Class 12 Political Science MCQs Chapter – 10
21. भारतीय नागरिकता अधिनियम कब पारित किया गया ? |
( a ) 1950 में
( b ) 1952 में
( c ) 1955 में
( d ) 1958 में
Ans . ( c )
22. निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है ?
( a ) समानता का अधिकार
( b ) शोषण के विरुद्ध अधिकार
( c ) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
( d ) सम्पत्ति का अधिकार
Ans . ( d )
23. संविधान का कौन – सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है ?
( a ) अनुच्छेद 115
( b ) अनुच्छेद 183
( c ) अनुच्छेद 221
( d ) अनुच्छेद 249
Ans . ( d )
24. भारत की संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ
( a ) क्रिप्स मिशन
( b ) माउण्टबेट्न योजना
( c ) वेवेल योजना
( d ) कैबिनेट मिशन योजना
Ans . ( d )
25. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का सुझाव दिया
( a ) राज मन्नार समिति ने
( c ) अशोक मेहता समिति ने
( d ) चन्दा समिति ने
( b ) बलवन्त राय मेहता समिति ने
Ans . ( b )
26. किसी भी राज्य की विधानसभा की अधिकतम अनुज्ञेय सदस्य संख्या की सीमा है
( a ) 400 सदस्य
( b ) 425 सदस्य
( c ) 500 सदस्य
( d ) 545 सदस्य
Ans . ( c )
27. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है ?
( a ) अनुच्छेद 356
( b ) अनुच्छेद 75
( c ) अनुच्छेद 76
( d ) अनुच्छेद 61
Ans . ( d )
28. संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है –
( a ) अनुच्छेद 370 में
( b ) अनुच्छेद 368 में
( c ) अनुच्छेद 356 में
( d ) अनुच्छेद 352 में
Ans . ( b )
29. संघात्मक ढाँचे के लिए अपरिहार्य लक्षण है
( a ) संविधान की सर्वोच्चता
( b ) स्वतंत्र न्यायपालिका
( c ) शक्तियों का विभाजन
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
30. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का तत्व नहीं है ? |
( a ) भू – भाग
( b ) जनसंख्या
( c ) संप्रभुता
( d ) राजनीतिक दल
Ans . ( d )
31. भारत के राष्ट्रपति की स्थिति तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित में से किसके समान है ?
( a ) अमरीकी राष्ट्रपति
( b ) कनाडा के गवर्नर – जनरल
( c ) ब्रिटिश महारानी
( d ) पूर्व सोवियत संघ के राष्ट्रपति
Ans . ( c )
32. संविधान निर्मात्री सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन चुने गए ?
( a ) डॉ ० राजेन्द्र प्रसाद
( b ) मौलाना आजाद
( c ) बी ० एन ० राव
( d ) डॉ ० अम्बेडकर
Ans . ( d )
33. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या
( a ) 552 हो सकती है
( b ) 545 हो सकती है
( c ) 525 हो सकती है
( d ) 550 हो सकती है
Ans . ( b )
34. सांविधानिक विषय पर निर्णय देने के लिए कम – से – कम सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीशों की बेंच होनी चाहिए ?
( a ) 3
( b ) 1
( c ) 4
( d ) 5 या अधिक
Ans . ( d )
35. समवर्ती सूची में कितने विषय हैं ?
( a ) 97
( b ) 47
( c ) 61
( d ) 67
Ans . ( c )
36. ” भारत मुख्यतः एकात्मक राज्य है ‘ – इस विचार का प्रतिपादक है .
( a ) डी ० डी ० बसु
( b ) जी ० एन ० जोशी
( c ) मॉरिस जोन्स
( d ) के ० सी ० व्हीलर
Ans . ( d )
37. ‘ कानून का समान संरक्षण ‘ शब्दावली कहाँ से लिया गया है ? |
( a ) अमेरिका
( b ) ब्रिटेन
( c ) कनाडा
( d ) आस्ट्रेलिया
Ans . ( a )
38. लोक लेखा समिति में होते है
( a ) केवल लोकसभा के सदस्य
( b ) केवल राज्यसभा के सदस्य
( c ) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से
( d ) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से
Ans . ( c )
39. 73 वें संविधान संशोधन के अनुसार 11 वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने विषय सौंपे गए हैं ?
( a ) 97
( b ) 66
( c ) 47
( d ) 29
Ans . ( d )
40. बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तरों घर करने का सुझाव दिया गया ?
( a ) द्वि – स्तरीय
( b ) एक – स्तरीय
( c ) त्रि – स्तरीय
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )