15
Class 12 Geography MCQs Chapter –15

Class 12 Geography MCQs Chapter –15

 

Class 12 Geography MCQs Chapter –15

21. जूट का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादक क्षेत्र है

( a ) कावेरी डेल्टा

( b ) गंगा डेल्टा

( c ) गोदावरी डेल्टा

( d ) कृष्णा डेल्टा

Ans . ( b )

 

22. किस फसल को ‘ उजला सोना ‘ कहा जाता है ?

( a ) जूट

( b ) कपास

( c ) गहूँ

( d ) गन्ना

Ans . ( b )

 

23. निम्नलिखित में से कौन – सा मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?

( a ) महाराष्ट्र

( b ) गुजरात

( c ) बिहार

( d ) राजस्थान

Ans . ( b )

 

24. उत्तर – पूर्वी भारत में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को  कहते हैं

( a ) लादांग ।

( b ) मिल्पा

( c ) रोका

( d ) झूम

Ans . ( d )

 

25. नीलगिरी पहाड़ी कहाँ अवस्थित है ?

( a ) कर्नाटक

( b ) केरल

( c ) आन्ध्र प्रदेश

( d ) तमिलनाडु

Ans . ( d )

 

26. निम्नलिखित में से कौन सा रबी फसल नहीं है ?

( a ) गेहूँ

( b ) चावल

( c ) चना

( d ) जौ

Ans . ( b )

 

27. ‘ बीटल ‘ नामक कीड़ा किस फसल के बगान में लगता है ?

( a ) रबड़

( b ) कापास

( c ) गन्ना

( d ) कहवा

Ans . ( d )

 

28. भारत की निम्नलिखित मिट्टियों में से कपास की खेती के लिए कौन सर्वाधिक उपयुक्त है ?

( a ) रेगुर मिट्टी

( b ) लैटेराइट मिट्टी

( c ) जलोढ़ मिट्टी

( d ) लाला मिट्टी

Ans . ( a )

 

29. निम्न में से कौन सा सिंचित क्षेत्रों में भूमिग्नीकरण का पुरखा प्रकार है ?

( a ) अवनालिका अपरदन

( b ) वायु अपरदन

( c ) मृदा लवणता

( d ) भूमि पर सिल्ट का जमाव

Ans . ( c )

 

30. भारत का जावा किस क्षेत्र को कहा जाता है ?

( a ) रूड़की

( b ) गोरखपुर

( c ) शाहजहाँपुर

( d ) बरेली

Ans . ( b )

 

31. कपास उत्पादन का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है ?

( a ) दक्कन क्षेत्र

( b ) उत्तरी क्षेत्र

( c ) उत्तर – पूर्व क्षेत्र

( d ) पूर्वी क्षेत्र

Ans . ( a )

 

32. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन – सी फसल नहीं बोई जाती ?

( a ) रागी

( b ) ज्वार

( c ) मूंगफली

( d ) गन्ना

Ans . ( b )

 

33. निम्नलिखित राज्यों में कौन कपास उत्पादक नहीं है ?

( a ) आन्ध्र प्रदेश

( b ) महाराष्ट्र

( c ) हरियाणा

( d ) छत्तीसगढ़

Ans . ( d )

 

34. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है ?

( a ) गेहूँ

( b ) कोको / चाय

( c ) मक्का

( d ) राई

Ans . ( b )

 

35. निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पादन नहीं है ?

( a ) चीनी

( b ) नमक

( c ) कॉफी

( d ) चाय

Ans . ( b )

 

36. झूमिंग कृषि की जाती है

( a ) उत्तर प्रदेश में

( b ) पंजाब में

( c ) बिहार में

( d ) असोम में

Ans . ( d )

Leave a Reply