Class 12 Political Science MCQs Chapter – 10
41. विधानपरिषद् का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या
( a ) 18 वर्ष
( b ) 25 वर्ष
( c ) 21 वर्ष
( d ) 30 वर्ष
Ans . ( d )
42. मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
( a ) राष्ट्रपति
( b ) प्रधानमंत्री
( c ) लोकसभा अध्यक्ष
( d ) विधि मंत्री
Ans . ( a )
43. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार है-
( a ) राज्यों के पास
( b ) केन्द्र एवं राज्यों के पास
( c ) केन्द्र के पास
( d ) किसी के पास नहीं
Ans . ( c )
44. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है ?
( a ) 7
( b ) 5
( c ) 6
( d ) 8
Ans . ( d )
45. भारत में वयस्क मताधिकार प्राप्त करने की न्यूनतम आयु क्या है ?
( a ) 18 वर्ष
( b ) 21 वर्ष
( c ) 25 वर्ष
( d ) 35 वर्ष
Ans . ( a )
46. निम्नलिखित में से कौन एक न्याय का प्रकार है ?
( a ) कानूनी न्याय
( b ) राजनीतिक न्याय
( c ) आर्थिक न्याय
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
47. प्रतिनिधि लोकतंत्र का आधार है
( a ) स्वतंत्र न्यायपालिका
( b ) सशक्त कार्यपालिका
( c ) लोक सभा
( d ) वयस्क मताधिकार
Ans . ( c )
48. भारत में ‘ विविधता में एकता ‘ की विशेषता किसने बतायी ?
( a ) महात्मा गाँधी
( b ) सुभाष चन्द्र बोस
( c ) राजेन्द्र प्रसाद
( d ) जवाहर लाल नेहरू
Ans . ( d )
49. भारत के प्रधानमंत्री
( a ) नियुक्त होते है
( b ) निर्वाचित होते हैं
( c ) मनोनीत होते हैं
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
50. किसी नगर निगम के मेयर का चुनाव कौन करता है ?
( a ) वार्ड काउन्सिलर
( b ) स्थायी समिति
( c ) जनता
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
51. संविधान निर्मात्री सभा में ” उद्देश्य प्रस्ताव ‘ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
( a ) जवाहरलाल नेहर
( b ) डॉ ० राजेन्द्र प्रसाद
( c ) भीमराव अम्बेदकर
( d ) सरदार बल्लभ भाई पटेल
Ans . ( a )
52. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
( a ) 25 वर्ष
( b ) 30 वर्ष
( c ) 21 वर्ष
( d ) 35 वर्ष
Ans . ( b )
53. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई ?
( a ) अमेरिका
( b ) स्विट्जरलैण्ड
( c ) आस्ट्रेलिया
( d ) सोवियत संघ
Ans . ( c )
54. भारत के संविधान में पहला संविधान संशोधन किस वर्ष हुआ ?
( a ) 1951
( b ) 1952
( c ) 1953
( d ) 1954
Ans . ( a )
55. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई ?
( a ) 1985
( b ) 1885
( C ) 1886
( d ) 1906
Ans . ( b )
56. शिमला समझौता किस वर्ष हस्ताक्षारित हुआ ?
( a ) 1970
( b ) 1971
( c ) 1972
( d ) 1973
Ans . ( c )
57. राज्यसभा का उप – सभापति निर्वाचित होता है
( a ) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
( b ) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
( c ) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
( d ) संसद के सभी सदस्यों द्वारा
Ans . ( b )
58 . राज्य सभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या है
( a ) 12
( b ) 13
( c ) 21
( d ) 11
Ans . ( a )
59 . भारत में पहला नगर निगम स्थापित किया गया था ?
( a ) पटना
( b ) मुंबई
( c ) मद्रास
( d ) कोलकाता
Ans . ( c )
60 . केन्द्र – राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चनें क्या रही हैं ?
( a ) राज्यपाल की भूमिका
( b ) अनुच्छेद 356
( c ) राज्यों की केन्द्र पर निर्भरता
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )